क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अखिलेश ने यूपी की इस हाई प्रोफाइल सीट पर किया उम्मीदवार का ऐलान

समाजवादी पार्टी ने यूपी की एक और हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट पर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने यूपी की एक और लोकसभा सीट पर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। शनिवार को सपा ने इलाहाबाद की फूलपुर लोकसभा सीट से पंधारी यादव को टिकट दे दिया। फूलपुर सीट यूपी की हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है। इस सीट से वर्तमान में समाजवादी पार्टी के ही नागेंद्र पटेल सांसद हैं। यह सीट यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी। नागेंद्र पटेल 2018 में हुए उपचुनाव में इस सीट से जीतकर सांसद बने थे। पंधारी यादव की गिनती सपा के बड़े नेताओं में होती है। वर्तमान में वो समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव हैं और प्रयागराज में पार्टी के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

वीआईपी सीट मानी जाती है फूलपुर

वीआईपी सीट मानी जाती है फूलपुर

2014 के लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद की फूलपुर लोकसभा सीट से भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य जीते थे। उनसे पहले इस सीट पर बसपा का कब्जा था। केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के धर्मराज सिंह पटेल को 308308 वोटों के भारी अंतर से हराया था। इसके बाद यूपी के डिप्टी सीएम बनने के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने इस सीट से इस्तीफा दे दिया। 2018 में फूलपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ और भाजपा ने यहां से कौशलेंद्र सिंह पटेल को टिकट दिया। इस चुनाव में बसपा ने अपना प्रत्याशी ना उतारते हुए सपा के उम्मीदवार नागेंद्र पटेल को समर्थन दिया और समाजवादी पार्टी ने 59460 वोटों के अंतर से भाजपा को हराया।

ये भी पढ़ें- Video: मैनपुरी रैली में मुलायम के जिद पर मायावती को बदलनी पड़ी अपनी कुर्सीये भी पढ़ें- Video: मैनपुरी रैली में मुलायम के जिद पर मायावती को बदलनी पड़ी अपनी कुर्सी

कौन हैं पंधारी यादव

कौन हैं पंधारी यादव

इस बार सपा ने फूलपुर लोकसभा सीट से नागेंद्र पटेल का टिकट काटते हुए पंधारी यादव को टिकट दिया है। पंधारी यादव प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं और फिलहाल पार्टी में प्रदेश सचिव के पद पर हैं। सपा-बसपा और आरएलडी के बीच हुए गठबंधन में फूलपुर लोकसभा सीट सपा के खाते में आई है। भाजपा ने यहां से केसरी देवी पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा की तरफ से पटेल उम्मीदवार उतारे जाने के बाद सपा ने यादव प्रत्याशी को टिकट देकर बड़ा दांव चला है।

अतीक भी उतर सकते हैं मैदान में

अतीक भी उतर सकते हैं मैदान में

इस सीट से पूर्व में बाहुबली नेता अतीक अहमद भी सांसद रह चुके हैं। अतीक अहमद इन दिनों बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में इलाहाबाद की नैनी जेल में बंद हैं। सियासी गलियारों में चर्चा है कि फूलपुर सीट से अतीक अहमद एक बार फिर चुनाव लड़ सकते हैं। अतीक अहमद को हाल ही में नैनी जेल में शिफ्ट किया गया है और इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि वो एक बार फूलपुर के चुनावी मैदान में उतरेंगे। अतीक अहमद अगर फूलपुर के चुनावी मैदान में उतरते हैं यहां को चुनाव बेहद दिलचस्प हो जाएगा। हालांकि अतीक की मौजूदगी सपा-बसपा महागठबंधन के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है।

ये भी पढ़ें- फूलपुर सीट पर क्या फिर चलेगा सपा-बसपा का जादू, जानिए समीकरण

भाजपा सांसद सपा में शामिल

भाजपा सांसद सपा में शामिल

आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को ही यूपी की मछली शहर सीट से भाजपा के मौजूदा लोकसभा सांसद रामचरित्र निषाद ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। लखनऊ के पार्टी दफ्तर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रामचरित्र निषाद को सपा की सदस्यता दिलाई। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने इस बार राम चरित्र निषाद को टिकट नहीं दिया है। भाजपा ने उनकी जगह हाल ही भाजपा में शामिल हुए बीपी सरोज को उम्मीदवार बनाया है। ऐसा माना जा रहा है कि टिकट नहीं मिलने से राम चरित्र निषाद नाराज थे और इसीलिए उन्होंने भाजपा छोड़कर सपा का दामन थाम लिया। खबर यह भी है कि समाजवादी पार्टी रामचरित्र निषाद को मछली शहर से टिकट दे सकती है।

Comments
English summary
Lok Sabha Elections 2019: Akhilesh Yadav Gives Ticket To Pandhari Yadav From Phulpur Seat.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X