क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का साया, देश में दंगे करवाने की है साजिश

पुलिस महानिरीक्षक को एक गोपनीय चिठ्ठी मिली है, जिसमें अमरनाथ यात्रा को लेकर धमकी दी गई है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है, ऐसी खबर है कि इस बार यात्रा को आतंकवादी निशाना बनाना चाह रहे हैं। पुलिस महानिरीक्षक को एक गोपनीय चिठ्ठी मिली है, जिसमें अमरनाथ यात्रा को लेकर धमकी दी गई है। आतंकियों का मकसद अमरनाथ यात्रियों को नुकसान पहुंचाकर देशभर में सांप्रदायिक दंगे कराने का है।

जानिए ग्लोबल आतंकवादी सैयद सलाहुद्दीन का खौफनाक सच...जानिए ग्लोबल आतंकवादी सैयद सलाहुद्दीन का खौफनाक सच...

 रेडएलर्ट

रेडएलर्ट

फिलहाल इस बारे में रेडएलर्ट किया गया है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक इस चिट्ठी में कहा गया है कि आतंकवादियों ने अमरनाथ की यात्रा में विघ्न पैदा करना चाहते हैं। इस चिट्ठी में पुलिस के जवानों- अफसरों को भी बड़े पैमाने पर निशाना बनाने की बात की गई है। ऐसे हमले से देशभर में सांप्रदायिक दंगे शूरू हो जाएंगे और इससे देश विरोधी तत्वों को फायदा होगा।

सभी रेंज के डीआईजी

सभी रेंज के डीआईजी

ये चिट्ठी आईजी CRPF, ऑपरेशन, आईजी एडमिन, सीआरपीएफ, श्रीनगर, हेडक्वार्टर 15 कोर, बीबी, श्रीनगर, सभी रेंज के डीआईजी को भेजी गई है। इसके साथ ही कहा गया है कि जो अधिकारी यात्रा ड्यूटी पर तैनात हैं वे सतर्क रहें।

यह यात्रा 40 दिन चलेगी

यह यात्रा 40 दिन चलेगी

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 29 जून से शुरू होने वाली ये यात्रा अनंतनाग जिले के परंपरागत 28.2 किमी लंबे पहलगाम मार्ग और गंदेरबल जिले के 9.5 किमी लंबे बालटाल मार्ग से होकर जाएगी और 7 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगी।

दो मार्गो पर 24 बचाव दल और 35 श्वान दस्ते

दो मार्गो पर 24 बचाव दल और 35 श्वान दस्ते

इस यात्रा को सफलता पूर्वक कराने के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंध व्यवस्था की गई है। इस यात्रा के लिए दक्षिण कश्मीर के हिमालय में पहलगाम और बालटाल के दो मार्गो पर 24 बचाव दल और 35 श्वान दस्ते तैनात किए जाएंगे। इन दलों में जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस, राज्य आपदा राहत बल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के जवान होंगे और वे ऑक्सीजन सिलेंडर समेत सभी बचाव उपकरणों से लैस होंगे।

 निडर होकर बाबा बर्फानी के दर्शन करें

निडर होकर बाबा बर्फानी के दर्शन करें

हालांकि जम्मू और कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने लोगों से न डरने अपील करते हुए कहा कि यात्रा के रास्ते में 30 हजार जवान सुरक्षा दे रहे हैं, सब लोग निडर होकर बाबा बर्फानी के दर्शन करने जाएं। आपको बता दें कि इस वक्त कश्मीर के हालात काफी खराब हैं इसलिए इस बार इस यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेसिंया और सतर्क हैं।

Comments
English summary
There is unprecedented security in place as a new Intelligence Bureau warning speaks of attacks being planned on the Amarnath Yatra. The alert speaks of an attack being planned by the Lashkar-e-Tayiba on the pilgrims as well as the security personnel on duty.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X