क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शादीशुदा लाइफ के कारण गई दुजाना की जान, 17 साल में बना था आतंकी

Google Oneindia News

श्रीनगर। आज सुबह भारतीय सेना को जम्मू-कश्मीर में एक बड़ी कामयाबी मिली है। घाटी में लश्कर-ए-तैयबा का चीफ अबु दुजाना मारा गया है। मालूम हो कि अबु दुजाना के सिर पर लाखों रुपये का इनाम था।

आर्मी ने ऐसे घेरकर खत्म किया अबु दुजाना को, यहां देखिए तस्वीरेंआर्मी ने ऐसे घेरकर खत्म किया अबु दुजाना को, यहां देखिए तस्वीरें

पिछले 5 बार से सुरक्षाबलों को चकमा देने वाला अबु दुजाना आज जवानों की नजर से बच नहीं पाया और उनकी गोलियों का शिकार हो गया। मीडिया सूत्रों के मुताबिक वह अपनी पत्नी से मिलने के लिए गांव आया था। दुजाना ने हाल ही में पुलवामा की रहने वाली लड़की से शादी की थी। इसके से बाद से अपनी पत्नी से मिलने के लिए वह वहां आता था।

मोबाइल के चलते मारा गया

मोबाइल के चलते मारा गया

इससे पहले खबर आई थी कि दुजाना के मारे जाने में उसके मोबाइल फोन का बड़ा रोल है। हाल में पुलिस ने उसको पकड़ने के लिए एक ऑपरेशन चलाया था।उस वक्त वो भागने में सफल रहा लेकिन गाड़ी में उसका मोबाइल फोन रह गया था। सुरक्षाबलों को उसके मोबाइल से उसके कॉन्टैक्ट और उनकी ट्रैकिंग से आतंकियों का मूवमेंट का पता चला और उसके बाद आज उसका खात्मा हो गया।

लश्कर का नया पोस्टर ब्वॉय

लश्कर का नया पोस्टर ब्वॉय

आपको बता दें कि दुजाना ने मात्र 17 साल की उम्र में कश्मीर में आतंकी अबू कासिम के साथ काम शुरू किया था। कासिम के 2015 में मारे जाने के बाद कश्मीर में लश्कर की जिम्मेदारी दुजाना को मिली थी। वह गिलगित-बाल्टिस्तान का रहने वाला था। वह लश्कर का नया पोस्टर ब्वॉय था और युवाओं में काफी मशहूर हो रहा था।

Recommended Video

Anantnag Terrorist loot Bank । वनइंडिया हिंदी

मौत की पुष्टि

जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी मुनीर खाने ने दुजाना की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने भारी फायरिंग की। आतंकी दुजाना और आरिफ मारा गया है। एक आम नागरिक की भी मौत हुई है।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए खतरा

15 कॉर्प्स के जीओसी जे संधू ने सेना और जम्मू और कश्मीर पुलिस की संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि अबु दुजाना लश्कर ए तैयबा का सबसे बड़ा कमांडर था। वो महिलाओं की सुरक्षा के लिए खतरा बन गया था। संधू ने कहा कि वो यहां ना सिर्फ कई हमलों में शामिल था बल्कि वो यहां अय्याशी कर रहा था। उसकी वजह से स्थानीय लोग परेशान थे।

स्थानीय लोगों की पत्थरबाजी

मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को स्थानीय लोगों की पत्थरबाजी का भी सामना करना पड़ा। सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन के दौरान सैंकड़ों की संख्या में पत्थरबाजी कर रहे लोगों पर हल्का बल प्रयोग किया। इस दौरान एक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

English summary
Top Lashkar-e-Toiba (LeT) commander Abu Dujana was killed on Tuesday in a gunfight with the government forces in Pulwama district of Jammu and Kashmir, police said.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X