क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Jai Ram Thakur swearing ceremony: जानिए हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर के कैबिनेट की 5 खास बातें

Google Oneindia News

शिमला। हिमाचल की कुर्सी पर दिग्गज नेता जयराम ठाकुर का कब्जा हुआ है इसलिए सर्द मौसम में भी आज शिमला का ऐतिहासिक रिज मैदान सियासी ताकतों, जनता के उल्लास और भाजपाइयों के नारों की वजह से पूरी तरह से जोश के गर्माहट से भरा हुआ था। जयराम ठाकुर ने आज हिमाचल के13वें सीएम के तौर पर शपथ ली है, उनके साथ उनके 11 मंत्रियों ने भी पद और गोपनियता की शपथ ग्रहण की है। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, कई केंद्रीय मंत्री समेत राजद शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे।

11 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की

11 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की

जयराम ठाकुर ने के साथ ही उनके 11 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की, जिनके नाम हैं महेंद्र सिंह, किशन कपूर, सुरेश भारद्वाज, अनिल शर्मा, सरवीन चौधरी, रामलाल मारकण्‍डा, विपिन सिंह परमार, वीरेंद्र कंवर, विक्रम सिंह, गोविंद सिंह, डॉ. राजीव सहजल शामिल हैं। सुरेश भारद्वाज और गोविंद सिंह ने संस्‍कृत में मंत्री पद की शपथ ली।

एक 1 महिला कोटे से और एक दलित कोटे से मंत्री

एक 1 महिला कोटे से और एक दलित कोटे से मंत्री

जयराम के कैबिनेट में एक 1 महिला कोटे से और एक दलित कोटे से मंत्री बने हैं। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जय श्री राम के नारे भी लगते रहे। जयराम के कैबिनेट में अनिल शर्मा को भी जगह मिली है, जो कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।

अनिल शर्मा पंडित सुखराम के बेटे हैं

अनिल शर्मा पंडित सुखराम के बेटे हैं

अनिल शर्मा मंडी से हैं और पंडित सुखराम के बेटे हैं और चुनाव से ठीक पहले, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। तीन बार विधायक और एक बार राज्यसभा सांसद भी रहे हैं। 1996 में पिता की गिरफ्तारी के बाद मंत्री छोड़ा था और एक नई पार्टी बनाई थी । 2004 में पार्टी समेत कांग्रेस में गए, मौजूदा सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री थे। अभिनेता सलमान की बहन अर्पिता का विवाह अनिल शर्मा के बेटे आयुष से हुआ है।

जेपी नड्डा

जेपी नड्डा

जेपी नड्डा के जिले से कोई विधायक नहीं बनाया गया मंत्री, प्रेम कुमार धूमल, जिनके नाम पर चुनाव लड़ा गया, उनके किसी करीबी को कैबिनेट में जगह नहीं मिली है।

खुशी होती अगर पिताजी आज साथ होते

खुशी होती अगर पिताजी आज साथ होते

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से पहले जयराम ठाकुर ने कहा था कि लोगों ने हम पर विश्‍वास दिखाया और हम उनकी उम्‍मीदों पर खरा उतरेंगे, बहुत खुशी होती अगर पिताजी आज साथ होते। एक साल पहले वो हमें छोड़कर चले गए, माताजी अस्‍वस्‍थ हैं पर उनका आशीर्वाद है और ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।

शपथ ग्रहण खुले मैदान में

शपथ ग्रहण खुले मैदान में

सीएम जयराम ठाकुर ने शपथ ग्रहण खुले मैदान में आयोजित कर रिकॉर्ड बनाया है, इससे पहले भाजपा ने यहां भी गुजरात की तरह अपना शक्ति प्रदर्शन किया। शपथ ग्रहण से पहले रोड-शो किया।

Read Also: कर्नाटक से भी अटूट रिश्ता है हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर का इसलिए यहां मन रहा है जश्न Read Also: कर्नाटक से भी अटूट रिश्ता है हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर का इसलिए यहां मन रहा है जश्न

Comments
English summary
Jai Ram Thakur was sworn-in as the Chief Minister of Himachal Pradesh on Wednesday morning. Prime Minister Narendra Modi has reached Shimla. Several union ministers, top BJP leaders and 13 chief ministers of BJP-led states were present at the grand ceremony being held at Shimla's Ridge Ground.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X