चेन्नई: कचरे से खाद बनाएगा बागवानी विभाग, ऑनलाइन करेगा बिक्री
चेन्नई। तमिलनाडु के बागवानी विभाग ने चेन्नई कॉर्पोरेशन के साथ एक एमओयू साइन किया है। इसके तहत बागवानी विभाग ऑनलाइन खाद बेचेगा। खाद बागवानी विभाग खुद तैयार करेगा, इसके लिए घरेलू कचरे का उपयोग किया जाएगा। तमिलनाडु बागवानी विभाग खुद इस खाद की खरीद करेगा। बागवानी विभाग स्थानीय निकायों से खाद की खरीद करेगा।

बागवानी विभाग के निदेशक एन सुब्बायन ने बताया है कि खाद चेन्नई और आसपास बने फार्म्स में भेजी जाएगी। यहां बने कलेक्शन पॉइंट से दूसरी जगहों के फार्म्स में खाद भेजी जाएगी। स्थानीय निकाय 50 किलोमीटर तक खाद भेजने का खर्चा खुद वहन करेगा। उसके बाद बागवानी विभाग उसे अपने खर्चे पर ले जाएगा।
गुरुग्राम: अपार्टमेंट में पंखे से लटकता मिला पूर्व आईआईटीयन का शव
बागवानी विभाग प्रदेश में प्राइवेट कंपनियों से करीब 400 टन वेस्ट और खुद से लगभग 100 टन कूड़ा खरीदते हैं। बागवानी विभाग के प्रदेश में 15 लाख हेक्टेयर पर फार्म पर हैं। यहां पर भी खाद की बहुत ज्यादा डिमांड है। बागवानी विभाग स्थानीय निकायों से यह खाद खरीदकर हर साल 16 लाख रुपए से ज्यादा की बचत करेगा।
गिरफ्तार किए गए वर्मन गोनसाल्विस की पत्नी एडवोकेट सुसान अब्राहम ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट ने जो बातें कही हैं वो सकारात्मक हैं। ये गिरफ्तारियां राजनीति से प्रेरित हैं।
गिरफ्तार वामपंथी विचारकों की रिमांड की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
अधिक चेन्नई समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!