क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Kerala election 2021: राहुल गांधी अविवाहित हैं....लड़कियां उनके नजदीक न जाएं, पूर्व सांसद के बयान पर तूफान

Google Oneindia News

इडुक्की (केरल): केरल में लेफ्ट समर्थित एक पूर्व सांसद की राहुल गांधी के खिलाफ एक टिप्पणी पर कांग्रेस उखड़ गई है। दरअसल, केरल के इडुक्की के पूर्व सांसद जॉइस जॉर्ज ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता सिर्फ महिलाओं के कॉलेज में ही कार्यक्रम करते हैं और वहां पर लड़कियों को खड़े रहने और झुकने की ट्रेनिंग देते हैं। उन्होंने लड़कियों को आगाह किया है कि राहुल बैचलर हैं, इसीलिए लड़कियों को उनके नजदीक जाने से बचना चाहिए। जॉर्ज वहां पर राज्य के मंत्री एमएम मणि के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे। लेकिन, उनकी इस विवादित टिप्पणी पर कांग्रेस भड़क गई है और उनके बयान को महिला-विरोधी मानसिकता वाला बताया जा रहा है। कांग्रेस उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन करने की भी तैयारी कर रही है।

'राहुल गांधी अविवाहित हैं....लड़कियां उनके नजदीक न जाएं'

'राहुल गांधी अविवाहित हैं....लड़कियां उनके नजदीक न जाएं'

इडुक्की के पूर्व सांसद जॉइस जॉर्ज ने कांग्रेस नेता और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी के बारे में कहा है, 'राहुल गांधी का कार्यक्रम सिर्फ वुमेंस कॉलेजों में ही होता है। वे वहां जाते हैं और लड़कियों को सिखाते हैं कि कैसे खड़े रहना है और कैसे झुकना है। मेरे प्यारे बच्चों उनके नजदीक मत जाना और इस तरह के काम मत करना.....वो बैचलर हैं।' जॉर्ज इडुक्की के एलडीएफ समर्थित पूर्व निर्दलीय सांसद हैं। गौरतलब है कि 50 वर्षीय ये नेता पेशे से वकील भी हैं। लेकिन, सबसे दिलचस्प बात ये है कि पहले वह कांग्रेस के कार्यकर्ता भी रह चुके हैं और 2011 के विधानसभा चुनावों के दौरान इसी जिले के कट्टाप्पना में राहुल गांधी के भाषण का अनुवाद करने की वजह से ही चर्चा में आए थे। एक और मजेदार बात ये है कि वे जिस एलडीएफ उम्मीदवार एमएम मणि के लिए चुनाव प्रचार करने आए थे, वे कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व विधायक ईएम एउगुस्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, जो उनके अपने ही नजदीकी रिश्तेदार हैं।

Recommended Video

Kerala election 2021: Rahul Gandhi को लेकर पूर्व सांसद Joyce George का विवादित बयान | वनइंडिया हिंदी
कोच्चि के महिला कॉलेज में राहुल ने दी थी एडिको की ट्रेनिंग

कोच्चि के महिला कॉलेज में राहुल ने दी थी एडिको की ट्रेनिंग

गौरतलब है कि पूर्व सांसद की राहुल के खिलाफ यह टिप्पणी हाल ही में कोच्चि के एक महिला कॉलेज में उनके एक कार्यक्रम के बाद आई है। पिछले हफ्ते सोमवार को कांग्रेस नेता वहां के सेंट टेरेसा कॉलेज में छात्राओं को एडिको की ट्रेनिंग देते दिखाई पड़े थे और उनकी यह तस्वीर खुद कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से प्रचारित की गई थी। राहुल गांधी खुद इस जपानी मार्शल आर्ट में प्रशिक्षित होने का दावा करते हैं और इसमें उन्होंने लड़कियों को यह बताने की कोशिश भी की थी कि कैसे अकेली लड़की भी इस मार्शल आर्ट के जरिए 7 लोगों तक को मात दे सकती है। उस दौरान उन्होंने युवतियों को सही मुद्रा बताते हुए और उसकी तकनीक की जानकारी देते हुए कहा था, 'यही एक समस्या है। महिलाएं अपनी शक्ति को नहीं समझती हैं। वह नहीं समझती हैं कि उनकी शक्ति कैसे काम करती है और उनकी ये ताकत आती कहां से है। और यह पूरा मामला सशक्तिकरण का है।' उन्होंने यह भी कहा था कि, 'समाज आपको समझना चाहता है कि आप कम ताकतवर हैं। इसे मत मानिए। इस रूम की किसी भी महिला को इस बात पर ध्यान नहीं देना चाहिए कि वो कम ताकतवर हैं।'

कांग्रेस कर रही है पूर्व सांसद की गिरफ्तारी की मांग

कांग्रेस कर रही है पूर्व सांसद की गिरफ्तारी की मांग

केरल में नेता विपक्ष रमेश चेन्निताला ने कहा है कि मंगलवार शाम को इस बयान के खिलाफ वो राज्यव्यापी प्रदर्शन करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा है, 'इससे एक आदमी की घटिया मानसिकता जाहिर होती है। इस अश्लील टिप्पणी के लिए तो उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। इससे भी अश्लील तो ये है कि मंत्री मणि जो कि मंच पर मौजूद थे वे जॉइस जॉर्ज के बयान पर आनंद ले रहे थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में जॉइस को हराने वाले इडुक्की के कांग्रेस सांसद डीन कुरियाकोसे ने कहा है, 'इस बयान से पता चलता है कि एक इंसान के अंदर क्या है।' हालांकि, केरल के मंत्री एमएम मणि ने जॉर्ज के बयान पर उनका बचाव करते हुए कहा है कि 'जॉइस का बयान आपत्तिजनक नहीं है। यह तो राहुल गांधी की सिर्फ एक आलोचना भर थी।' गौरतलब है कि राहुल तमिलनाडु में भी एक शिक्षण संस्थान में एक छात्रा के साथ पुश-अप चैलेंज में हिस्सा ले चुके हैं।

इसे भी पढ़ें- केरल के पलक्कड़ में बोले पीएम मोदी- एलडीएफ ने लोगों से ऐसे ही गद्दारी की, जैसे जूडस ने ईसा से की थीइसे भी पढ़ें- केरल के पलक्कड़ में बोले पीएम मोदी- एलडीएफ ने लोगों से ऐसे ही गद्दारी की, जैसे जूडस ने ईसा से की थी

English summary
kerala election 2021:Rahul Gandhi is unmarried,girls should not get close to him,former MP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X