क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Live: मायानगरी मुंबई में दोपहर एक बजे तक सिर्फ 26.7 प्रतिशत मतदान

|
Google Oneindia News

Polling 6th phase
बैंगलोर। लोकसभा चुनावों के दंगल का आज छठा चरण है। आज 12 राज्यों की 117 सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं। सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है। आज मतदातागण 244 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद करेंगे। लोकसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है। (ताजा अपडेट के लिए पेज को रीफ्रेश करते रहिए).

5:35 pm: अमिताभ बच्‍चन ने अपने पूरे परिवार के साथ वोट डाला।

5:30pm: मध्‍य प्रदेश की 10 सीटों के लिए शाम पांच बजे तक 59% मतदान।

5:25 pm: राजस्‍थान में शाम चार बजे तक 48 प्रतिशत से ज्‍यादा मतदान। दौसा में 50%, अलवर में 52 प्रतिशत, भरतपुर में 45 प्रतिशत, करौली-धौलपुर में 43 प्रतिशत और टोंक सवाई माधोपुर में 49% मतदान दर्ज।

5:13 pm: बिहार में शाम 4 बजे तक मतदान की स्थिति-सुपौल में 54 %; अररिया में 49.5%; किशनगंज में 54%; कठियार में 54%; पूर्णिया में 52%; भागलपुर में 47%; बांका में 48% । दोपहर तीन बजे तक यहां पर 47% प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

4:55 pm: विदिशा के एसडीएम को चुनाव आयोग ने कांग्रेस की ओर से बूथ कैप्‍‍चरिंग की शिकायत के बाद हटाया।

4:28 pm: मथुरा में बीजेपी और आरएलडी समर्थकों के बीच झगड़ा, तीन लोग घायल।

4:15 pm: जम्‍मू कश्‍मीर में दोपहर 3:30 बजे तक 22.02 प्रतिशत वोटिंग दर्ज। महाराष्‍ट्र में दोपहर तीन बजे तक सिर्फ 35 प्रतिशत मतदान और पुडुचेरी में 67 प्रतिशत मतदान दर्ज।

4:00 pm: असम में तीन बजे तक 55 प्रतिशत मतदान, राजधानी गुवाहाटी में 54 प्रतिशत मतदान। दोपहर 3:30 बजे तक मध्‍य प्रदेश में 55 प्रतिशत मतदान, झारखंड में 56.45 प्रतिशत मतदान।

3:54 pm: बॉलीवुड एक्‍टर अर्जुन रामपाल ने डाला वोट।

3:50 pm: तमिलनाडु में दोपहर 3 बजे तक 61 प्रतिशत मतदान, मथुरा में 49 प्रतिशत मतदान, आगरा में 51.12% और फतेहपुर सीकरी में 50.07% मतदान।

3.34 pm: मुंबई में बहुत कम मतदान। कांग्रेस के नेता लक्ष्‍मण सिंह ने बीजेपी पर विदिशा में बूथ कैप्‍चरिंग का आरोप लगाया।

3:21 pm: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को भरोसा महाराष्‍ट्र में जीतेंगे 48 सीटें।

3:17 pm: राम जेठमलानी का नाम वोटर लिस्‍ट से गायब, वोट डालने में असमर्थ।

2:56 pm: मथुरा के सांसद जयंत चौधरी ने हेमामालिनी पर साधा निशाना। कहा चुनाव तीन घंटे की कोई फिल्‍म नहीं हैं।

2:50 pm: छत्‍तीसगढ़ में दोपहर एक बजे तक 35 प्रतिशत वोटिंग, मध्‍य प्रदेश में दो बजे तक 45 प्रतिशत वोटिंग। पुडुचेरी में एक बजे तक 54 प्रतिशत मतदान और पश्चिम बंगाल में 63 प्रतिशत मतदान दर्ज।

2:48 pm: पश्चिम बंगाल की जंगीपुर संसदीय संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस पर ग्राम पंचायत की सील वाले ऐसे कूपन बांटने का आरोप जिनमें कूपन रखने वाले लोगों को 10 किलो चावल मुफ्त देने का वादा। सीपीआई एम ने भी राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी पर पैसे देकर वोट खरीदने का आरोप लगाया।

2:40 pm: बिहार की सात संसदीय सीटों पर दोपहर दो बजे तक 42.35% मतदान। मुंबई में दोपहर एक बजे तक सिर्फ 26.7 प्रतिशत मतदान।

1:34 pm: असम में 64 ईवीएम बदली गईं और कोकराझार में हिंसा के तहत एक पुलिसवाले की मौत और दो लोग घायल।

1:15 pm: दोपहर एक बजे तक मध्‍य प्रदेश में 32 प्रतिशत मतदान, राजस्‍थान में 40 प्रतिशत और पुडुचेरी में 51 प्रतिशत और असम में 37 प्रतिशत मतदान।

12:35 pm: पुडुचेरी के मुख्‍यमंत्री रंगस्‍वामी अपनी यामाहा बाइक पर मतदान स्‍थल पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

