काजोल की फिल्म 'कभी खुशी-कभी गम' का फनी वीडियो जमकर हुआ वायरल, देखें म्यूजिकल Video
Kajol scene from Kabhi Khushi Kabhie Gham Going is viral: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को हालांकि काजोल ने शेयर नहीं किया है। इस वीडियो को म्यूजिक प्रोड्यूसर और कंपोजर मयूर जुमानी (Mayur Jumani) ने शेयर किया है। मयूर जुमानी ने काजोल की आवाज में 'कभी खुशी कभी गम' के थीम सॉन्ग की धुन को एडिट किया है।

सोशल मीडिया पर इस फनी वीडियो को पोस्ट करते हुए मयूर ने लिखा, "माफ करना काजोल और करण जौहर लेकिन मुझे ये करना ही था। इस वाद्य को 'द काजोल' का नया नाम दिया है ताकि अगली बार अगर कोई क्लाइंट मुझसे पूछे तुम्हारा राज क्या है? मैं जवाब दूंगा, "मैंने बस उसमें काजोल मिलाया है।"
वीडियो में देखा जा रहा है कि फिल्म के सीन को रिमिक्स कर रीक्रिएट किया गया है, जिसमें काजोल से गुलदस्ता टूट जाता है और वो डरकर चिल्लाने लगती हैं। इसी आवाज को फनी अंदाज में एडिट किया गया है। ये वीडियो काफी मजेदार है। जो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर सारे फैंस ने लाफिंग इमोजी पोस्ट' कर रहे हैं।
इससे पहले कंपोजर मयूर जुमानी ने यशराज मुखाते के 'रसोड़े में कौन था' और 'सादा कुत्ता टॉमी' जैसे कई मजेदार वीडियो बनाए हैं। जो वायरल हुए थे।
बता दें कि फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' की रिलीज को हाल ही में 19 साल पूरे हुए हैं। काजोल ने भी फिल्म के 19 साल पूरे होने पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में काजोल अलग-अलग अंदाज में मुंह बनाती दिख रही हैं, जो फिल्म कभी खुशी-कभी गम का हिस्सा है। काजोल ने इस वीडियो को शेयर कर इसकी तुलना साल 2020 में बिताए वक्त से की है।