क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान को उसकी नापाक हरकतों का करारा जवाब देने के लिए तैयार सेना

सेना की ओर से जो बयान दिया गया है अगर उस पर यकीन करें तो सेना हर हाल में पाकिस्‍तान की इस नापाक हरकत का जवाब देगी। उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल शरथ चंद ने कहा है, 'पाकिस्‍तान को सेना की ओर से जवाब दिया जाएगा उसके बारे में बताने की कोई जरूरत नहीं है।

Google Oneindia News

जम्‍मू कश्‍मीर के राजौरी सेक्‍टर में पाकिस्‍तान की ओर से हुई गोलीबारी में इंडियन आर्मी के एक कैप्‍टन और तीन जवान शहीद हो गए। अब सेना की ओर से जो बयान दिया गया है अगर उस पर यकीन करें तो सेना हर हाल में पाकिस्‍तान की इस नापाक हरकत का जवाब देगी। उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल शरथ चंद ने कहा है, 'पाकिस्‍तान को सेना की ओर से जवाब दिया जाएगा उसके बारे में बताने की कोई जरूरत नहीं है। सेना, रविवार को पाकिस्‍तान की ओर से हुए युद्धविराम का जवाब जरूर देगी और इसके बारे में सबको पता लग जाएगा।'

indian-army-pakistan

सिर्फ 23 साल के थे कैप्‍टन कुंडू
जम्‍मू के राजौरी में रविवार शाम पाकिस्‍तान सेना की ओर से हुई फायरिंग में कैप्‍टन कुंडू शहीद हो गए थे। कैप्‍टन कुंडू पिछले 40 दिनों में पाक की फायरिंग में शहीद होने वाले दूसरे आर्मी ऑफिसर हैं। गृह राज्‍यमंत्री हंसराज अहीर की ओर से भी कहा गया है कि पाकिस्‍तान की हरकतों को एऐसे माफ नहीं किया जा सकता है और उन्‍हें इसका भारी खामियाजा भुगतना होगा। पाकिस्तान की ओर से रविवार को एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का प्रयोग किया गया था। इससे पहले दो फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तानी सेना ने युद्धविराम का उल्लंघन किया और पाक की तरफ से की हुई फायरिंग में 15 साल की एक किशोरी घायल हो गई थी।

पाक की कई पोस्‍ट्स तबाह
आधिकारिक सूत्रों की ओर से बताया गया कि पाकिस्‍तानी सेना की ओर से इंडियन आर्मी की 15 जम्‍मू कश्‍मीर लाइट इनफैंट्री की भीमबेर गली सेक्‍टर में फायरिंग की गई थी। इस फायरिंग का सेना की ओर से करारा जवाब दिया गया। सेना ने भारी हथियारों का प्रयोग किया और पाकिस्‍तान की कई पोस्‍ट्स को तबाह कर दिया गया। पाकिस्तानी सैनिकों की तरफ से की जा रही गोलीबारी और गोलाबारी के मद्देनजर जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा से पांच किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी स्कूलों को अधिकारियों ने तीन दिनों के लिये बंद कर दिया है। राजौरी के डीएसपी शाहिद इकबाल ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर सुंदरबनी से मंजाकोट के बीच 0-5 किलोमीटर के भीतर स्थित सभी 84 स्कूल अगले तीन दिनों के लिये बंद रहेंगे। अधिकारियों ने बताया कि हालात बेहद तनावपूर्ण हैं क्योंकि पाकिस्तानी सैनिकों की तरफ से गोलीबारी और गोलाबारी चौबीसों घंटे चल रही है।

Comments
English summary
Lt. Gen. Sarath Chand, Vice Chief of Army Staff has said that Indian Army's retaliation goes without saying, I think I don't have to say that. Action will speak for itself.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X