क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ताज का दीदार, कर चुके हैं तीन शादी

By स्टाफ
Google Oneindia News

Recommended Video

Israeli PM Benjamin Netanyahu आज करेंगें Taj Mahal का दीदार । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारत दौरे पर आए इजरायइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार को ताजमहल के दीदार को पहुंचे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान उनका स्वागत किया। इस दौरान बेंजामिन की पत्नी सारा भी उनके साथ रहीं। नेतन्याहू ने तीन शादियां की हैं। वो अपनी तीसरी पत्नी के साथ भारत पहुंचे हैं। नेतन्याहू की पहली पत्नी मिरियम वीजमन थीं। जो 1972 से 1978 तक रहीं। उनसे एक बेटी है। फ्लेर कैट्स से बेंजामिन ने दूसरी शादी की, ये शादी 1981 से 1984 तक चली। प्लेर से तलाक के बाद नेतन्याहू ने सारा से शादी की। सारा से उनके दो बच्चे येयर और अवनेर हैं।

अमेरिका में पढ़े हैं नेतन्याहू

अमेरिका में पढ़े हैं नेतन्याहू

बेंजामिन नेतन्‍याहू का जन्‍म 21 अक्‍टूबर 1949 को इजरायल के तेल अवीव में हुआ था। उनकी शुरुआती परवरिश येरुशलम में हुई और किशोर अवस्‍था में वह अमेरिका चले गए। नेतन्‍याहू के पिता इतिहासकार थे और अमेरिका में प्रोफेसर थे। शिक्षा पूरी करने के बाद बेंजामिन 1967 में भारत लौटे।

1976 में बेंजामिन ने एक अमेरिकी कंसल्टिंग ग्रुप को ज्‍वॉइन कर लिया, लेकिन वह ज्‍यादा दिन यहां रुक नहीं सके। उनके बड़े भाई योनी का निधन हो चुका था। भाई की मौत हो चुकी थी। वह युगांडा में एक हाईजैक किए गए विमान को छुड़ाने के लिए चलाए गए ऑपरेशन में मारे गए थे। इसके बाद बेंजामिन इजरायल लौट आए।

1982 में यूएन में इजरायली राजदूत बने बेंजामिन

1982 में यूएन में इजरायली राजदूत बने बेंजामिन

1982-84 में वॉशिंगटन स्थित इजरायली दूतावास में काम करने के बाद बेंजामिन नेतन्‍याहू को संयुक्‍त राष्‍ट्र में इजरायल के राजदूत बनाए गए और यहां से उनके करियर ने नया मोड़ लिया। बेंजामिन नेतन्‍याहू 1967 में इजरायली सेना में भर्ती हुए। इसके बाद वह इजरायली सेना की स्‍पेशल ऑपरेशन फोर्स के सदस्‍य भी रहे। बेंजामिन उस टीम का भी हिस्‍सा थे, जिसने 1972 में तेल अवीव एयरपोर्ट पर हाईजैक किए गए विमान को छुड़ाया था।

2002 में राजनीति में लौटे, 2007 में बने पीएम

2002 में राजनीति में लौटे, 2007 में बने पीएम

बेंजामिन नेतन्‍याहू 1988 में इजरायल की संसद में पहली बार दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी के टिकट पर चुनकर पहुंचे। 1996 में वह पहली बार प्रधानमंत्री चुने गए। हालांकि, पीएम बनने के बाद उनका करियर काफी अच्‍छा नहीं चला। वह 1999 तक पीएम रहे और उनकी पार्टी अगला चुनाव हार गई। कुछ समय के लिए बेंजामिन राजनीति से दूर रहे और 2002 में उन्‍होंने दोबारा राजनीति में हाथ आजमाया और इस बार वह विदेश मंत्री बने। 2009 में बेंजामिन नेतन्‍याहू का दौर लौटा और वह प्रधानमंत्री चुने गए।

जब हाईजैक प्‍लेन को छुड़ाने गए थे बेंजामिन नेतन्‍याहू, पढ़ें इजरायली पीएम का Profileजब हाईजैक प्‍लेन को छुड़ाने गए थे बेंजामिन नेतन्‍याहू, पढ़ें इजरायली पीएम का Profile

English summary
Isreal Pm benjamin netanyahu has done three marriages visits tajmahal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X