12:26 pm: निर्वाचन अधिकारियों की जानकारी के मुताबिक मध्‍य प्रदेश में दोपहर तक 26 प्रतिशत मतदान जबकि मध्‍य प्रदेश के विदिशा में 25 प्रतिशत मतदान दर्ज।

12.14 pm: सुबह 11 बजे तक मतदान की स्थिति झारखंड में 27.8 प्रतिशत वोटिंग और अनंतनाग में 16.46 प्रतिशत दर्ज।

12.14 pm: सुबह 11 बजे तक मतदान की स्थिति झारखंड में 27.8 प्रतिशत वोटिंग और अनंतनाग में 16.46 प्रतिशत दर्ज।

11:48 am: राजस्‍थान में 28 प्रतिशत, तमिलनाडु में 35 प्रतिशत मतदान। चेन्‍नई नॉर्थ में 27.4%; चेन्‍नई दक्षिण में 26.3%; चेन्‍नई सेंट्रल में 25.4%, मुंबई में 17 प्रतिशत और उत्‍तर प्रदेश में 25 प्रतिशत मतदान दर्ज।

11:48 am: पश्चिम बंगाल में सुबह 11 बजे तक 40 प्रतिशत से ज्‍यादा वोटिंग।

11:20am: प्रीति जिंटा ने भी किया अपने मताधिकार का प्रयोग। वोटर्स से अपील जरूर डालें वोट।

11.18 am: तमिलनाडु में सुबह 10 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान। चेन्‍नई, करुर, सेलम और तिरुवान्‍नामालाई में मध्‍यम वोटिंग।

11.12 am: अलागिरी ने मदुरै में डाला अपना वोट।

11.10 am: असम में पहले दो घंटों के दौरान 17 प्रतिशत मतदान।

11:02 am: एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख का नाम वोटर लिस्‍ट से गायब।

10:57 am: बॉलीवुड एक्‍टर जॉन अब्राहम ने डाला वोट।

10:40 am: महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने डाला अपना वोट।

10.22 am: मॉडल मिलिंद सोमण और पहली बार अपना लोकसभा चुनाव लड़ रही राखी सावंत ने डाला अपना वोट।

10:18 am: असम में मतदान जारी।

10.15 am: बॉलीवुड हीमैन धर्मेंद्र ने भी डाला अपना वोट

10:15am: श्रेया घोषाल ने डाला वोट, कहा अगर देश के लिए करना है कुछ तो जरूर करें मतदान।

<div id="fb-root"></div> <script>(function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src = "//connect.facebook.net/en_US/all.js#xfbml=1"; fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));</script> <div class="fb-post" data-href="https://www.facebook.com/shreyaghoshal/photos/a.10152074044476484.1073741825.11541726483/10152363425821484/?type=1" data-width="466"><div class="fb-xfbml-parse-ignore"><a href="https://www.facebook.com/shreyaghoshal/photos/a.10152074044476484.1073741825.11541726483/10152363425821484/?type=1">Post</a> by <a href="https://www.facebook.com/shreyaghoshal">Shreya Ghoshal</a>.</div></div>

10.04 am:सुबह 10 बजे तक तमिलनाडु में 14.31 वोटिंग, बिहार में 15 प्रतिशत, मुंबई में नौ बजे तक आठ प्रतिशत वोटिंग। मध्‍य प्रदेश में 13 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में सुबह 10 बजे तक 20 प्रतिशत वोटिंग दर्ज।

10.01 am: मास्‍टर ब्‍लास्‍ट सचिन तेंदुलकर ने डाला वोट और लोगों से की घर से बाहर निकलकर वोट डालने की अपील।

9.53 am: वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम और बेटे कार्ति चिदंबरम ने शिवगंगा में डाला वोट। चिदंबरम ने मोदी लहर से किया साफ इंकार।

9.42 am: मथुरा में सुबह 9 बजे तक वोटर टर्नआउट 13 प्रतिशत और राजस्‍थान के सवाई माधोपुर में 14.2 प्रतिशत मतदान।

9.31 am: आप नेता मेधा पाटकर ने अपना वोट डाला।

9.30 am: कांग्रेस की सांसद प्रिया दत्‍त ने डाला अपना वोट और लोगों से भी की वोट डालने की अपील।

9.28 am: फिल्‍म निर्देशक फरहान अख्‍तर ने अपनी बहन जोया अख्‍तर के साथ डाला वोट।

9.25 am: मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से बीजेपी उम्‍मीदवार पूनम महाजन और उनके भाई राहुल महाजन ने डाला वोट।

9.23 am: साउथ मुंबई से कांग्रेस सांसद और उम्‍मीवार मिलिंद देवड़ा ने डाला वोट और कहा कि अपने चुनाव प्रचार से पूरी तरह संतुष्‍ट।

9.12 am: तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री जयललिता ने चेन्‍नई में डाला वोट और कहा चुनाव नतीजों के बाद कहेंगी कुछ।

9.11 am: समाजवादी पार्टी की डिपंल यादव ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग कहा किसी भी तरह के ध्रुवीकरण में नहीं कोई यकीन।

8.33 am: केंद्रिय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने अलवर में डाला वोट।

