क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी ने 12 दिन बाद दिया इमरान की चिट्ठी का जवाब, पाकिस्‍तान के साथ वार्ता के दावे को किया खारिज

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारत ने गुरुवार को पाकिस्‍तान की ओर से किए गए उन तमाम दावों को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें यह कहा गया था इस्‍लामाबाद की अपील पर भारत वार्ता के लिए तैयार हो गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पाक समकक्ष इमरान खान की ओर से चुनावों में मिली जीत की बधाई देने वाली चिट्ठी का जवाब भी दिया है। इस चिट्ठी में इमरान को साफ कर दिया गया है कि आतंकवाद मुक्‍त माहौल के बिना कोई बातचीत नहीं हो सकती है। विदेश मंत्रालय की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें-'अर्थव्यवस्था से क्रिकेट तक, सुन रहे हैं सिर्फ 'निराशाजनक' खबरें'यह भी पढ़ें-'अर्थव्यवस्था से क्रिकेट तक, सुन रहे हैं सिर्फ 'निराशाजनक' खबरें'

पड़ोसियों से अच्‍छे रिश्‍ते चाहता है भारत

पड़ोसियों से अच्‍छे रिश्‍ते चाहता है भारत

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार की ओर से बताया गया, 'कूटनीतिक व्‍यवस्‍था के तहत प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने पाकिस्‍तान से उनके समकक्षों की ओर से आए बधाई संदेशों का जवाब दिया है। अपने संदेशों में उन्‍होंने साफ कर दिया भारत सभी पड़ोसियों के साथ साधारण और आपसी सहयोग वाले रिश्‍ते चाहता है जिसमें पाकिस्‍तान भी शामिल है।' रवीश कुमार ने यह बात उस सवाल के जवाब में कही जिसमें पाकिस्‍तान के पीएम और विदेश मंत्री से आई बधाईयों का जिक्र था।

पाक मीडिया ने कहा भारत चाहता है वार्ता

पाक मीडिया ने कहा भारत चाहता है वार्ता

पाकिस्‍तान की मीडिया की ओर से दावा किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर बधाई संदेश के जवाब के तौर पर पाकिस्‍तान के साथ वार्ता के लिए तैयार हो गए हैं। रवीश कुमार ने इस बात पर जोर दिया गया कि पीएम मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर ने बधाई संदेशों के जवाब में स्‍पष्‍ट कर दिया है कि भारत सभी पड़ोसियों से अच्‍छे संबंध चाहता है। रवीश कुमार ने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने अपने संदेश में इस बात पर जोर दिया कि वार्ता के लिए भरोसे, आतंकवाद से मुक्‍त और दहशत के बिना एक माहौल का निर्माण करना होगा। जब तक आतंकवाद मुक्‍त माहौल का निर्माण नहीं होता, तब तक वार्ता संभव नहीं है।

 फोन कॉल करने के बाद लिखी चिट्ठी

फोन कॉल करने के बाद लिखी चिट्ठी

23 मई को लोकसभा चुनावों के नतीजे आए थे। इन चुनावों में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली और मोदी के दोबारा पीएम बनने का राष्‍ट्रपति बनने का रास्‍ता साफ हुआ। चुनावों के नतीजों के बाद इमरान ने पीएम मोदी को ट्विटर पर बधाई संदेश दिया। इसके बाद फोन पर उन्‍हें बधाई दी और फिर आठ जून को बधाई देने वाली चिट्ठी लिखी। इमरान ने पीएम मोदी से चिट्ठी में अपील की थी कि कश्मीर मुद्दे सहित सभी सुलह योग्य समस्याओं के समाधान के लिए नई दिल्ली के साथ इस्लामाबाद वार्ता करना चाहता है।

 पुलवामा हमले के बाद से खराब माहौल

पुलवामा हमले के बाद से खराब माहौल

भारत और पाकिस्‍तान के बीच 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से माहौल तनावपूर्ण है। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्‍मेदारी पाकिस्‍तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने ली थी। भारत ने हमले की प्रतिक्रिया स्‍वरूप बालाकोट में हवाई हमले किए थे। भारत हमले के बाद से अपने रुख पर कायम है कि जब तक आतंकवाद पर लगाम नहीं लगती तब तक बातचीत संभव नहीं है।

Comments
English summary
India again made it clear to Pakistan that without terror free atmosphere there cannot be any talks.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X