क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

iPhone 6s से कम कीमत पर मिलेगा iPhone 7, जानिए भारत में इसकी कीमत

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

नई दिल्ली। आईफोन 7 की लॉन्चिंग के साथ एप्पल ने यह घोषणा कर दी है कि भारत के बाजार में इसकी कीमत कितनी होगी। वैसे इसे iPhone 6s से कम कीमत पर भारत में लॉन्च किया जाएगा।

इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें आईफोन 7 के सारे शानदार फीचर्स।इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें आईफोन 7 के सारे शानदार फीचर्स।

iphone 7

क्या है भारत में iphone 7 की कीमत?

7 अक्टूबर से भारत के बाजार में एप्पल का नया आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस बिकना शुरू हो जाएगा। 32 जीबी मेमोरी वाले आईफोन 7 की शुरुआती कीमत भारत में 60,000 रुपए रखी गई है।

आईफोन 6s से कम कीमत पर होगा लॉन्च

भारत में जब 16 जीबी मेमोरी वाला आईफोन 6s लॉन्च हुआ था तब इसकी शुरुआती कीमत 62,000 रुपए थी। इस लिहाज से देखा जाय आईफोन 6s से कम कीमत पर एप्पल का नया जेनरेशन आईफोन 7 भारत के बाजार में बिकने के लिए उतारा जा रहा है।

एप्पल iphone7 और iphone7 प्लस ने एंड्रॉयड से उधार लिए हैं ये पांच फीचरएप्पल iphone7 और iphone7 प्लस ने एंड्रॉयड से उधार लिए हैं ये पांच फीचर

कम कीमत में ज्यादा स्टोरेज

62,000 रुपए के आईफोन 6s की मेमोरी 16 जीबी थी जबकि 60,000 रुपए में 32 जीबी मेमोरी का आईफोन 7 मिलेगा। इसका मतलब यह हुआ कि कम कीमत अदा कर अब ज्यादा स्टोरेज और कई नए फीचर्स से लैस आईफोन 7 आपको मिलेगा।

एप्पल ने की कीमत की आधिकारिक घोषणा

भारत में आईफोन 7 की कीमत की घोषणा एप्पल ने लॉन्चिंग इवेंट में की। प्रेस रिलीज जारी कर एप्पल ने बताया है कि भारत दूसरे बैच के देशों में शामिल है जहां आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को बाजार में उतारा जाएगा। पहली बार इवेंट में ही एप्पल ने भारत में इसकी कीमत की घोषणा की। इससे पता चलता है कि एप्पल के लिए भारत का बाजार कितना अहम हो चुका है। एप्पल के सीईओ टिम कुक इसी साल भारत आए थे।

आईफोन 7 के साथ ही मिलेगा ईयर पॉड्स और ये चीजें

आईपोन 7 और आईफोन 7 प्लस के साथ आपको ईयर पॉड्स, लाइटनिंग कनेक्टर, 3.5 mm हेडफोन जैक एडैप्टर मिलेगा। एप्पल के ईयर पॉड्स आप अलग से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 15,400 रुपए से शुरू होगी।

आईफोन 7 का लेदर और सिलिकॉन केस

आईफोन 7 के अन्य एक्सेसरीज भी एप्पल ने लॉन्च किए हैं। इसके लेदर और सिलकॉन केस की शुरुआती कीमत 2,900 रुपए रखी गई है। यह केस कई रंगों में उपलब्ध होंगे।

Comments
English summary
Apple has announced the price of iphone 7 for Indian market. iphone 7 will be cheaper than iphone 6s.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X