क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Final Results के बाद मध्य प्रदेश में कितने सफल रहे Exit Polls

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के फाइनल नतीजे सामने आ चुके हैं। 230 विधानसभा सीट वाली मध्य प्रदेश में इस बार कांग्रेस पार्टी ने शानदार वापसी की है। पिछले 15 साल से सत्ता में काबिज बीजेपी को पीछे छोड़ते हुए कांग्रेस इस बार सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। हालांकि चुनाव नतीजों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। जिसमें आखिरकार फाइनल नतीजों में कांग्रेस पार्टी ने 114 सीटें अपने नाम की, जबकि अब तक सत्ता संभाल रही बीजेपी को 109 सीटों पर संतोष करना पड़ा। फाइनल नतीजे सामने आने के बाद अब ये चर्चा शुरू हो गई है कि मध्य प्रदेश को लेकर इस बार के Exit Polls कितने सफल रहे। एक नजर Exit Polls और Final Results के आंकड़ों पर...

Final Results के बाद मध्य प्रदेश में कितने सफल रहे Exit Poll

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के Exit Polls और फाइनल नतीजों को देखें तो इसमें बड़ा अंतर देखने को नहीं मिला। ऐसा इसलिए क्योंकि 8 Exit Polls में से 5 ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ी पार्टी होने की बात कही थी, जबकि तीन में बीजेपी ज्यादा सीटों के साथ बड़ी पार्टी बनती दिख रही थी। नतीजों में भी कांग्रेस बड़ी बनकर उभरी। एग्जिट पोल में ज्यादातर में ये देखने को मिला था कि मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर हो सकती है ऐसा ही कुछ फाइनल नतीजों में भी दिखाई दिया।

Exit Polls पर गौर करें तो टाइम्स नाउ-CNX ने बीजेपी को 126 सीटें और कांग्रेस 89 और अन्य को 15 सीटें दी थीं, जबकि नतीजे इस एग्जिट पोल से बिल्कुल अलग हैं क्योंकि कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। इंडिया टुडे-Axis के सर्वे में बीजेपी को 102 से 120 और कांग्रेस 104 से 122 सीटें दी थीं, वहीं अन्य को 4-11 सीटें बताई गई थीं। इस सर्वे में कांटे की टक्कर देखने को मिली और फाइनल नतीजों में भी वो बात नजर आई और कांग्रेस बड़ी पार्टी बनकर उभरी। न्यूज X-NETA के एग्जिट पोल में बीजेपी 106 और कांग्रेस 112 और अन्य 12 सीटें बताया था जो काफी हद फाइनल आंकड़ों के आस-पास नजर आया।

रिपब्लिक-CVoter के एग्जिट पोल में 106 सीटें बीजेपी, 110-126 कांग्रेस और अन्य 6-12 से सीटें, जो नतीजों में कुछ हद तो नजर आया, कांग्रेस बड़ी पार्टी जरूर बनी लेकिन बहुमत से दो कदम पीछे रही। न्यूज नेशन ने बीजेपी को 108-112 और कांग्रेस को 105 से 109 सीटें दीं, लेकिन नतीजे अलग रहे, कांग्रेस की ज्यादा सीटें आई। एबीपी-CSDS ने बीजेपी को 94 और कांग्रेस 126 सीटें, अन्य 10 लेकिन नतीजों में बीजेपी कांग्रेस के बीच कांटें की टक्कर साफ देखने को मिली। रिपब्लिक-जन की बात के एग्जिट पोल में बीजेपी 110-126 और कांग्रेस 95-115 और अन्य 6-22 सीटें दीं, जिसमें अंतर साफ नजर आया। टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल में बीजेपी 103 और कांग्रेस 125, अन्य 2 सीटें थी, हालांकि नतीजों कांग्रेस बड़ी पार्टी बनी लेकिन सीटें कम ही रहीं। कुल मिलाकर देखें तो जिस तरह उम्मीद एग्जिट पोल में थी कुछ-कुछ वैसा ही असर नतीजों में दिखा।

<strong>इसे भी पढ़ें:- #Results2018: बंपर जीत के बाद अब राहुल गांधी के सामने आई ये कठिन चुनौती </strong>इसे भी पढ़ें:- #Results2018: बंपर जीत के बाद अब राहुल गांधी के सामने आई ये कठिन चुनौती

English summary
Madhya Pradesh Assembly Elections 2018: Final Results Vs Exit Polls
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X