क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत का अमेरिका पर पटलवार, 29 उत्पादों पर लगाया जवाबी टैरिफ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चीन के बाद अब भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर जैसी स्थिति बनती दिख रही है। अमेरिका के हाल ही के कदमों के बाद भारत पलटवार किया है। इंडिया ने बादाम, अखरोट और दालों समेत 29 अमेरिकी वस्तुओं पर 16 जून से जवाबी आयात शुल्क लगाने का निर्णय किया है। इससे पहले सरकार इसे लागू करने की समयसीमा को कई बार बढ़ा चुकी है। इस संबंध में एक अधिसूचना जल्द ही वित्त मंत्रालय द्वारा जारी की जाएगी।

 India has decided to impose additional customs duties on 29 US products

सरकार के इस कदम से इन 29 वस्तुओं का निर्यात करनेवाले अमेरिकी निर्यातकों को बड़ा नुकसान होने वाला है। निर्यातकों को अब अधिक शुल्क चुकाना होगा। इससे देश को 21.7 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा। अमेरिका द्वारा भारत से आयात किए जाने वाले कुछ इस्पात और एल्युमीनियम उत्पादों पर शुल्क बढ़ाने के बाद पिछले साल 21 जून को सरकार ने इन अमेरिकी वस्तुओं पर अधिक शुल्क लगाने का निर्णय किया था। जून, 2018 के बाद से इस समयसीमा को कई बार आगे खिसकाया जा चुका है।

सरकार कई उत्पादों पर हाई टैरिफ लगाने की अधिसूचना जारी करेगी। इसमें अखरोट पर टैरिफ 30 से बढ़ाकर 120 प्रतिशत किया जाना है। इसी तरह काबुली चना, चना और मसूर दाल पर टैरिफ 70 प्रतिशत किया जाना है जो अभी 30 प्रतिशत है। अन्य दालों पर टैरिफ को 40 प्रतिशत किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि सरकार ने उच्च शुल्क लागू करने के फैसले से अमेरिका को अवगत करा दिया है।

अमेरिका ने पिछले साल मार्च में इस्पात उत्पादों पर शुल्क बढ़ाकर 25 प्रतिशत और एल्युमीनियम उत्पादों पर 10 प्रतिशत कर दिया था। भारत इन उत्पादों का एक बड़ा निर्यातक देश है। शुल्क बढ़ाने से भारतीय इस्पात और एल्युमीनियम उत्पादकों पर 24 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त बोझ पड़ा था। भारत हर साल अमेरिका को 1.5 अरब डॉलर के इस्पात और एल्युमीनियम उत्पाद का निर्यात करता है।

<strong> चंद्रबाबू का बड़ा दांव, जगन को सीएम बनाने में मदद करने वाले प्रशांत किशोर को दिया बड़ा ऑफर</strong> चंद्रबाबू का बड़ा दांव, जगन को सीएम बनाने में मदद करने वाले प्रशांत किशोर को दिया बड़ा ऑफर

Comments
English summary
India has decided to impose additional customs duties on 29 US products
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X