8.56 am: कनिमोझी ने चेन्‍नई में डाला वोट।

8.50 am: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने डाला अपना वोट। कहा उत्‍तर प्रदेश में नहीं है कोई मोदी लहर

8:43 am: आमिर खान ने बांद्रा के मतदान केंद्र पर डाला अपना वोट। कहा एक भारतीय होने के नाते वोट डालना मेरा कर्तव्‍य।

8.29 am: अनंतनाग में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी।

8.27 am: कमल हासन ने अलवरपेट में डाला वोट। कमल ने कहा कि भ्रष्‍टाचार और महंगाई जैसे मुद्दों का हल बहुत जरूरी।

8:13 am: तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने किया मतदान।
8: 12 am: महाराष्ट्र: बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस ने किया मतदान।

8:10 am: मशहूर फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन ने किया मतदान।
8:01 am: महाराष्ट्र: आम आदमी पार्टी के नेता मयंक गांधी ने किया मतदान।

8:00am: केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए गुरुवार सुबह मतदान शुरू हो गया। अधिकारियों ने बताया कि यहां 30 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है।

7: 30 am: राजस्थान के दौसा में 90 साल के बुजर्ग ने अपना वोट डाला।

आज पोलिंग बूथ पर नज़र आएंगे बॉलीवुड सितारे

7am: पोलिंग बूथ पर बुजर्गगण भी लाइन में लगे हैं वोट देने के लिए, उनके अंदर भी अपने मत को लेकर खासा उत्साह है।

वनइंडिया परिवार आप सभी से अपने मत का प्रयोग करने की अपील करता है।

24 अप्रैल को छठें चरण के लिए तैयार सभी उम्‍मीदवार

6:00 am: सभी मतदान केन्द्रों में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है। युवाओं में वोट को लेकर खासा जोश देखा जा रहा है।( लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर खबर को जानने के लिए क्लिक कीजिये: लोकसभा चुनाव 2012)

आज जिन सीटों के लिए वोटिंग हो रही है उनमें असम की 6, बिहार की 7, छत्तीसगढ़ की 7, जम्मू-कश्मीर की 1 और झारखंड की 4 सीटें, मध्य प्रदेश की 10 और मुबंई की 6 सीटों समेत महाराष्ट्र की 19 सीटें, पांडुचेरी की 1, राजस्थान की 5, तमिलनाडु की 39, यूपी की 12 और पश्चिम बंगाल की 6 सीटें शामिल हैं।

मोदी 24 को ही वाराणसी से नामांकन क्यों कर रहे हैं?

छठे चरण के प्रमुख प्रत्याशियों में कुशीनगर से बसपा के डा. संगम मिश्रा, देवरिया से कांग्रेस के सभा कुमार, लालगंज से कांग्रेस के बलिहारी, आजमगढ़ से कांग्रेस के अरविन्द, जौनपुर से सपा के पारस नाथ, भाजपा के कृष्ण प्रताप सिंह, मछलीशहर से भाजपा के डा. विजय सोनकर तथा गाजीपुर से कांग्रेस के मो. मकसूद खान शामिल हैं।

गुरुवार को ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन में कोई खराबी या समस्या आने पर उसे तत्काल ठीक कर चालू किया जा सके, इसके लिए हैदराबाद के 65 इंजीनियर्स अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात किए जाएंगे। इन्हीं इंजीनियर्स ने अभी मतदान से पहले मशीनों की जांच की है। निर्वाचन आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक इंडिया कॉपोर्रेशन लिमिटेड (ईआईसीएल) हैदराबाद के इंजीनियर्स की टीम यहां संसदीय क्षेत्र में तैनात की है। इसी टीम ने सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज में ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों की जांच कर मतदान के लिए रिटर्निग ऑफिसर को सौंपा है।

देश की आर्थिक राजधानी यानी कि मुंबई की सभी छह सीटों पर बहुकोणीय संघर्ष के कारण यहां के चुनाव परिणाम के बारे में कुछ भी कह पाना कठिन हो गया है। चुनाव में उतरी प्रमुख पार्टियों में कांग्रेस (पांच सीटें) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) (एक सीट) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिव सेना (तीन-तीन सीटें) हैं।

दक्षिण मुंबई में कांग्रेस के प्रत्याशी मिलिंद देवड़ा को सिर्फ शिव सेना के अरविंद सावंत की ही चुनौती नहीं है। सावंत को उन्होंने 2009 के चुनाव में परास्त किया था। इस बार उन्हें आप की प्रत्याशी मीरा सान्याल से भी दो-दो हाथ करने पड़ रहे हैं।

कांग्रेस की प्रत्याशी प्रिया दत्त का मुकाबला भाजपा की पूनम महाजन से है। प्रिया कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुनील दत्त की बेटी हैं तो पूनम भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की बेटी हैं। आप ने नानी पालकीवाला के भतीजे फिरोज पालकीवाला को खड़ा किया है।

Comments
English summary
The country is gearing up for the sixth phase of the general elections set to be held on Today. 117 constituencies spread across 12 states will go to polls.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X