क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

EIU Democracy Index में 42वें स्थान पर भारत,अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा बढ़ी

इस इंडेक्स में भारत को दोषपूर्ण लोकतंत्र वाले देशों के वर्ग में शामिल किया गया है

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। रूढ़िवादी धार्मिक विचारधाराओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा बढ़ने के कारण भारत 'वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक' में 42वें स्थान पर आ गया है। जो एक साल पहले की तुलना में 10 पायदान नीचे है। पिछले साल इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट के इस सूचकांक में भारत 32वें स्थान पर था। इस सूचकांक में नार्वे नंबर वन पर है जिसके बाद आईलैंड और स्वीडन को जगह मिली है। ब्रिटेन के मीडिया संस्थान द इकोनॉमिस्ट ग्रुप की आर्थिक सूचना इकाई ने ये इंडेक्स तैयार किया है।

भारत को कमजोर लोकतंत्र वाले देशों के वर्ग में शामिल किया गया है

भारत को कमजोर लोकतंत्र वाले देशों के वर्ग में शामिल किया गया है

इस इंडेक्स में भारत को कमजोर लोकतंत्र वाले देशों के वर्ग में शामिल किया गया है। बाकी तीन वर्ग के देशों में पूर्ण लोकतंत्र, मिली-जुली व्यवस्था तथा अधिनायकवादी व्यवस्था वाले देशों के हैं। सूचकांक में भारत का कुल मिला कर प्राप्तांक गिरकर 7.23 पर आ गया है। चुनावी प्रक्रिया एवं बहुलवाद में 9.17 अंक प्राप्त करने के बाद भी अन्य चार पैमानों पर बुरे प्रदर्शन के कारण देश का सूचकांक गिरा है। आर्थिक सतर्कता इकाई के अनुसार, रूढ़िवादी धार्मिक विचारधाराओं के उभार ने भारत को प्रभावित किया है।

हिंसा के जोखिम ने भी मीडिया की कार्यशैली को प्रभावित किया है

हिंसा के जोखिम ने भी मीडिया की कार्यशैली को प्रभावित किया है

धर्मनिरपेक्ष देश होने के बावजूद दक्षिणपंथी हिंदू समूहों के मजबूत होने से अल्पसंख्यक समुदायों विशेषकर मुस्लिमों के खिलाफ बेवजह निगरानी और हिंसा बढ़ी है। इस साल की रिपोर्ट में विभिन्न देशों में मीडिया की आजादी का भी अध्ययन किया गया है। रिपोर्ट में पाया गया है कि भारत में मीडिया अंशत: आजाद है। सूचकांक के अनुसार, भारत में पत्रकारों को सरकार, सेना तथा चरमपंथी समूहों से खतरा है। इसके अलावा हिंसा के जोखिम ने भी मीडिया की कार्यशैली को प्रभावित किया है।

छत्तीसगढ़ और कश्मीर पत्रकारों के लिए खतरनाक हो गया है

छत्तीसगढ़ और कश्मीर पत्रकारों के लिए खतरनाक हो गया है

रिपोर्ट के अनुसार, भारत विशेषकर छत्तीसगढ़ और कश्मीर पत्रकारों के लिए खतरनाक हो गया है। प्रशासन ने मीडिया की आजादी को कतर दिया है। कई अखबार बंद कर दिये गये हैं और मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर काफी बड़े स्तर पर रोक लगायी गयी है। 2017 में कई पत्रकारों की हत्या भी हुई है। यह सूचकांक 165 स्वतंत्र देशों तथा दो प्रदेशों में पांच पैमानों चुनावी प्रक्रिया एवं बहुलवाद, नागरिकों की स्वतंत्रता, सरकार की कार्यप्रणाली, राजनीतिक भागीदारी और राजनीतिक संस्कृति के आधार पर तैयार किया गया है।

तानाशाही व्यवस्था श्रेणी में चीन, म्यांमार, रूस और वियतनाम जैसे देश हैं

तानाशाही व्यवस्था श्रेणी में चीन, म्यांमार, रूस और वियतनाम जैसे देश हैं

अमेरिका, जापान, इटली, फ्रांस, इजराइल, सिंगापुर और हांगकांग को भी दोषपूर्ण लोकतंत्रों की सूची में रखा गया है। सूचकांक में शीर्ष दस देशों में न्यूजीलैंड, डेनमार्क, आयरलैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, फिनलैंड और स्विट्जरलैंड शामिल हैं।पूर्ण लोकतंत्र की श्रेणी में महज 19 देशों को स्थान मिला है। पाकिस्तान 110वें, बांग्लादेश 92वें, नेपाल 94वें और भूटान 99वें स्थान के साथ मिश्रित व्यवस्था में शामिल रहे हैं। तानाशाही व्यवस्था श्रेणी में चीन, म्यामां, रूस और वियतनाम जैसे देश हैं। उत्तर कोरिया सबसे निचले पायदान पर है जबकि सीरिया उससे महज एक स्थान ऊपर यानी 166 वें स्थान पर है।

50 लाख कैश के साथ BSF कमांडेंट को सीबीआई ने किया गिरफ्तार50 लाख कैश के साथ BSF कमांडेंट को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

Comments
English summary
India slips to 42nd place on EIU Democracy Index, Norway on top
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X