क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय वायुसेना में पहला लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर 'प्रचंड' शामिल, राजनाथ सिंह और IAF प्रमुख ने लिया हिस्सा

भारतीय वायुसेना में पहला लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर 'प्रचंड' शामिल, राजनाथ सिंह और IAF प्रमुख ने लिया हिस्सा

Google Oneindia News

जोधपुर, 03 अक्टूबर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आईएएफ प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी की उपस्थिति में भारतीय वायु सेना में स्वदेशी रूप से विकसित पहला लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) शामिल हुआ है। लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर को सोमवार को जोधपुर एयर बेस पर औपचारिक रूप से भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आईएएफ इस दौरान प्रेरण समारोह में एक 'सर्व-धर्म' प्रार्थना में भी शामिल हुए। स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर दुश्मन की हवाई रक्षा को नष्ट करने में पूरी तरह से सक्षम है, इसमें काउंटर इंसर्जेंसी स्ट्राइक समेत कई नई तकनीक है।

,Light Combat Helicopter

Recommended Video

Indian Air Force में स्वदेशी LCH Helicopter शामिल, बेजोड़ हैं खूबियां | IAF | वनइंडिया हिंदी *News

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा की कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) ने मार्च 2022 में 15 स्वदेशी लाइट अटैक हेलीकॉप्टर (एलसीएच) खरीदने की मंजूरी दी थी। ये 15 स्वदेशी लाइट अटैक हेलीकॉप्टर 3387 करोड़ में खरीदे गए हैं। इनमें से 10 हेलीकॉप्टर वायुसेना में शामिल किए गए हैं और 5 भारतीय थल सेना में शामिल हुए हैं।

जानिए लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर के बारे में?

-लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर यानि एलसीएच के निर्माताओं के मुताबिक एलसीएच दुनिया का एकमात्र अटैक हेलीकॉप्टर है, जो भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा हथियारों और ईंधन के काफी भार के साथ 5,000 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है।

-इस स्वदेश निर्मित लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्ट का नाम 'प्रचंड' रखा गया है।

-एलसीएच को 5.8-टन वर्ग के दोहरे इंजन, समर्पित लड़ाकू हेलीकॉप्टर के रूप में डिजाइन किया गया है। इसमें कोपिलॉट वेपन सिस्टम्स ऑपरेटर (WSO) भी है। LCH में ALH की भी खई खूबियां हैं।

-लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर का वजन करीब 6 टन है, जिसकी वजह से यह काफी हल्का है। वहीं अमेरिका के अपाचे हेलीकॉप्टर का वजन 10 टन है।

-अपने हल्के वजन की वजह से एलसीएच हाई ऑल्टिट्यूड एरिया में भी अपनी मिसाइल दाग सकता है। वहीं हथियारों से लैस होकर टेकऑफ और लैंडिंग भी कर सकता है।

- लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर में 70 एमएम के 12-12 केट के दो पॉड लगे हुए हैं। एलसीएच की नोज यानि फ्रंट में एक 20 गन लगी हुई हैं। ये 110 डिग्री में किसी भी दिशा में घूम सकती है।

ये भी पढ़ें- कंगना ने PM मोदी के तोहफों की नीलामी में 'राम जन्मभूमि' पर लगाई बोली, राजनीति पर दिए तीखे बयानये भी पढ़ें- कंगना ने PM मोदी के तोहफों की नीलामी में 'राम जन्मभूमि' पर लगाई बोली, राजनीति पर दिए तीखे बयान

Comments
English summary
Light Combat Helicopters into Indian Air Force Rajnath Singh IAF need to know about LCH
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X