क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अभिनेत्री कुनिका ने दिया सलमान के सपोर्ट में बयान, मिली जाने से मारने की धमकी, मामला पहुंचा थाने

Google Oneindia News

मुंबई। काले हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान को जोधपुर की अदालत ने पांच साल की सजा सुनाई है, इस मामले में सलमान खान को दो दिन जेल में भी गुजारनी पड़ी, फिलहाल सलमान अभी इस केस में बेल पर बाहर हैं और 7 मई को वापस उन्हें कोर्ट में पेश होना है। सलमान के चाहने वाले जहां उनकी जीत का जश्न मना रहे हैं तो वहीं कोई ऐसा भी है, जिसे सलमान खान के पक्ष में बात करने की सजा मिल रही है।

सलमान खान के सपोर्ट में दिया था बयान

सलमान खान के सपोर्ट में दिया था बयान

आपको जानकर हैरत होगी कि हिंदी और टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री और सलमान खान के साथ फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' में काम कर चुकी अभिनेत्री कुनिका संदानंदलाल काफी परेशान हैं, उन्हें तीन-चार दिनों से रोज धमकी भरे कॉल आ रहे हैं और इसी कारण कुनिका ने अब इस मामले में पुलिस की मदद ली है।

कुनिका ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है

कुनिका ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है

कुनिका ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, कुनिका का कहना है कि उन्हें लगातार अश्वील मैसेज भेजे जा रहे हैं और उन्हें फोन पर धमकी मिल रही है और इसी वजह से वो चैन से नहीं हैं। कुनिका ने कहा कि ये सब विश्नोई समाज के लोग कर रहे हैं क्योंकि ऐसा इसलिए हुआ कि क्योंकि एक टीवी शो में उन्होंने सलमान के पक्ष में बात कही थी।

संतोष बिश्नोई नाम के शख्स ने धमकाया

संतोष बिश्नोई नाम के शख्स ने धमकाया

उसके बाद मुझे संतोष बिश्नोई नाम के शख्स ने फोन किया और मुझे अपने बयान पर माफी मांगने को कहा., मैंने उसकी बात मान ली क्योंकि मेरे पास इस बात का कोई सबूत नहीं था कि बिश्नोई मांसाहारी होते हैं लेकिन इसके बाद भी धमके भरे फोन नहीं रूके और मुझे गंदे-गंदे मैसेज आने लगे।

'विश्नई समाज को सलमान खान का विरोध नहीं करना चाहिए'

'विश्नई समाज को सलमान खान का विरोध नहीं करना चाहिए'

आपको बता दें कि एक टीवी शो में काले हिरण शिकार मामले पर डिबेट हो रही थी, उस डिबेट में कुनिका भी थीं, जिसमें उन्होंने कहा था कि सलमान को सजा दिलाने की बजाय बिश्नोई समाज को उन्हें एक उदाहरण की तरह लेना चाहिए और सलमान की बेल का विरोध नहीं करना चाहिए, उल्टा उन्हें तो सलमान खान से अपने समाज के लिए काम करवाना चाहिए जैसे काले हिरण को पालना और गोद लेना, वगैरह वगैरह लेकिन सजा दिलाने से क्या मिलेगा, वैसे भी बिश्नोई मांसाहारी होते हैं।

भड़के बिश्नोई समुदाय के लोग

भड़के बिश्नोई समुदाय के लोग

बस इसी बयान के बाद कुनिका को धमकियां मिलनी शुरु हो गई हैं, फिलहाल मामला पुलिस के संज्ञान में आ गया है और उसने तफ्तीश भी आरंभ कर दी है। खबर ऐसी भी है कि राजस्थान में बिश्नोई समुदाय के भी कुछ सदस्यों ने कुनिका के खिलाफ विवादित बयान देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।

<strong></strong>यह भी पढ़ें: सोफिया हयात ने पोस्ट की नोटों की फोटो, कहा- सलमान खान को ऐसे मिली जमानतयह भी पढ़ें: सोफिया हयात ने पोस्ट की नोटों की फोटो, कहा- सलमान खान को ऐसे मिली जमानत

Comments
English summary
Actress Kunickaa Sadanand has allegedly been receiving death threats and obscene messages from some members of the Bishnoi community, who have been pursuing the black buck poaching case against Salman Khan for 20 years.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X