क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कुत्ते-बिल्ली के मीट को बेचने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार, भाजपा ने साधा ममता सरकार पर निशाना

Google Oneindia News

कोलकाता। आखिरकार कचरा डंपिंग ग्राउंड (भगाड़) में फेंके गए मृत जानवरों के मांस का कारोबार चलाने वाला सरगना विश्वनाथ गराई उर्फ बिशु (52) पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। गराई को विशेष जांच दल (एसआइटी) ने बुधवार की रात को गरिया रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि गराई ही राजाबाजार से सटे नारकेलडांगा स्थित कोल्ड स्टोरेज का मालिक है जहां से 20 टन मरे हुए जानवरों के मांस बरामद किए गए थे, जिनके बारे में शक जताया गया था कि ये मांस होटलों में सप्लाई किए जाने वाले थे।

मरे हुए जानवरों के मांस को बेचने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

मरे हुए जानवरों के मांस को बेचने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

मालूम हो कि बिशु मूल से रूप से दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर का रहने वाला है। डायमंड हार्बर के पुलिस अधीक्षक कोटेश्वर राव ने गुरुवार को बताया कि इस मामले में अब तक 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें एक राजनीतिक पार्टी का है। बताते चलें कि नदिया से माकपा के पूर्व पार्षद की गिरफ्तारी हुई है।

रेस्टोरेंट और होटल मालिकों को कड़ी चेतावनी

रेस्टोरेंट और होटल मालिकों को कड़ी चेतावनी

पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी है कि अभी तक परगना, सिल्लीगुड़ी, हुगली से मरे हुए जानवरों के मांस बरामद किए गए हैं। हमने कई होटलों में भी छापेमारी की है, जहां के फ्रिज में रखे मांस को हमने अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा है। हमने रेस्टोरेंट और होटल मालिकों को कड़ी चेतावनी भी दी है कि वो सावधानी पूर्वक काम करें।

चिकन में मिला रहे हैं कुत्ते-बिल्ली का मांस

चिकन में मिला रहे हैं कुत्ते-बिल्ली का मांस

पुलिस को शक है कि जब्त किए गए मरे जानवरों के मांस को पश्चिम बंगाल के साथ-साथ झारखंड, ओडिशा और बिहार में भी कथित तौर पर सप्लाई किया जाना था, इसी दिशा में वो जांच भी कर रही है। होटलों में चिकन और मीट में कुत्ते-बिल्ली के मांस को सप्लाई किए जाने की खबर से कोलकाता समेत पूरे बंगाल में हड़कंप मच गया है। कुछ लोगों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब उन्हें होटल में नॉनवेज खाने में डर लग रहा है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने साधा ममता सरकार पर निशाना

सड़े हुए मीट बेचने वाले राकैट का खुलासा होने का बाद राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सड़े हुए मीट बेचने के रैकेट में राज्य के बड़े नेता और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में क्यों आया 'रेतीला तूफान', जिसने ली सैकड़ों की जान, जानिए 4 बड़े कारणयह भी पढ़ें: उत्तर भारत में क्यों आया 'रेतीला तूफान', जिसने ली सैकड़ों की जान, जानिए 4 बड़े कारण

Comments
English summary
The kingpin of the meat racket involved in procuring dead animals from dumping grounds and processing their flesh before supplying to markets was arrested from Garia in South 24 Parganas district by the SIT, the police said.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X