क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लालू यादव ने जज को सुनाई आपबीती, कहा- जेल में शादी के लिए प्रपोज करते हैं किन्नर

Google Oneindia News

Recommended Video

Lalu Yadav साथ Jail में बंद है Transgender, करना चाहता है Lalu से शादी | वनइंडिया हिन्दी

नई दिल्ली। चारा घोटाले मामले में दोषी ठहराए लालू प्रसाद यादव गुरुवार को जब सीबीआई की विशेष अदालत पहुंचे तो उन्होंने जेल से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताईं जिसे सुन जज समेत कोर्ट में मौजूद सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। लालू यादव ने जज शिवपाल सिंह से बताया कि जेल में किन्नर भी बंद है जो उन्हें शादी के लिए प्रपोज करती हैं। लालू की यह परेशानी सुनकर कोर्ट रुम में हंसी के ठहाके लगने लगे।

लालू यादव की आपबीती

लालू यादव की आपबीती

लालू प्रसाद यादव ने स्पेशल जज शिवपाल सिंह से अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया, 'जज साहब, जेल में कई किन्नर भी बंद हैं। मैं जब उनका हाल चाल लेने के लिए उनके पास जाता हूं तो वे लोग मुझे शादी के लिए प्रपोज कर देते हैं।' इससे पहले लालू यादव जब कोर्ट पहुंचे तो जज शिवपाल सिंह ने कहा कि आपके कई शुभचिंतकों ने मेरे पास फोन करके सिफारिश की है। जज ने कहा कि आप बेफिक्र रहें। मैं कानून के हिसाब से ही फैसला लूंगा।

लालू ने कहा ठंड लगती है, जज ने कहा- तबला बजाइए

लालू ने कहा ठंड लगती है, जज ने कहा- तबला बजाइए

लालू यादव ने जज शिवपाल सिंह ये भी शिकायत किया कि उन्हें जेल में ठंड लगती है। लालू की इस शिकायत जज ने चुटकी लेते हुए कहा कि आप जेल में तबला बजाया करिए इससे ठंड नहीं लगेगी। बता दें कि जज शिवपाल ने शुक्रवार को ऐलान किया कि चारा घोटाले में दोषी ठहराए गए लालू यादव और उनके साथ 5 अन्य आरोपियों को शनिवार दोपहर 2 बजे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सजा सुनाएगी।

लालू को इस मामले में मिलने वाली है सजा

लालू को इस मामले में मिलने वाली है सजा

यह मामला 1994 से 1996 के बीच देवघर जिला कोषागार का है जहां से फर्जी तरीके से कोष निकाला गया था। 21 साल पुराने इस मामले में सीबीआई ने शुरु में 34 लोगों को आरोपी बनाया था। इसमें 11 की मौत ट्रायल के दौरान हो गई। दो आरोपी सरकारी गवाह बन गए और निर्णय के पूर्व ही अपना दोष स्वीकार कर लिया। सीबीआई ने इस मामले में देवघर कोषागार से फर्जी बिल बना कर राशि की निकासी करने का आरोप लगाया था। लालू पर आरोप था कि उन्हे इस मामले की पूरी जानकारी थी बावजूद इसके उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।

ये भी पढ़ें- BSNL का बंपर ऑफर, सिर्फ 187 रुपये में महीने भर अनिलमिटेड डाटा, फ्री कॉलिंगये भी पढ़ें- BSNL का बंपर ऑफर, सिर्फ 187 रुपये में महीने भर अनिलमिटेड डाटा, फ्री कॉलिंग

Comments
English summary
lalu yadav tells cbi special judge, he was propsed by transgenders to marry in prison
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X