क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सबरीमाला: कोच्चि पहुंचीं तृप्ति देसाई को एयरपोर्ट पर रोका, प्रदर्शनकारियों ने कहा-लाश पर से गुजरना होगा

Google Oneindia News

कोच्चि। केरल के बहुचर्चित सबरीमाला मंदिर में हर उम्र की महिलाओं की एंट्री को लेकर जारी विवाद के बीच शुक्रवार को मंदिर के द्वार फिर खुल गए हैं, इसी बीच भूमाता ब्रिगेड की संस्‍थापक और सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई को लेकर बवाल पैदा हो गया है, वो शुक्रवार सुबह सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए कोच्चि पहुंची हैं लेकिन उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया है, सुरक्षा के मद्देनजर प्रांत के 5 जिलो में धारा 144 भी लागू है, आपको बता दें कि तृप्ति देसाई ने ऐलान किया था कि वो आज मंदिर में दाखिल होंगी और भगवान अयप्पा के दर्शन करेंगी।

तृप्ति देसाई को एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दे रही पुलिस

तृप्ति की एयरपोर्ट पर रोके जाने की सूचना के बाद एयरपोर्ट के बाहर अरवाइल लॉन्ज में सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हैं, वहां पर मौजूद लोग तृप्ति के आने का विरोध कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि किसी भी कीमत पर तृप्ति को मंदिर के अंदर घुसने नहीं दिया जाएगा। तृप्ति का विरोध लगातार हो रहा था इसलिए यहां आने से पहले ही उन्होंने केरल के मुख्‍यमंत्री पिनाराई विजयन को एक पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है।

'विरोधियों के लाश से होकर गुजरना होगा तृप्ति को'

'विरोधियों के लाश से होकर गुजरना होगा तृप्ति को'

एयरपोर्ट के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोग तृप्ति के विरोध में नारे लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर देसाई मंदिर में एंट्री करने की कोशिश करेंगी, तो उन्हें विरोधियों की लाश से होकर गुजरना होगा।

'बुरे परिणाम भुगतने' की धमकियां

'बुरे परिणाम भुगतने' की धमकियां

मालूम हो कि सबरीमाला मंदिर के द्वार आज सुबह 5 बजे से 5:30 बजे तक खुले रहेंगे, तृप्ति देसाई अपने साथियों के साथ मंदिर जाने के लिए कोच्चि पहुंची हैं, उन्हें केरल आने पर 'बुरे परिणाम भुगतने' की धमकियां मिल चुकी हैं. कई लोगों ने खुदकुशी की धमकी भी दी है।

शनि शिंगणापुर मंदिर

शनि शिंगणापुर मंदिर

आपको बता दें कि तृप्ति काफी समय से स्त्रियों के मंदिरों में भेदभाव को लेकर एक मुहिम चला रखी हैं, कुछ समय पहले उनके द्वारा 400 साल पुरानी शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर आवाज उठाई थी।

यह भी पढ़ें: Gaja Cyclone: चक्रवाती तूफान 'गाजा' से तमिलनाडु में तबाही, देखें तस्वीरें यह भी पढ़ें: Gaja Cyclone: चक्रवाती तूफान 'गाजा' से तमिलनाडु में तबाही, देखें तस्वीरें

Comments
English summary
Gender equality activist Trupti Desai, who had vowed to visit the Sabarimala temple on November 17, was forced to stay inside the Cochin International Airport on Friday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X