क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय कंपनी ने तैयार की Covid-19 टेस्टिंग किट, घर बैठे कर सकते हैं टेस्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में टेस्टिंग एक अहम हथियार है और देश के तमाम वैज्ञानिक इस बात से वाकिफ हैं, जिसके चलते रैपिड टेस्ट किट बनाने की कवायद लगातार जारी है। इसी कड़ी में हैदराबाद की एक कंपनी ने दावा किया है कि उन्होंने एक ऐसी रैपिड टेस्ट किट कोविड-19 के लिए तैयार की है जिसका इस्तेमाल आम आदमी भी अपना कोरोना वायरस का टेस्ट करने में कर सकता है। अहम बात यह है कि इस किट की कीमत महज 50 से 100 रुपए के बीच होगी जोकि चीन से आने वाली किट से बहुत सस्ती है। चीन से जो टेस्टिंग किट आ रही है, उसकी कीमत 400-600 रुपए हैं।

घर बैठे कर सकते हैं टेस्ट

घर बैठे कर सकते हैं टेस्ट

इस किट के जरिए आप अपने आप अपना कोरोना वायरस का टेस्ट कर सकते हैं और इसके परिणाम 96 फीसदी सही होंगे। जेनोमिक्स बायोटेक इंक कंपनी के फाउंडर प्रोफेसर पी रत्नागिरी का कहना है कि अहम बात यह है कि आपकी डिवाइस कितनी संवेदनशील है और सटीक है। किसी भी तरह का बुखार कोरोना नहीं होता है। की तरह के फ्लू होते हैं, जिसमे से 80 फीसदी के कंपोनेंट एक जैसे होते हैं। ऐसे में हम 20 फीसदी फ्लू पर काम कर रहे हैं, जोकि कोरोना वायरस से संबंधित हो सकते हैं।

हर रोज 50 हजार किट बनाने की क्षमता

हर रोज 50 हजार किट बनाने की क्षमता

यह किट एक छोटे से पाउच में आएगी, जिसमे प्लास्टिक की टेस्टिंग किट डिवाइस होगी, जोकि प्रेग्नेंसी टेस्ट किट की तरह होगी। इसमे एक ग्लव भी होगा, साथ ही में एक निडिल, ड्रॉपर भी होगी। साथ ही इसके इस्तेमाल के लिए इसमे एक मैन्युअल भी आएगा जोकि 10 अलग-अलग भाषाओं में होगा। जिसमे कैसे आप इस किट के जरिए अपना टेस्ट कर सकते हैं वह चरणबद्ध तरीके से बताया जाएगा। प्रोफेसर रत्नागिरी ने बताया कि हम इस किट को आईसीएमआर को इस हफ्ते देंगे। यह स्वदेशी किट होगी। कंपनी का दावा है कि प्रतिदिन 50 हजार किट बना सकती है। सररकार द्वारा इसकी अनुमति लगने में तीन हफ्ते का समय लग सकता है।

भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 52000 के पार

भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 52000 के पार

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 52,952 हो गई है इसमें 35,902 सक्रिय मामले, 1783 मौतें, 15,266 ठीक / डिस्चार्ज और 1 माइग्रेट शामिल है। इस बीच भारत के आयुष, स्वास्थ्य मंत्रालय, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत CSIR, ICMR के तकनीकी समर्थन के साथ आयुष की कुछ दवाईयों के बारे में व्यापक क्लीनिकल ट्रायल आज शुरू हो रहे हैं, उन लोगों पर जो हाई रिस्क में काम कर रहे हैं।

{quiz_85}

इसे भी पढे़ं- Covid-19 वैक्सीन पर मिली सफलता को हम पूरी दुनिया के साथ साझा करेंगेः इजरायली राजदूतइसे भी पढे़ं- Covid-19 वैक्सीन पर मिली सफलता को हम पूरी दुनिया के साथ साझा करेंगेः इजरायली राजदूत

Comments
English summary
Indian company made Covid-19 test kit to test at home that will cost just within 100 rs.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X