क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आतंकवाद और सांप्रदायवाद से मुक्त भारत बनाएंगे: पीएम मोदी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश आज अपनी आजादी की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौथी बार लाल किले से तिरंगा फहराया और देश को संबोधित किया।

लालकिले से पीएम मोदी LIVE: कश्मीर समस्या का हल गले लगाने से

जानिए पीएम ने अपने भाषण में क्या कहा...

  • 8:31 am: ऱाष्ट्रगान
  • 8:30 am: पीएम मोदी ने पुन: देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा। जय हिंद, जय भारत।
  • 08:29 am: इस विकास की दौड़ में हम सब मिलकर आगे बढ़ने का काम करेंगे। एक दिव्य और भव्य भारत के सपने को लेकर सभी देशवासी चलें। इसी विचार के साथ मैं आजादी के मतवालों को प्रणाम करता हूं: पीएम मोदी
  • 08:28 am: ऐसा भारत बनाएंगे जहां युवाओं, महिलाओं को उनके सपने पूरे करने के लिए भरपूर मौके मिलेंगे: पीएम
  • ऐसा भारत बनाएंगे, जहां भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से कोई समझौता नहीं होगा:मोदी
  • आतंकवाद और सांप्रदायवाद से मुक्त भारत बनाएंगे: पीएम मोदी
  • देश में अब लूट नहीं चलेगी, जवाब देना पड़ेगा: पीएम मोदी
  • जीएसटी के बाद और पारदर्शि‍ता बढ़ेगी: पीएम मोदी
  • 18 लाख लोगों की पहचान हुई जिनकी आमदानी ज्यादा है: पीएम मोदी
  • 08:27 am: सही समय पर कोई कार्य पूरा न किया गया तो इच्छित परिणाम कभी नहीं मिलते। ऐसा हमारे शास्त्रों में कहा गया है: पीएम मोदी
  • हम तेजस हवाई जहाज के द्वारा दुनिया के अंदर अपनी धमक पहुंचा रहे हैं। जीएमसटी से देश की कार्यक्षमता 30 फीसदी बढ़ी है: पीएम मोदी
  • 08:26 am:सस्ती दवाई गरीब के लिए बहुत बड़ी राहत है। हम गरीब और मध्यमवर्ग के लिए एक से बढ़कर एक योजनाएं शुरू कर रहे हैं। हमने जिला स्तर तक डायलिसिस को पहुंचाया है: पीएम मोदी
  • 8:20am: आज भारत की साख विश्व में बढ़ रही है, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरी दुनिया हमारे साथ हैं. हवाला कारोबार होता है तो दुनिया हमें जानकारी दे रही है, हम विश्व के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर का विकास, उन्नति और उनके सपनों को पूरा करना हमारा संकल्प है, फिर से इसे स्वर्ग बनाना है. कश्मीर के अंदर जो कुछ भी होता है, बयानबाजी भी होती है, लोग एक दूसरे को गाली भी देते हैं. कश्मीर में जो कुछ भी घटनाएं घटती हैं, मुठ्ठी भर अलगाववादी लड़ते हैं लेकिन ये समस्या ना गाली से सुलझेगी ना ही गोली से सुलझेगी ये समस्या सुलझेगी तो सिर्फ हर कश्मीरी को गले लगाने से ही सुलझेगी। आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं होगी।
  • 8:17am: पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी को उस बात को लेकर आगे चलना चाहिए कि आने वाले 2018 की 1 जनवरी सामान्य नहीं होगी।21वीं शताब्दी में जन्मे नौजवानों के लिए यह वर्ष काफी महत्वपूर्ण वर्ष है। अब युवा 18 साल के हो गए हैं, जो कि देश को आगे बढ़ाएंगे। मेरे प्यारे देशवासियों, जब कुरुक्षेत्र में अर्जुन से श्रीकृष्ण से सवाल पूछे थे।
