क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजनीति में उतरे कमल हासन,मक्कल नीथि मय्यम रखा पार्टी का नाम,केजरीवाल मंच पर मौजूद

Google Oneindia News

चेन्नई। दक्षिण भारत के सुपर स्टार कमल हासन ने अपनी राजनीतिक पारी का आगाज कर दिया है। कमल हासन ने आज रामेश्वरम में अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च कर दिया। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम मक्कल नीथि मय्यम रखा है। कमल हासन की पार्टी लॉन्च के मौके पर कमल हासन के साथ मंच पर आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे।

प्रदेश सरकार से जनता परेशान

प्रदेश सरकार से जनता परेशान

पार्टी लॉन्च से पूर्व उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के परिजन और मछुआरों से मुलाकात की। उन्होंने अपने राजनीति में आने के पीछे वजह बताया कि प्रदेश की एआईएडीएमके सरकार ने प्रदेश की हालत बिगाड़ रखी है। लोग परेशान है और इसलिए मैं तमिलनाडु की राजनीति में उतरा हूं।

कमल हासन के पार्टी लॉन्च में केरजीवाल भी मौजूद

कमल हासन के पार्टी लॉन्च में केरजीवाल भी मौजूद

कमल हासन ने अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च कर दी। इस मौके पर अरविंद केजरीवाल भी मंच पर मौजूद थे। उनके साथ आप नेता सोमनाथ भारती भी मौजूद थे। इससे पहले पिछले साल 21 सितंबर को केजरीवाल ने कमल हासन चेन्नई में मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा था कि हासन को राजनीति में आना चाहिए। उन्होंने उस वक्त ही कह दिया था कि अगर कमल हासन राजनीतिक पार्टी बनाते हैं तो आम आदमी पार्टी उनकी सहयोगी होगी।

 डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के परिजनों से मुलाकात

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के परिजनों से मुलाकात

पार्टी लॉन्च से पहले कमल हासन ने पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के परिजनों से मुलाकात की। कलाम के परिजनों के घर जाकर उसने मुलाकात की और कहा कि महानता तो घर की सादगी से आती है। उन्होंने पार्टी लॉन्च के बाद कहा कि वो तमिलनाडु का दौरा शुरू करेंगे।

मक्कल नीथि मय्यम का मतलब -जनता के लिए न्‍याय का केंद्र

मक्कल नीथि मय्यम का मतलब -जनता के लिए न्‍याय का केंद्र

कमल हासन ने अपनी पार्टी का नाम मक्कल नीथि मय्यम रखा, जिसका हिंदी में मतलब होता है। जनता के लिए न्याय का केंद्र। आपको बता दें कि इससे पहले सुपरस्टार रजनीकांत ने भी अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि तमिलनाडु के अगले विधानसभा चुनाव से पहले वो अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान करेंगे।

सोशल मीडिया पर धमाकेदार एंट्री

सोशल मीडिया पर धमाकेदार एंट्री

कमल हासन ने राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने के थोड़ी ही देर बाद पार्टी की वेबसाइट, पार्टी का ऑफिशियल फेसबुक पेज और ऑफिशियल ट्विटर पेज लॉन्च कर दिया। कमाल की बात तो ये रही की फेसबुक और ट्विटर पेज लॉन्च होते ही हजारों फॉलोअर्स ने पेज लाइक किया। फेसबुक पेज के लॉन्च होते ही 4815 लोगों ने उसे लाइक कर लिया।

राजनीतिक दलों की बढ़ी मुश्किलें

राजनीतिक दलों की बढ़ी मुश्किलें

फेसबुक के साथ-साथ ट्विटर पर भी कमल हासन की पार्टी ने आगाज कर लिया। ट्विटर पेज लॉन्च होते ही उसपर 6000 फॉलोअर्स हो गए। कमल हासन की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है। ऐसे में उनके राजनीति में आने से बाकी की राजनीतिक पार्टियों की मुश्किलें बढ़नी तय है।

Comments
English summary
Actor Kamal Haasan is all set to sow the seed for his political party at a public meeting in Madurai on Wednesday where he will unveil the party name and flag.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X