क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

KBC 11: इस सवाल का जवाब देने में एक्सपर्ट भी हुए फेल, कंटेस्टेंट के काम नहीं आई लाइफलाइन

Google Oneindia News

मुंबई: कौन बनेगा करोड़पति (सीजन 11) में पहली बार ऐसा हुआ कि एक्सपर्ट भी कंटेस्टेंट की मदद नहीं कर पाए। दरअसल 18 अक्टूबर को प्रसारित केबीसी 11 के एपिसोड में एक्सपर्ट की राय लाइफलाइन कंटेस्टेंट के काम नहीं आई। इसके बाद कंटेस्टेंट ने वहीं पर गेम छोड़ दिया और महज 6.40 लाख रुपये लेकर बाहर हो गए। छत्तीसगढ़ से आए कंटेस्टेंट जालिम साय से पूछे गए सवाल का सही जवाब वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव नहीं पाए।

एक्सपर्ट भी नहीं कर पाए कंटेस्टेंट की मदद

एक्सपर्ट भी नहीं कर पाए कंटेस्टेंट की मदद

केबीसी 11 में कंटेस्टेंट जालिम साय से कार्यक्रम के होस्ट अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड से संबंधित सवाल पूछा। उन्होंने पूछा कि सबसे ज्यादा फिल्मी गाने लिखने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड किस गीतकार के नाम हैं? इसके लिए उन्होंने ऑप्शन के तौर पर चार नाम दिए। ये विकल्प a.गुलजार,b.जावेद अख्तर. c.समीर,d.अंजान थे। इसके बाद एक्सपर्ट भी जवाब को लेकर दुविधा में फंस गए।

खेल छोड़ने की दी सलाह

इसके बाद कंटेस्टेंट ने आस्क टू एक्सपर्ट लाइफलाइन का सहारा लिया। केबीसी 11 के 18 वें एपिसोड के एक्सपर्ट राहुल देव से जब ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिस विषय से उन्हें थोड़ा डर लगता है, वो मनोरंजन है। जहां तक मेरा अंदाजा है, इसमें गुलजार सही जवाब हो सकते हैं, लेकिन आखिर में उनकी राय थी कि जालिम को खेल छोड़ देना चाहिए, क्योंकि वो खुद अपने जवाब को लेकर बहुत विश्वास में नहीं हैं।

क्या था सही उत्तर

क्या था सही उत्तर

दरअसल एक दौर में बॉलीवुड फिल्मों में काफी गाने होते थे। उस दौरान समीर ने काफी गाने लिखे, इस सवाल की सही जवाब गीतकार समीर ही थे। उन्हीं के नाम सबसे ज्यादा गाने लिखने के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है। जबकि गुलजार, अंजान या जावेद अख्तर ने इनकी तुलना में कम गाने लिखे हैं। इनमें से अंजान समीर के पिता हैं।

12.50 लाख के सवाल पर ली दो लाइफ लाइन

12.50 लाख के सवाल पर ली दो लाइफ लाइन

गौरतलब है कि जालिम ने पहले ही सवाल पर लाइफलाइन मांग ली थी। 12.50 लाख रुपये के सवाल पर उनकी दो लाइफलाइफ एक साथ चली गईं और उन्हें सवाल का जवाब भी नहीं मिल पाया। इसी वजह से उन्हें 6.40 लाख रुपये लेकर गेम से बाहर होना पड़ा।

ये भी पढ़ें-KBC-11: 15 साल की उम्र में 8 लोगों ने किया था रेप, 22 हजार से ज्यादा महिलाओं को कराया यौन तस्करी से मुक्त

Comments
English summary
KBC 11:expert rahul dev unable to answer this question,contestant leave game
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X