क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Rampur BJP MP को लश्कर-ए-खालसा ने मर्डर की धमकी दी, RSS नेताओं और भारतीय सेना पर भी निशाना !

उत्तर प्रदेश से निर्वाचित Rampur BJP MP को पाकिस्तान के आतंकी संगठन- लश्कर-ए-खालसा से परिवार के साथ मर्डर की धमकी मिली है। RSS नेताओं और भारतीय सेना पर भी निशाना होने की बात सामने आई है।

Google Oneindia News

Rampur BJP MP

पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-खालसा (LeK) पर भाजपा नेताओं के साथ-साथ आरएसएस और भारतीय सेना के अधिकारियों को टारगेट करने के आरोप लग रहे हैं। ANI की रिपोर्ट में कहा गया है कि Rampur BJP MP को धमकी मिली है। पार्टी से इस्तीफा देने की धमकी व्हाट्सएप पर दी गई है। LeK की तरफ से मिली धमकी में रामपुर सीट से निर्वाचित भाजपा सांसद घनश्याम लोधी को लश्कर-ए-खालसा के संदीप सिंह खालिस्तानी ने गुरुवार, 05 जनवरी, 2023 को व्हाट्सएप नंबर पर जान से मारने की धमकी दी। सांसद को धमकी देते हुए कहा गया, अगर वे बीजेपी नहीं छोड़ते हैं तो परिवार को भी जान से मार डाला जाएगा। ऐसी ही धमकी आरएसएस और सेना के परिवारों को भी दी जा रही है। ओपइंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के कई बीजेपी नेताओं को इस तरह की धमकी दी जा चुकी है।

खबर में कहा गया है कि रामपुर से बीजेपी सांसद ने एसपी को पत्र लिखा है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा, उनके नंबर पर भेजे गए मैसेज में कहा गया है कि 'बीजेपी छोड़ दो, नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को मार दिया जाएगा।' इतना ही नहीं, मैसेज में बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेताओं के साथ-साथ भारतीय सेना को भी निशाना बनाने की बात कही गई है।

Rampur BJP MP

पुलिस कंप्लेन के बाद SP का बयान

धमकियां मिलने के बाद लोधी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर पुलिस सतर्क हो गई है और भेजने वाले की पहचान कर रही है। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक रामपुर के एसपी एके शुक्ला ने बताया कि भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी को व्हाट्सएप पर धमकी मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस बात की जांच के लिए टीमें गठित की गई हैं कि क्या सांसद को मिले मैसेज ही व्हाट्सएप पर अन्य लोगों को भी भेजे गए हैं।

Rampur BJP MP

ओप इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया, लोधी की कंप्लेन के अनुसार धमकी मोबाइल नंबर +91 7609875306 से आई थी। पांच व्हाट्सएप मैसेज के अलावा खालिस्तानी आतंकी की ओर से 5 बार कॉल भी की गई। इस खबर में बताया गया कि 5 जनवरी, 2023 को मुंबई में रहने वाले भाजपा युवा मोर्चा के नेता तजिंदर सिंह तिवाना को भी व्हाट्सएप पर इसी तरह की धमकी मिली। मैसेज भेजने वाले ने खुद को लश्कर-ए-खालसा का प्रवक्ता संदीप सिंह खालिस्तानी बताया और कहा कि अगर तजिंदर सिंह भाजपा के साथ बने रहते हैं तो तेजिंदर सिंह और उसके पूरे परिवार की हत्या कर दी जाएगी।

मर्डर की धमकी देकर मौत की नींद सुलाने की कसम खाने वाले आतंकवादी समूह लश्कर-ए-खालसा (LeK) की तरफ से 'हिंदुस्तान मुर्दाबाद' और 'खालिस्तान जिंदाबाद' कहने को भी कहा गया। LeK प्रवक्ता होने का दावा करने वाले संदीप सिंह ने कहा, पूरे देश में भाजपा और आरएसएस के नेताओं के साथ भारतीय सेना को भी निशाना बनाया जाएगा। धमकी के बाद तजिंदर सिंह तिवाना ने भी पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। मुंबई पुलिस ने भी प्राथमिकी दर्ज की और जांच शुरू कर दी है।

Recommended Video

Devkinandan Maharaj को किसने दी फोन पर धमकी, Saudi Arab से आया फोन | वनइंडिया हिंदी | *News

रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों के अलावा भी कई लोगों को धमकी मिली है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीजेपी समर्थक वीर सिंह सैनी को जान से मारने की धमकी दी गई। सैनी भाजपा के किसान मोर्चा से जुड़े हैं। धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद उन्होंने थाने में मामला दर्ज कराया। शिकायत के आधार पर, पुलिस ने अन्य आपराधिक अपराधों सहित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 506 बी (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है।

धमकी भरे संदेशों के स्क्रीनशॉट के हवाले से दावा किया गया है कि एक ही संदेश अलग-अलग बीजेपी नेताओं को भेजे गए हैं। पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र, यूपी, पंजाब, हरियाणा आदि कई बीजेपी नेताओं को पार्टी छोड़ने की धमकी दी गई है। पंजाब बीजेपी से जुड़े कई नेताओं को पंजाबी भाषा धमकी वाले संदेश भेज गए। इनमें कहा गया, "सुना है कि मुख्यमंत्री के घर में बम मिला है। सैन्य ठिकाने के पास एक और बम रखा है।" धमकियों के बाद पंजाब में सैन्य अड्डे पर सुरक्षा बढ़ाई गई है।

खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया संगठन- आईएसआई ने नए आतंकी समूह-Lashkar-e-Khalsa का गठन किया है। पिछले साल इंटेलिजेंस ब्यूरो ने खुलासा किया था। आईबी की रिपोर्ट में कहा गया है कि लश्कर-ए-खालसा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है। युवाओं की भर्ती पर भी जोर दिया जा रहा है। लश्कर-ए-खालसा भारत में अशांति पैदा करना चाहता है। आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए नई फेसबुक आईडी के जरिए लोगों को जोड़ने की कोशिश हो रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पाकिस्तान के खुफिया अधिकारी अमर खालिस्तानी 'आजाद खालिस्तान' नाम के कई फेसबुक पेज चला रहे हैं। आतंकी संगठन लश्कर-ए-खालसा के दहशतगर्दों को अफगान आतंकी ट्रेनिंग दे रहे हैं।

अफगानिस्तान कनेक्शन

ओप इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया, लश्कर-ए-खालसा जम्मू-कश्मीर में भी आतंकी वारदात के मंसूबे बना रहा है। बड़ी संख्या में अफगान नागरिकों की भर्ती की गई है। अफगान आतंकवादी जो प्रशिक्षण ले रहे हैं, उनके पास रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) सहित सभी आधुनिक हथियारों का उपयोग करने का अनुभव है। पंजाब और हरियाणा के स्थानीय बदमाशों को आतंकी संगठन से जुड़ने का प्रलोभन दिया जा रहा है। नशे के जरिए कमाई का झांसा भी दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- पादरी का भड़काऊ बयान, अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट का जिक्र कर कहा- 2023 में BJP शासन में नरसंहार की आशंकाये भी पढ़ें- पादरी का भड़काऊ बयान, अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट का जिक्र कर कहा- 2023 में BJP शासन में नरसंहार की आशंका

Comments
English summary
Lashkar-e-Khalsa threatening Rampur BJP MP RSS leaders Indian Army officials
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X