क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अली गोनी और जैस्मीन भसीन को जम्मू ट्रिप के दौरान हुआ था कोरोना, एक्ट्रेस ने बताया क्यों नहीं किया पहले खुलासा

अली गोनी और जैस्मीन भसीन को जम्मू ट्रिप के दौरान हो गया था कोरोना, एक्ट्रेस ने बताया क्यों नहीं किया पहले खुलासा

Google Oneindia News

मुंबई, 24 मई: टीवी की फेमस जोड़ी अली गोनी और जैस्मीन भसीन यूं तो सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को नियमित अपडेट देते रहते हैं, लेकिन पिछले महीने वो दोनों कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, ये बात अली और जैस्मीन ने अपने फैंस से छिपाई थी। बहुत से लोग इस बात से अनजान हैं कि अली गोनी और जैस्मीन भसीन कोरोना वायरस से संक्रमित थे। अली गोनी और जैस्मीन दोनों कुछ ही दिनों के अंतराल में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। बिग बॉस 14 एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने इस बात की अब पुष्टी की है कि वह और अली दोनों को कोरोना हो गया था। जैस्मीन ने ट्विटर के जरिए अपनी मां के कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। बिग बॉस खत्म होने के कुछ समय बाद दोनों जम्मू गए थे जहां अली गोनी का घर है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। अब जैस्मीन जम्मू से मुंबई वापस आ गई हैं।

हफ्ते भर बाद ही अली और जैस्मीन हुए कोरोना फ्री

हफ्ते भर बाद ही अली और जैस्मीन हुए कोरोना फ्री

सोशल मीडिया पर ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि जैस्मीन भसीन ने अली गोनी के होम टाउन जम्मू में रहकर एक साथ टाइम बिता रहे हैं। लेकिन असल में कोरोना संक्रमित होने की वजह से जैस्मीन को जम्मू में ज्यादा वक्त रहना पड़ा था। अली और जैस्मीन अलग-अलग घरों में क्वारंटाइन थे।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए जैस्मीन कहती हैं, ''हम कुछ दिनों के गैप में ही कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। यही कारण है कि मुझे जम्मू में अधिक दिन रहना पड़ा। हमने संक्रमण के दौरान खुश रहने, स्वस्थ खाने की कोशिश की, और नकारात्मकता को अंदर नहीं आने दिया और एक हफ्ते के भीतर हमारी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी।लेकिन हां, वायरस आपको कमजोर बनाता है और इससे उबरना पूरी तरह से दूसरी प्रक्रिया है।'' अली के परिवार के सदस्य भी इस वायरस से संक्रमित थे।

जैस्मीन ने बताया क्यों नहीं किया पहले इसका खुलासा

जैस्मीन ने बताया क्यों नहीं किया पहले इसका खुलासा

बिग बॉस 14 में साथ नजर आ चुके दोनों ने सोशल मीडिया पर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी नहीं दी। इस पर बात पर जैस्मीन ने कहा, ''बहुत से लोग बहुत सी बातें कहते हैं और यही मुख्य कारण है कि मैंने सोशल मीडिया पर खबर साझा नहीं की। हमें केवल एक ही व्यक्ति की बात सुननी थी, जो हमारे डॉक्टर थे, और अन्य लोगों की बातें नहीं सुनी क्योंकि वायरस लोगों को अलग-अलग तरह से प्रभावित करता है। पहली बात जो मेरे डॉक्टर ने मुझे बताई, वह थी, 'जैस्मीन, अनावश्यक तनाव मत लो।' मैंने उसकी बात सुनी, दवा लेती रही और संक्रमण के दौरान सकारात्मक रहने की कोशिश की।''

मां को कोरोना होने पर बहुत असहाय महसूस किया: जैस्मीन

मां को कोरोना होने पर बहुत असहाय महसूस किया: जैस्मीन

जैस्मीन भसीन के लिए महामारी का येचरण और भी कठिन था, क्योंकि उसकी मां भी उसी समय कोरोना संक्रमित हो गई थीं। जैस्मीन की मां राजस्थान कोटा में थीं और जैस्मीन उनसे मीलों दूर जम्मू में।

ये भी पढ़ें- जैस्मिन की मां को हुआ कोरोना तो एक्ट्रेस का दिल टूटा, कहा- मेरे बूढ़े पापा बेड की तलाश में भागते रहेये भी पढ़ें- जैस्मिन की मां को हुआ कोरोना तो एक्ट्रेस का दिल टूटा, कहा- मेरे बूढ़े पापा बेड की तलाश में भागते रहे

जैस्मीन ने कहा, ''मैं बहुत असहाय महसूस कर रही थी, क्योंकि हम दोनों एक दूसरे से बहुत दूर थे। एक दिन, मुझे गुस्सा आया क्योंकि मेरी मां को अस्पताल का बिस्तर नहीं मिला और कुछ सुराग मिलने की उम्मीद में मैंने इसके बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। कुछ लोगों ने मुझे मैसेज किया कि मैं इस समय अपनी मां से दूर रहने के कारण स्वार्थी बच्ची हूं। मैं उन्हें यह नहीं कह सकती की मुझे जज न करें, क्योंकि मैं चाहकर भी उसके साथ नहीं रह सकती थी, उस वक्त।''

Comments
English summary
Jasmin Bhasin and Aly Goni tested positive for coronavirus actress shares her experience
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X