क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लालू यादव को आख़िर कौन सी बीमारी है

लालू किन बीमारियों से जूझ रहे हैं, इस बारे में रांची के रिम्स अस्पताल के प्रभारी निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने बताया- वे अनियंत्रित डायबिटीज़ से पीड़ित थे. साथ ही वे क्रेटनीन, प्रोस्टेट, किडनी में पथरी, यूरिक एसिड, हाइपर यूरिसीमिया, पेरेनियल इंफेक्शन जैसी बीमारियों का भी सामना कर रहे थे। डॉक्टर श्रीवास्तव ने बताया कि लालू हृदय रोग से भी पीड़ित रहे हैं।

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव बेहतर इलाज के लिए दिल्ली में हैं.

इससे पहले उनका इलाज रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में चल रहा था. बाद में उन्हें दिल्ली स्थित एम्स रेफ़र कर दिया गया.

बुधवार की शाम राजधानी एक्सप्रेस से कड़ी सुरक्षा के बीच वे दिल्ली के लिए रवाना हुए और सुबह दिल्ली पहुंचे.

हालांकि स्टेशन पर उतरने के साथ ही उहोंने मीडिया से कहा ''हमको बंद करके, भाजपा बिहार में आग लगाए हुई है.''

लालू यादव को आख़िर कौन सी बीमारी है

अस्पताल में इलाज

चारा घोटाला में लालू जेल की सजा काट रहे हैं और 17 मार्च को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रांची के प्रभारी निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने बताया है कि मेडिकल बोर्ड के कहने पर उन्हें उच्च चिकित्सा संस्थान में इलाज के लिए जेल प्रशासन को पत्र लिखा गया था.

लालू किन बीमारियों से जूझ रहे हैं, इस बारे में उन्होंने बीबीसी को बताया- वे अनियंत्रित डायबिटीज़ से पीड़ित थे. साथ ही वे क्रेटनीन, प्रोस्टेट, किडनी में पथरी, यूरिक एसिड, हाइपर यूरिसीमिया, पेरेनियल इंफेक्शन जैसी बीमारियों का भी सामना कर रहे थे.

डॉक्टर श्रीवास्तव ने बताया कि इलाज के दौरान इसकी भी जानकारी मिली है कि लालू हृदय रोग से भी पीड़ित रहे हैं और कुछ अरसे पहले उनका वॉल्व भी बदला गया है.

पिछले 17 मार्च को जब जेल से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तो सीने में भारीपन की शिकायत के साथ वो एक फोड़े से भी परेशान थे.

एम्स रेफ़र

इसके बाद डॉक्टरों की टीम इस नतीजे पर पहुंची कि उन्हें एम्स या अन्य हायर सेंटर में भेजा जाए, ताकि नेफ्रोलॉजिस्ट , डॉयबोटोलॉजिस्ट सरीखे विशेषज्ञों से बेहतर इलाज कराया जा सके. क्योंकि लालू की किडनी पर भी तेजी से असर पड़ रहा है.

एक सवाल के जवाब में निदेशक ने बताया कि रिम्स में नेफ्रोलॉजिस्ट नहीं है. साथ ही बिल्कुल अलग से डायबिटीज के विशेषज्ञ भी नहीं हैं.

रिम्स में इलाज सही चल रहा था लेकिन बीमारियों की बढ़ती जटिलता को देखते हुए उन्हें एम्स ले जाने की सिफ़ारिश की गई.

इधर लालू को रांची से इलाज के लिए दिल्ली ले जाए जाने के लिए सरकार से अनमुति मिलने में देरी होने पर राजद के कई आला नेताओं ने पहले ही नाराज़गी जताई थी.

बिहार में राजद के विधायक और लालू प्रसाद के बेहद करीबी भोला यादव ने मीडिया से कहा भी है कि उच्च चिकित्सा संस्थान भेजे जाने की अनुमति देने में सरकार देर करती ही रही, अलबत्ता निजी खर्चे पर भी जहाज से दिल्ली जाने की भी लालू जी की कोशिश को नज़रअंदाज़ किया गया.

गौरतलब है कि लालू प्रसाद पिछले साल 23 दिसंबर से जेल में बंद हैं. और इस दरम्यान वे लगातार मुश्किलों का सामना करते रहे हैं. फिलहाल वे घोटाले से जुड़े चार मामलों में सज़ायाफ्ता हैं. पिछले 24 मार्च को दुमका कोषागार से जुड़े मामले में उन्हें सबसे बड़ी 14 साल की सजा सुनाई गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Lalu Yadav is suffering from which disease
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X