क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीएम फडणवीस ने नहीं चुकाया पानी का बिल, BMC ने बंगले को घोषित किया डिफॉल्टर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बंगले 'वर्षा' को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि उनका 7,44,981 रु का पानी का बिल बकाया था। एक आरटीआई के जरिए ये जानकारी सामने आई है। मालाबार हिल इलाके में स्थित ये बंगला मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास है।

डिफॉल्टर्स की लिस्ट में 18 मंत्रियों के नाम भी शामिल

डिफॉल्टर्स की लिस्ट में 18 मंत्रियों के नाम भी शामिल

हैरानी की बात ये भी है कि मुख्यमंत्री के अलावा राज्य सरकार के ऐसे 18 मंत्री भी हैं जो डिफॉल्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं। महाराष्ट्र में मंत्रियों या नेताओं के आवास पर ही बीएमसी का करीब 8 करोड़ रुपये का बकाया है। आरटीआई के खुलासे के बाद वो नाम भी सामने आने लगे हैं, जिनपर ये राशि बकाया है।

ये भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह संसद में आज पेश करेंगे संशोधित जम्मू-कश्मीर आरक्षण बिल ये भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह संसद में आज पेश करेंगे संशोधित जम्मू-कश्मीर आरक्षण बिल

सीएम के बंगले को बीएमसी ने घोषित किया डिफॉल्टर

सीएम के बंगले को बीएमसी ने घोषित किया डिफॉल्टर

सुधीर मुनगंटीवार, पंकजा मुंडे और रामदास कदम सहित महाराष्ट्र के 18 अन्य मंत्रियों के नाम भी उन डिफॉल्टरों की सूची में हैं, जिन्होंने पानी के बिल का भुगतान नहीं किया था। बीते कई सालों से बीएमसी पर बीजेपी और शिवसेना का कब्जा रहा है। आरटीआई के मुताबिक, साल 2001 से ही पानी के बिल का भुगतान नहीं किया गया है। चौंकाने वाला ये मामला तब सामने आया है जब महाराष्ट्र पानी की कमी और सूखे की चपेट में है।

सूखे की चपेट में महाराष्ट्र

सूखे की चपेट में महाराष्ट्र

ऐसे में विपक्ष सरकार के खिलाफ हथियार के तौर पर इसे इस्तेमाल कर सकता है। बीएमसी ने कथित तौर पर अभी तक पानी के बकाए बिल के लिए मंत्रियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। बता दें कि महाराष्ट में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में ही चुनाव लड़ने जा रही है। देवेंद्र फडणवीस जल्द ही राज्य में एक रथ यात्रा निकालने वाले हैं और वे प्रत्येक विधानसभा में जनता के बीच पहुंचेंगे।

Comments
English summary
Maharashtra CM Devendra Fadnavis's bungalow in defaulter list of BMC as water bill is pending
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X