क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

KBC में आया 'चोर बाजार' में दुकान चलाने वाला कंटेस्टेंट, जिसके इस 'खुलासे' से नाराज हो गए अमिताभ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोनी टीवी पर अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो 'कौन बनेगा करोड़पति-11' में महाराष्ट्र के डोंबीवली के रहने वाले मुस्तफा परदावाला हॉट सीट तक पहुंचने में कामयाब रहे। मुस्तफा ने शो के दौरान अमिताभ बच्चन से बात भी की। हालांकि, शो के दौरान मुस्तफा ने ऐसा कुछ कहा जिसपर बिग बी ने नाराजगी जाहिर की।

मुस्तफा बोले- फिल्में नहींं देखता

मुस्तफा बोले- फिल्में नहींं देखता

असल में शो के दौरान मुस्तफा से सवाल किया गया, 'अजय देवगन की पहली फिल्म के नाम 'फूल और.... ' को पूरा कीजिए.. इस सवाल का जवाब नहीं दे पाने पर मुस्तफा ने कहा कि वे फिल्में नहीं देखते हैं इसलिए उनको नहीं पता है। इसपर अमिताभ बच्चन नाराज हो गए। अमिताभ ने मुस्तफा से कहा, 'ये सही बात नहीं है, इससे ही हमारी रोजी-रोटी चलती है।' उन्होंने मुस्तफा को फिल्में देखने की सलाह भी दी।

ये भी पढ़ें: Article 370 पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से 4 हफ्ते में मांगा जवाबये भी पढ़ें: Article 370 पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से 4 हफ्ते में मांगा जवाब

80 हजार जीतकर गए मुस्तफा परदावाला

80 हजार जीतकर गए मुस्तफा परदावाला

चौथे सवाल के जवाब के लिए मुस्तफा ने फिफ्टी-फिफ्टी लाइफलाइन की मदद की। इस सवाल का जवाब नहीं देने पर अमिताभ बच्चन ने मुस्तफा से पूछा कि आप बिजनेस करते हैं तो हिसाब कैसे करते हैं। मुस्तफा ने कहा कि वे हिसाब करने के लिए कैलकुलेटर का इस्तेमाल करते हैं। मुस्तफा से इस शो के दौरान एक अन्य सवाल किया गया, '2019 में भारत और सउदी अरब सरकारों के बीच बातचीत कर किस धार्मिक स्थल का कोटा बढ़ाकर 2 लाख कर दिया गया, जिसका जवाब था- मक्का।

मुंबई के चोर बाजार में हैं मुस्तफा की दुकान

मुंबई के चोर बाजार में हैं मुस्तफा की दुकान

मुस्तफा से पूछा गया कि दिल्ली में राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय कहां पर स्थित है, जिसका जवाब था- राजघाट। लेकिन इस सवाल का जवाब मुस्तफा को मालूम नहीं था और इसके बाद उन्होंने गेम से क्विट कर लिया। मुस्तफा ने केबीसी-11 में 80 हजार की राशि जीती। शो के दौरान अमिताभ बच्चन से बात करते हुए मुस्तफा ने बताया कि लंग कैंसर की वजह से उनके पिता का निधन हो चुका है। इसके बाद से अपने परिवार का खर्च वही चला रहे हैं। मुस्तफा की दुकान मुंबई के मशहूर चोर बाजार में है। मुस्तफा के पिता भी यही दुकान चलाते थे।

Comments
English summary
KBC 11: mustafa pardawala wins 80 thousand in kaun banega crorepati
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X