क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केजरीवाल ने चुनावों से पहले कैबिनेट ने किया फेरबदल, कैलाश गहलोत को मिली एक और जिम्मेदारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव के 6 महीने पहले कैबिनेट में एक बड़ा फेरबदल किया है। केजरीवाल ने मंत्री इमरान हुसैन से पर्यावरण, वन एवं वन्य जंतु विभाग का चार्ज छीनकर कानून मंत्री कैलाश गहलोत को सौंप दिया है। हालांकि, इमरान हुसैन खाद्य और आपूर्ति विभाग मंत्री ही बने रहेंगे। दिल्ली सरकार में मुख्यमंत्री सहित 7 मंत्री हैं जिसमें केजरीवाल ने बतौर मुख्यमंत्री जल विभाग की जिम्मेदारी अपने पास रखी हुई है।

Kailash Gahlot has been given the additional charge of Environment minister delhi

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, हुसैन को कोर्ट में चल रहे पर्यावरण विभाग से जुड़े मामलों को ठीक तरह से हैंडल न करने का भी खामियाजा भुगतना पड़ा है। पिछले दिनों एनजीटी के एक आदेश की सही रिपोर्ट वन विभाग की तरफ से पेश नहीं की गई थी। इससे सरकार की बहुत किरकिरी हुई थी। इसलिए केजरीवाल ने उनके कद को सरकार में कम किया है। यही नहीं इस महीने की शुरुआत में हौजकाजी में कथित तौर पर सांप्रदायिक तनाव बढ़ने के आरोप मंत्री इमरान हुसैन पर भी लगे थे। ऐसे में सरकार

इस बदलाव के बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि एनजीटी और पर्यावरण के मुद्दों को लेकर कोर्ट में केसों की संख्या बढ़ रही है और ऐसे में यह तय किया गया है कि कानून विभाग के साथ- साथ पर्यावरण विभाग भी एक मंत्री के पास ही हो। ऐसे में कैलाश गहलोत के पास कानून विभाग भी है और उन्हें अब पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, ताकि पर्यावरण से जुड़े मुद्दों के कोर्ट केसों की निगरानी भी रेगुलर बेसिस पर हो सके।

बता दें कि, केजरीवाल सरकार में सबसे ज्यादा 10 विभाग उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास हैं। दूसरे नंबर पर सत्येंद्र जैन के पास 7 विभाग और तीसरे नंबर पर कैलाश गहलोत 6 विभाग के साथ आ गए हैं। जबकि सबसे कम विभाग अब इमरान हुसैन के पास हैं।

<strong> 'मोदी उपनाम' मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली व्यक्तिगत पेशी से छूट </strong> 'मोदी उपनाम' मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली व्यक्तिगत पेशी से छूट

Comments
English summary
Kailash Gahlot has been given the additional charge of Environment minister delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X