क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संजय सिंह के '5 साल पांच पीएम' की राय पर कुमार विश्वास का तंज, हर महीने नया भी ठीक रहेगा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से दूरी बना चुके कुमार विश्वास ने एक बार निशाना साधा है। कुमार विश्वास ने इस बार AAP नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के 5 साल, 5 प्रधानमंत्री के फॉर्मेूले वाले बयान पर तंज कसा है। कुमार विश्वास ने एक ट्वीट करते हुए कहा कहा है कि पांच साल में पांच प्रधानमत्री की जगह हर महीने नया पीएम भी ठीक रहेगा। बता दें कि पिछले कुछ महीनों से कुमार विश्वास को जब भी मौका मिलता है वो केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के नेताओं पर निशाना साधते हुए नजर आते रहे हैं।

कुमार ने कसा तंज, हर महीने नया भी ठीक रहेगा

कुमार विश्वास ने अखबार के एक कटिंग को शेयर किया है जिसमें संजय सिंह द्वारा पांच साल में पांच पीएम सुझाने की बात कही गई है। कुमार विश्वार ने अखबर की कटिंग को ट्वीट करते हुए कहा कि वैकल्पिक राजनीति के आंदोलनकारी मसीहाओं का मानना है कि पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनने चाहिए! हर साल एक नया पीएम! पर गठबंधन में तो तीस-चालीस दल हैं, तो हर महीने नया भी ठीक रहेगा ? जय हो लोकतंत्र के नए रक्षकों की।

5 साल में पांच सरकार, कैसे झेलेगा देश

5 साल में पांच सरकार, कैसे झेलेगा देश

कुमार विश्वास ने इससे पहले एक ट्ववीट को रीट्विट भी किया है जिसमें लिखा है कि संजय सिंह "आजाद" का आजाद भारत का सबसे अनोखा सुझाव महागठबंधन में कैसे बने P, अब समझ आया कि आंदोलन का अंत क्यों हुआ और इसका उद्देश्य क्या था! इसके साथ-साथ इस ट्वीट मेंलोगों से अपील करते हुए कहा गया है कि देश सातवें चरण में और सतर्क हो जाए अन्यथा 5 साल में 5 PM, 5 सरकार, कैसे झेलेगा देश !

कोलकाता में रैली रद्द होने के बावजूद भी योगी का बंगाल जाने का ऐलान, बोले- 'याचना नहीं, अब रण होगा'कोलकाता में रैली रद्द होने के बावजूद भी योगी का बंगाल जाने का ऐलान, बोले- 'याचना नहीं, अब रण होगा'

क्या कहा है APP नेत संजय सिंह ने

क्या कहा है APP नेत संजय सिंह ने

दरअसल आपको बता दें कि आप नेता संजय सिंह ने लोकसभा चुनाव के आखिरी फेज के लिए वोटिंग से पहले कहा कि पांच साल में 5 प्रधानमंत्री के फॉर्मूले पर स्थित सरकार चलाई जा सकती है। संजय ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी को केंद्र में आने से रोकने के लिए यह फॉर्मूला उपयुक्त रहेगा। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को एकजुट होकर रिजल्ट के अगले 48 घंटों के भीतर इस पर फैसला राष्ट्रपति के समक्ष सरकार बनाने का दावा करना होगा। संजय सिंह ने कहा कि एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत सब राजी भी हो जाएंगे।

प्रियंका गांधी ने इंदौर में भगत सिंह की मूर्ति पर चढ़ाई माला, सिख समुदाय ने एक दिन बाद किया 'शुद्धिकरण'प्रियंका गांधी ने इंदौर में भगत सिंह की मूर्ति पर चढ़ाई माला, सिख समुदाय ने एक दिन बाद किया 'शुद्धिकरण'

Comments
English summary
Kumar Vishvas comment on AAP Sanjay Singh statement, says every month new PM also fine
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X