क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में गुजरात एटीएस ने तीन लोगों की गिरफ्तारी की है। डीआईजी, गुजरात एटीएस हिमांशु शुक्ला ने बताया है कि तीनों आरोपियों ने हत्या में शामिल होना स्वीकार कर लिया है। एटीएस की टीम ने सूरत से ये तीनों गिरफ्तारियां कीं। इन गिरफ्तारियों का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एटीएस टीम आरोपियों को ले जा रही है। आधी रात को 12 बजे के करीब ये गिरफ्तारियां हुईं। बता दें कि लखनऊ में शुक्रवार को कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी।

गिरफ्तारियों की सीसीटीवी फुटेज

तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। उसमें एटीएस की टीम एक घर में जाते हुए और फिर आरोपियों को लेकर बाहर आते दिख रही है। एटीएस ने मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया था। दो को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।यूपी और गुजरात पुलिस की संयुक्त टीम ने मामले को सुलझा लेने का दावा किया है।

 दुबई में रची गई साजिश

दुबई में रची गई साजिश

गुजरात एटीएस ने जिन लोगों को उठाया है, उनके नाम खुर्शीद पठान, मौलाना मोहसिन शेख और फैजान हैं। शनिवार को गुजरात एटीएस और यूपी पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि हत्या की साजिश दुबई में रची गई। गुजरात एटीएस ने दावा किया कि कमलेश तिवारी की हत्या के लिए सूरत से पिस्टल खरीदी गई थी, साजिश रचने के बाद एक शख्स दो महीने पहले ही दुबई से भारत कमलेश तिवारी की हत्या करने से मंसूबे से आया था।

मिठाई के डब्बे ने जोड़े सूरत से तार

मिठाई के डब्बे ने जोड़े सूरत से तार

पुलिस के मुताबिक, कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनके कमरे से सूरत घारी मिठाई का डब्बा मिला था। घारी सूरत की मशहूर मिठाई है और यहीं की दुकान का ये डब्बा था। सूरत पुलिस की टीम ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक भी किया। यूपी डीजीपी के मुताबिक, पुलिस को मिठाई खरीदते वक्त की सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की शिनाख्त में मदद मिली।

कमलेश तिवारी हत्याकांड में तीन ने अपना अपराध कबूला: गुजरात एटीएसकमलेश तिवारी हत्याकांड में तीन ने अपना अपराध कबूला: गुजरात एटीएस

Comments
English summary
Kamlesh Tiwari murder case CCTV footage three accused picked up by Gujarat ATS
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X