क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लाखों का कैश, जमीन-जायदात और दिल्‍ली-यूपी बॉर्डर पर टोल का ठेका, जानिए सुशील कुमार के पास है कितनी प्रॉपर्टी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, 25 मई। कुश्‍ती में ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार शोहरत के आसमान पर एक चमकता हुआ सितारा है। पहलवानी करने की चाह रखने वाले युवा उसे अपना रोल मॉडल मानते हैं। सुशील की तस्‍वीर दिल और दिमाग में रखकर वो प्रैक्‍टिस करते हैं। गिरफ्तारी से पहले शोहरत और इज्‍जत सुशील के कदमों तले थी। सुशील को कभी दौलत की कमी नहीं रही क्‍योंकि उसने विज्ञापन से भी लाखों कमाए। सब मिट्टी में मिल गया। आज सुशील कुमार सलाखों के पीछे हैं। रविवार को दिल्‍ली पुलिस ने उन्‍हें गिरफ्तार किया था। सुशील कुमार पर आरोप है कि उन्‍होंने छत्रसाल स्टेडियम में 23 साल के पहलवान की पीटकर हत्या कर दी है। क्‍या आपको पता है ओलंपिक में दो बार पदक जीतने वाले भारत के पहले पहलवान सुशील कुमार के पास कितनी संपत्ति है? नहीं तो आईए हम आपको बताते हैं।

इतनी है पहलवान सुशील कुमार की संपत्ति

इतनी है पहलवान सुशील कुमार की संपत्ति

सुशील कुमार की संपत्ति को लेकर ऐसी कोई खास जानकारी नहीं है लेकिन बात अगर साल 2020 तक की करें तो सुशील कुमार के पास 5 करोड़ की कुल संपत्ति है। हालांकि पुरस्‍कार के रूप में सुशील कुमार को कई बार लाखों का कैश मिला है। ये पुरस्‍कार उन्‍हें देश की अलग-अलग सरकारों ने कुश्‍ती में उनके योगदान के लिए दिया है। ओलंपिक में पदक जीतने के बाद रेल मंत्रालय की तरफ से 50 लाख रुपए कैश और सरकारी नौकरी दी गई थी। दिल्‍ली सरकार की तरफ से भी उन्‍हें 25 लाख का नगद पुरस्‍कार मिल चुका है। हरियाणा सरकार की तरफ से भी सुशील कुमार को 25 लाख रुपए का पुस्‍कार दिया गया था। 25 लाख रुपए का ही नगद पुरस्‍कार स्‍टील मंत्रालय की तरफ से भी सुशील कुमार को दिया गया था।

दिल्ली के मॉडल टाउन में पत्‍नी के नाम से है फ्लैट

दिल्ली के मॉडल टाउन में पत्‍नी के नाम से है फ्लैट

मॉडल टाउन के डी 10/6 ब्लॉक का मकान सुशील पहलवान और सागर पहलवान के बीच विवाद का कारण बना, जिसके चलते सागर की हत्या हुई। बताया जा रहा है कि ये फ्लैट सुशील कुमार की पत्‍नी सावी सेहरावत के नाम पर है। जमीन-जायदाद के साथ सुशील कुमार एक बड़ा स्कूल भी चलाते हैं।

दिल्‍ली-यूपी बॉर्डर पर टोल का ठेका था सुशील के पास

दिल्‍ली-यूपी बॉर्डर पर टोल का ठेका था सुशील के पास

सुशील ने दिल्ली और गाजियाबाद के बॉर्डर पर टोल टैक्स वसूलने का ठेका दिल्ली नगर निगम से लिया था। पुलिस के आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि खुद सुशील कुमार ने यह ठेका 3 महीने चलाया था, फिर इस धंधे पर उसका ही वर्चस्व रहा। वो पहलवानी की ट्रेनिंग लेने आए युवाओं को टैक्‍स वसूलने में लगा देता था।

सुशील कुमार की उपलब्‍धियां

सुशील कुमार की उपलब्‍धियां

  • 2014 स्वर्ण, कॉमनवेल्थ गेम्स
  • 2012 रजत, लंदन ओलिंपिक
  • 2010 स्वर्ण, कॉमनवेल्थ गेम्स
  • 2010 स्वर्ण, विश्व कुश्ती चैंपियनशिप
  • 2009 स्वर्ण, जर्मन ग्रां प्री
  • 2008 कांस्य, बीजिंग ओलम्पिक्स
  • 2008 कांस्य, एशियन कुश्ती चैंपियनशिप
  • 2007 स्वर्ण, राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप
  • 2005 स्वर्ण, राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप
  • 2003 स्वर्ण, राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप
  • 2003 कांस्य, एशियन कुश्ती चैंपियनशिप

बेइंतहा इश्क का दर्दनाक अंत: प्रेमिका के घर के बाहर प्रेमी ने लगा ली आग, आखिरी सांस तक कहता रहा सिर्फ एक बातबेइंतहा इश्क का दर्दनाक अंत: प्रेमिका के घर के बाहर प्रेमी ने लगा ली आग, आखिरी सांस तक कहता रहा सिर्फ एक बात

English summary
How much property wrestler Sushil Kumar owns, Read here every thing in full details
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X