क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ढाई साल सीएम पद लेने पर अड़ी शिवसेना, कांग्रेस बोली- हमारे पास लेकर आओ ऑफर

Google Oneindia News

Recommended Video

Maharastra elction: सरकार पर सस्पेंस, Shiv sena ने ढाई साल के लिए मांगा सीएम पद

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान लगातार जारी है। शिवसेना ने साफ कहा है कि साझे में सरकार चलानी है तो ढाई साल के लिए सीएम पद भाजपा और ढाई साल उनके पास रहेगा। इसके लिए उन्होंने भाजपा से लिखित आश्वासन मांगा हैं। इस पर कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि शिवसेना अगर कोई ऑफर लेकर आती है तो उस पर विचार करेंगे।

कांग्रेस ने कहा- हमारे पास आए शिवसेना, एनसीपी ने कही विपक्ष में रहने की बात

कांग्रेस ने कहा- हमारे पास आए शिवसेना, एनसीपी ने कही विपक्ष में रहने की बात

कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष विजय नामदेवराव वाडेत्तीवार ने कहा कि हमें विपक्ष की भूमिका मिली है और हम उस भूमिका को निभाएंगे। शिवेसेना ने जो 50-50 फॉर्मूला दिया है उस पर गेंद भाजपा के पाले में है। अगर शिवसेना किसी विकल्प पर चर्चा चाहती है तो उसे हमारे पास आना चाहिए, उन्होंने अभी तक हमसे संपर्क नहीं किया है। वो हमारे पास कोई ऑफर लेकर आते हैं तो हम पार्टी आलाकमान से बात करेंगे। एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि हम एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। हम सरकार बनाने में कोई भूमिका नहीं चाहते हैं, जनादेश भाजपा-शिवसेना को मिला है।

शिवसेना ने लगाई ये शर्त

शिवसेना ने लगाई ये शर्त

शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने कहा है कि बीजेपी जब तक लिखित में नही देगी तब तक शिवसेना सरकार में शामिल नहीं होगी। 50 - 50 फार्मूला के तहत ढाई-ढाई साल दोनों पार्टियों से मुख्यमंत्री होना चाहिए। शिवसेना के विधायक इस बार आदित्य ठाकरे को सीएम देखना चाहते हैं।

आदित्य ठाकरे के पक्ष में पोस्टर

आदित्य ठाकरे के पक्ष में पोस्टर

आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने की मांग को लेकर मुंबई में पोस्टर लगाए जाने का सिलसिला जारी है। शनिवार को भी मातोश्री के सामने इसके लिए पोस्टर लगे। आदित्य वर्ली सीट से विधायक चुनकर आए हैं। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी को 105 शिवसेना को 56 कांग्रेस को 44 और एनसीपी को 54 सीटों पर जीत मिली है। बहुमत के लिए यहां 145 सीटों की जरूरत है, ऐसे में साफ है कि कोई एक पार्टी अपने दम पर सरकार नहीं बना सकती है।

खट्ट्रर कल दोपहर 2:15 पर लेंगे सीएम पद की शपथ, दुष्यंत बनेंगे डिप्टी सीएमखट्ट्रर कल दोपहर 2:15 पर लेंगे सीएम पद की शपथ, दुष्यंत बनेंगे डिप्टी सीएम

Comments
English summary
Maharashtra Congress Vijay Wadettiwar If Shivsena proposal comes to us we discuss with high command
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X