  • 8:16am: तब कृष्ण ने कहा था कि जैसा मन का भाव होता है वैसा ही परिणाम होता है. अगर मन का विश्वास पक्का होगा, तो हम उज्जवल भारत बना पाएंगे। हम पहले निराशा से पले-बढ़े हैं, अब हमें इसे छोड़ना होगा. चलता है का जमाना चला गया है, अब आवाज उठती है कि बदल रहा है, बदल सकता है यही विश्वास सभी देशवासियों में होना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि आजाद भारत में देश की सुरक्षा की चिंता होती है, हमारी सेनाएं समेत सभी सुरक्षा एंजेसियों ने हर मौके पर अपना कर्तब दिखाया, बलिदान करने में ये कभी पीछे नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवाद हो या घुसपैठ हो हर जगह उन्होंने अपना काम किया. जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई तब दुनिया ने हमारी ताकत को पहचाना।
  • लालकिले से पीएम मोदी LIVE: कश्मीर समस्या का हल गले लगाने से
  • 8:15am:मोदी बोले कि आतंरिक सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, समंदर हो या सीमा हो, साइबर हो या स्पेस हो हमें हर प्रकार की सुरक्षा करनी है. भारत इसे करने में सक्षम है, देश के खिलाफ कुछ भी होने के हौसले परस्त करने में हम सक्षम हैं. गरीबों को लूट करके तिजोरी भरने वाले लोग आज भी चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं, ईमानदारों को अब विश्वास बढ़ रहा है. आज ईमानदारी का महोत्सव मनाया जा रहा है।
  • LIVE: पीएम मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा
  • हमने कम समय में बेनामी संपत्ति पर कार्रवाई की, अभी तक 800 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है, जिससे लोगों को विश्वास मिला है. पिछले 40 साल से वन रैंक वन पेंशन का मामला अटका हुआ था, हमनें इस मसले को निपटाया. जीएसटी पूरी तरह से सफल हुआ है, विश्व के लोगों को अजूबा लगता है कि जीएसटी इतना सफल कैसे हो पाया है।
  • 8:13 am:पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी को उस बात को लेकर आगे चलना चाहिए कि आने वाले 2018 की 1 जनवरी सामान्य नहीं होगी। 21वीं शताब्दी में जन्मे नौजवानों के लिए यह वर्ष काफी महत्वपूर्ण वर्ष है. अब युवा 18 साल के हो गए हैं, जो कि देश को आगे बढ़ाएंगे। मेरे प्यारे देशवासियों, जब कुरुक्षेत्र में अर्जुन से श्रीकृष्ण से सवाल पूछे थे। तब कृष्ण ने कहा था कि जैसा मन का भाव होता है वैसा ही परिणाम होता है. अगर मन का विश्वास पक्का होगा, तो हम उज्जवल भारत बना पाएंगे. हम पहले निराशा से पले-बढ़े हैं, अब हमें इसे छोड़ना होगा. चलता है का जमाना चला गया है, अब आवाज उठती है कि बदल रहा है, बदल सकता है यही विश्वास सभी देशवासियों में होना चाहिए।
  • 8:02 am: पीएम मोदी बोले कि पिछले सप्ताह ही क्विट इंडिया मूवमेंट के 75 साल पूरे किए, ये वर्ष साबरमती आश्रम की शताब्दी का वर्ष है, ये वर्ष लोकमान्य तिलक का के जज्बे का 125 वां वर्ष है।
  • 8:01 am: हम आजादी का 70वां वर्ष और 2022 में आजादी के 75 साल, 1942 से 1947 से देश ने सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन किया अंग्रेजों को भारत छोड़ कर जाना पड़ा। मोदी ने कहा कि हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता से ही 2022 में भारत का सपना न्यू इंडिया पूरा हो पाएगा।
  •  LIVE: दिल्ली की सुरक्षा चाक-चौबंध, चप्पे-चप्पे पर नजर
  • 8:00 am: लाल किले से पीएम मोदी बोले कि हम जानते हैं कि सामूहिकता की शक्ति क्या होती है, भगवान कृष्ण ने सामूहिक शक्ति से गोवर्धन पर्वत उठाया, जब प्रभु राम को लंका जाना था तब सामूहिकता से ही सेतु बनाकर लंका पहुंच गए, महात्मा गांधी ने सामूहिक ताकत से देश को आजाद करवाया. उन्होंने कहा कि 125 करोड़ देशवासियों में हर कोई बराबर है, कोई भी छोटा-बड़ा नहीं है।
