क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

EVM के खिलाफ कांग्रेस-AAP और TDP हुए एक, SC जाने का किया ऐलान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक बार फिर से कांग्रेस ने 'EVM में गड़बड़ी' का मुद्दा उठाया है, रविवार को राजधानी में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी, कपिल सिब्बल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें सीधे तौर पर कहा है कि ईवीएम में वोट डालने के लिए बटन दबाया गया तो उसके साथ लगी वीवीपैट मशीन से निकली पर्ची सिर्फ 3 सेकंड के लिए ही नजर आई, यही नहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गई है, जिसके चलते गलत वीवीपैट से गलत नामों की पर्चियां निकल रही हैं इसलिए विपक्षी दलों ने अब सुप्रीम कोर्ट में यह मसला उठाने का फैसला किया है।

'एक्स' दबाओ तो 'वाई' को वोट चला जाता है

सिंधवी ने कहा कि उनसे लोगों ने कहा है कि उन्होंने जिस पार्टी को वोट दिया, वीवीपैट से निकली पर्ची पर उस पार्टी के बजाय किसी दूसरी पार्टी का नाम निकलकर आया, यानि की 'एक्स' दबाओ तो 'वाई' को वोट चला जाता है, अभिषेक मनु सिंघवी ने इस गंभीर मसले पर चिंता जताते हुए कहा कि हमने इस बारे में चुनाव आयोग से कहा है कि अगर हम वीवीपैट से निकली पर्चियां गिनते हैं तो इसमें 5 दिन से ज्यादा वक्त लग जाएगा, हमने चुनाव आयोग से कहा है कि अपनी टीम बढ़ाएं क्योंकि इसमें 5 दिन का वक्त नहीं लगना चाहिए।

जहां EVM गड़बड़ वहां पर वोट बीजेपी को: केजरीवाल

तो वहीं इस मसले पर दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मशीनों में गड़बड़ी नहीं है, उनसे छेड़छाड़ की गई है, इन मशीनों को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वोट सिर्फ बीजेपी को ही जाता है, केजरीवाल ने कहा कि आखिर यह सोचने वाली बात नहीं है कि जहां के ईवीएम के गड़बड़ होने की बात होती है, वहां पर वोट केवल बीजेपी को ही क्यों जाता है, मैं एक इंजीनियर हूं, मैं भी चीजों को समझता हूं, कुछ तो लोचा है, बीजेपी वाले खुद को मर्द भी बताते हैं और चोरी भी करते हैं।

कांग्रेस से मिली इज्जत, प्रेम और ताकत को पचा नहीं पाए अल्पेश ठाकोर: हार्दिक पटेल

BJP के मुताबिक काम कर रहा चुनाव आयोग: चंद्रबाबू नायडू

तो वहीं टीडीपी चीफ और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया कि तेलंगाना में तकनीक का गलत इस्तेमाल करते हुए 25 लाख मतदाताओं को वोटर लिस्ट से हटा दिया गया, आप ही बताइए कि वोटिंग संख्या और मतगणना में आए वोटरों की संख्या कैसे अलग हो सकती है, यही नहीं नायडू ने कहा कि BJP के मुताबिक काम कर रहा चुनाव आयोग इसलिए अब सुप्रीम कोर्ट जाना बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें: BJP की 20वीं लिस्ट जारी, केंद्रीय मंत्री के बेटे और IAS अधिकारी बृजेंद्र सिंह को दिया टिकट यह भी पढ़ें: BJP की 20वीं लिस्ट जारी, केंद्रीय मंत्री के बेटे और IAS अधिकारी बृजेंद्र सिंह को दिया टिकट

Comments
English summary
Raising the issue of 'unreliability' of the Electronic Voting Machines (EVMs) yet again, a united Opposition on Sunday threatened to approach the Supreme Court over the issue of malfunctioning and tampering of the machines.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X