क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

करतारपुर कॉरिडोर के संबंध में सिद्धू ने भारत-पाक के प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, दिया ये सुझाव

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को पत्र लिख कर करतारपुर साहिब और डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा साहिब की पवित्रता बनाए रखने वाले उपायों के बारे में सुझाव दिया है। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने पिछले हफ्ते कहा था कि वो एक-दो दिन में भारत व पाक की सरकारों को पत्र लिखकर मांग करेंगे कि करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण के दौरान गुरुद्वारा करतारपुर साहिब तक का सुंदर नजारा व प्राचीन पहचान को मौजूदा समय की रूपरेखा की भांति ही बरकरार रखा जाए।

Kartarpur Corridor: Navjot Singh Sidhu written letters to PM Narendra Modi and Pakistan PM Imran Khan

ताकि श्री गुरु नानक देव जी द्वारा बसाए गए करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालु श्री गुरु नानक जी के समयकाल के नजारे को देख सकें। इसके साथ-साथ सिद्धू ने यह भी कहा था कि कॉरिडोर के निर्माण के दौरान रास्ते में बनने वाले होटल या अन्य इमारतों को दूर बनाया जाए ताकि कोई दिक्कत न हो। सिद्धू ने कहा था कि कॉरिडोर के निर्माण के बारे में मैं किसी भी प्रकार का क्रेडिट नहीं लेना चाहता। क्योंकि मैं तो केवल जरिया हूं। इस नेक कार्य को अमलीजामा पहनाने की कृपा खुद गुरु साहिबान ने की है।

नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि पाकिस्तान सरकार भी करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण में जुटी हुई है। लगभग 30 प्रतिशत तक कार्य पाकिस्तान की सरकार कर भी चुकी है। सिद्धू ने कहा कि कॉरिडोर के लिए पाकिस्तान सरकार ने वहां 104 एकड़ जमीन एक्वायर की है। पंजाब में भी करतारपुर कॉरिडोर के लिए जमीन एक्वायर करने की मंजूरी के लिए फाइल केंद्र सरकार के पास भेजी गई है। केंद्र और विभागों व मंत्रालयों से मंजूरी मिलने के बाद पंजाब सरकार कॉरिडोर के निर्माण में जुट जाएगी।

यह भी पढ़ें- अगर मोदी नहीं जीते तो देश में अराजकता फैल जाएगी: प्रकाश जावड़ेकर

Comments
English summary
Kartarpur Corridor: Navjot Singh Sidhu written letters to PM Narendra Modi and Pakistan PM Imran Khan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X