  • 7:59am: मोदी बोले कि न्यू इंडिया जो सुरक्षित हो, समृद्ध हो, शक्तिशाली हो. जहां सभी को समान अवसर मिलें, जहां आधुनिक विज्ञान का दबदबा हो. स्वतंत्रता संग्राम हमारी भावनाओं से जुड़ा है, आजादी के दौरान हर कोई देश की सेवा कर रहा था. परिवार में हर प्रकार के व्यजंन बनते हैं, जब वे व्यजंन भगवान के सामने जाते हैं तो प्रसाद बन जाते हैं।
  • 7:58am: पीएम मोदी ने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं कभी-कभी बहुत बड़ी चुनौती बन जाती है, अच्छी वर्षा देश को फलने-फूलने में बहुत योगदान देती हैं लेकिन जलवायु परिवर्तन का नतीजा है लेकिन कभी इन आपदाओं से संकट भी पैदा होता है।
  • 7:57am: पिछले दिनों गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में मासूम बच्चों की मौत हुई, इस संकट की कड़ी में सभी देशवासियों एक साथ हैं।मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि ऐसे संकट के समय पूर्ण संवेदनाओं के साथ हम जनसुरक्षा के साथ कुछ भी करने में कमी नहीं रहने देंगे।
  • 7:56am: देश की आजादी के लिए जिन-जिन लोगों ने अपना योगदान दिया है, यातनाएं झेली हैं, बलिदान दिया है त्याग और तपस्या की परिकाष्ठा की है ऐसे सभी महानुभावों और माता-बहनों को लाल किले की प्राचीर से, 125 करोड़ भारतीयों की तरफ से शत-शत नमन।
  • 7:55am: मेरे सामने बाल कन्हैया भी बैठे हैं. सुदर्शन चक्र धारी मोहन से लेकर चरखाधारी मोहन तक हमारी सांस्कृतिक ऐतिहासिक विरासत के हम सभी धनी हैं।
  • 7:54am: आज देश पूरा देश आजादी के पर्व के साथ जन्माष्टमी का पर्व भी मना रहा है।
  • देश के गौरव के लिए जिन लोगों ने योगदान दिया उनको नमन: पीएम मोदी
  • 7:53am: हम सभी ऐतिहासिक विरासत के धनी हैं: पीएम मोदी
  • 7:52am: देश के लिए त्याग और बलिदान करने वालों को नमन: पीएम मोदी
  • 7:51am: सुबह 7.37 बजे पीएम का संबोधन शुरू।
  • 7:50am: पीएम मोदी लाल किले से पहले करीब 7.15 बजे अमर जवान ज्योति पहुंच कर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी।
  • 7:49am: 71वें स्वंतत्रता दिवस के मद्देनजर राजधानी दिल्ली समेत देश के सभी बड़े शहरों में सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं।
  • सुबह 7.28 बजे पीएम मोदी ने तिरंगा फहराया, राष्ट्रगान गाया गया।
  • सुबह 7.24 बजे पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं के प्रमुख से मुलाकात की
  • सुबह 7.20 बजे धीरज सिंह की अगुवाई में पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
  • सुबह 7.19 बजे पीएम मोदी लाल किला पहुंचे, फहराएंगे तिरंगा
  • पीएम मोदी ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
  • PM मोदी राजघाट पहुंचे।

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिए देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। मोदी ने लिखा, स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई। जय हिंद. पीएम ने इसी के साथ देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की भी बधाई दी।

Comments
English summary
Narendra Modi will deliver his 4rth Independence Day speech today, after taking over as the Prime Minister in May 2014.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X