क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चौतरफा हमलों पर सिद्धू ने अल्लामा इकबाल की गजल से दिया जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद विपक्षी नेताओं के साथ-साथ अपनी पार्टी के नेताओं से भी आलोचना का सामना कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्विटर पर एक गजल साझा की है। पंजाब सरकार में मंत्री सिद्धू ने ट्विटर पर मशहूर शायर अल्लामा इकबाल की गजल 'सितारों के आगे जहां और भी हैं, अभी इश्क के इम्तिहां और भी हैं' शेयर की है। इस गजल को उनकी ओर से पंजाब के सीएम कैप्टर अमरिंदर सिंह को जवाब समझा जा रहा है, जिन्होंने हार के पीछे उनको एक वजह बताया है।

lok sabha election results 2019 navjot singh sidhu tweet ghazal

मौजूदा चुनाव में सिद्धू कांग्रेस के स्टार प्रचारक थे, वो अपने बयानों के लिए लगातार चर्चा में भी रहे। सिद्धू लगातार कांग्रेस की बड़ी जीत का दावा करते रहे। कांग्रेस की हार के बाद निशाने पर आए सिद्धू को उनके उस बयान के लिए भी सोशल मीडिया काफी ट्रोल किया गया। जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के अमेठी से हारने पर सराजनीति छोड देने की बात कही थी। वहीं सिद्धू अमरिंदर सिंह के भी निशाने पर हैं। उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू का मंत्रालय बदलने की बात भी कही है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि चुनाव से एक दिन पहले सिद्धू ने 2015 में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी की जांच पर सवाल उठाए थे, जिससे बठिंडा में पार्टी के प्रदर्शन पर असर पड़ा। सिंह ने कहा कि मैं सिद्धू का विभाग बदलना चाहता हूं क्योंकि वह अपने विभाग को कुशलतापूर्वक नहीं संभाल पा रहे हैं। पंजाब के शहरी इलाकों में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और सिद्धू शहरी विकास मंत्री हैं।

पहली बार संसद पहुंचेगे नवनिर्वाचित 276 सांसद, पूरी लिस्टपहली बार संसद पहुंचेगे नवनिर्वाचित 276 सांसद, पूरी लिस्ट

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच लंबे समय से रिश्ते सहज नहीं रहे हैं। सिद्धू को निशाना बनाने के बाद उनकी पत्नी नवजोत कौर ने भी कैप्‍टन अमरिंदर सिंह को जवाब देते हुए कहा है कि सिद्धू ने कुछ गलत नहीं कहा है। नवजोत ने कहा कि पता नहीं कुछ लोगों को मिर्जी क्‍यों लगी है। उन्होंने अगर ये कहा कि जो लोग बादल के साथ मिले हुए है और कांग्रेस में रहते हुए पार्टी का नुकसान कर रहे है, उन्हें ठोक देना चाहिए तो इसमें गलत क्या कह दिया।

<strong>'राहुल अमेठी में हारे तो संन्यास ले लूंगा', सिद्धू के इस बयान पर लोगों ने पूछा बड़ा सवाल</strong>'राहुल अमेठी में हारे तो संन्यास ले लूंगा', सिद्धू के इस बयान पर लोगों ने पूछा बड़ा सवाल

Comments
English summary
lok sabha election results 2019 navjot singh sidhu tweet ghazal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X