क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोलकाता: तेज रफ्तार 3 करोड़ की फरारी कार रेलिंग से टकराई, मौके पर बिजनेसमैन की मौत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में तेज रफ्तार फरारी कार की टक्कर में कार चालक की मौत हो गई है। यह घटना हावड़ा में एनएच-6 पर जोमजुर में हुआ, जहां 3.13 करोड़ रुपए की फरारी कार की सड़क पर डिवाइडर टक्कर हो गई, जिसकी वजह से कार ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब 43 वर्षीय शिबाजी रॉय अपने वापस अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक ट्रक को ओवर टेक करने के लिए तेजी से कार को मोड़ा और वह अपना संतुलन खो बैठे।

ferrari

कार से बाहर निकालने में लगा एक घंटा

शिबाजी रॉय पश्चिम बंगाल की एमएल रॉय एंड सैनिटेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर थे। हादसे के वक्त वह फरारी कैलिफोर्निया टी चला रहा थे, जोकि उनके एक दोस्त की थी। जानकारी के अनुसार शिबाजी ने अचानक ट्रक को बचाने के लिए एक तेज मोड़ लिया, जिसकी वजह से कार डिवाइडर से टकरा गई। मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि फरारी पकुरिया प्लाइओवर के पास लोहे की रेलिंग से कार टकरा गई, जिसकी वजह से शिबाजी की छाती पर गंभीर चोट आई, यहां तक कि कार के अंदर का एयर बैग भी उन्हें बचा नहीं सका।

अस्पताल में मृत घोषित

घटना के बाद मौके पर ही शिबाजी की मौत हो गई। हादसे के बाद तकरीबन एक घंटे तक उन्हें कार से बाहर नहीं निकाला जा सका । कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में दोपहर में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिबाजी उन सात कारों के काफिले का हिस्सा थे जोकि रविवार को सुबह एनएच-6 पर एक साथ घर जाने के लिए रवाना हुई थी। गुरप में कॉफी पीने के बाद वह जब वापस रवाना हुए तो सुबह तकरीबन 9.30 पर यह हादसा हुआ।

किस्मत से बचा बेटा

हादसे के वक्त कार में शिबाजी के दोस्त की 17 साल की बेटी आसना सुराना और एक अन्य व्यक्ति भी सवार था, जिनकी हालत काफी गंभीर है और उनका सीएमआरआई अस्पताल इलाज चल रहा है। हालांकि शिबाजी का 17 साल का बेटा इस हादसे में बाल-बाल बच गया। जिस वक्त यह हादसा हुआ उससे पहले वह अपने पिता के साथ ही आगे बैठा था, लेकिन बाद में वह दूसरी कार में बैठ गया और आसना फरारी की सवारी के लिए कार में बैठी थी।

Comments
English summary
Kolkata Ferrari car crashed on highway businessman dies at the spot.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X