क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हनीट्रैप जाल में इंडियन आर्मी: सुरक्षा एजेंसियों को 50 जवानों पर शक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हनीट्रैप में देश के जवान लगातार फंसते जा रहे हैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के जाल में फंसे हरियाणा के रहने वाले एक जवान ने तो मिलिट्री से जुड़ी कई गोपनीय सूचनाएं लीक कर दी, जिसके बाद शुक्रवार को जैसलमेर से उसे राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हैरान करने वाली बात यह है कि देश के 50 जवानों पर खुफिया एजेंसियां निगरानी रख रही हैं, जिन पर हनीट्रैप में फंसने का शक है।

50 जवानों पर शक

50 जवानों पर शक

इसी सप्ताह जैसलमेर से एक जवान को कथित रूप से हनीट्रैप के आरोप में गिरफ्तार करने और 50 जवानों पर शक होने के बाद जयपुर के एडिशनल डीजीपी उमेश मिश्रा ने सिक्योरिटी फॉर्सस को अलर्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि पूरी हरकत पाकिस्तान की तरफ से हो रही है और इससे बचने की जरुरत है। न्यूज एजेंसी से बात करते हुए डीजीपी मिश्रा ने कहा, 'हनीट्रैप मामले में मिलिट्री इंटेलिजेंस और राजस्थान पुलिस ने ज्वॉइंट वॉच रखी हुई थी, जिसमें सोमवीर नामक के जवान को पकड़ा गया है। जिसमें पाया गया कि यह जवान कुछ जानकारियां पाकिस्तान भेज रहा है। इस जवान को अरेस्ट कर 18 जनवरी तक रिमांड पर लिया गया है।

देश की खुफिया जानकारियां बिकी 5,000 हजार में

देश की खुफिया जानकारियां बिकी 5,000 हजार में

डीजीपी ने कहा कि सेना के जवानों को सावधान और सचेत रहने की जरुरत है। पाकिस्तान की आईएसआई एजेंसी की हमेशा कोशिश रहती है कि सुरक्षाबलों की जानकारियां हासिल की जाए। स्थानीय अखबारों के मुताबिक, हनीट्रैप के इस मामले को लेकर 50 जवान एजेंसियों की निगरानी में हैं। हनीट्रैप में फंसाने के बाद सोमवीर ने पाकिस्तानी एजेंट को आर्मी से संबंधित गुप्त जानकारी समेत टैंक, हथियारों से लैस व्हिकल, हथियारों और आर्मी कंपनियों की स्थिति की जानकारी उस एजेंट को भेजी थीं। यही नहीं इसके बदले में पाक एजेंट ने जवान को 5,000 रुपये भी दिए थे।

पिछले एक साल में कई फंसे हनीट्रैप में

पिछले एक साल में कई फंसे हनीट्रैप में

बता दें कि देश में हनीट्रैप कोई यह पहला मामला नहीं है। पिछले एक साल में देश के कई जवानों ने खुफिया सूचनाएं पाकिस्तानी एजेंट तक पहुंचाने का काम किया है। हाल ही में एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन को काउंटर इंटेलिजेंस युनिट ने देश की खुफिया जानकारी पाकिस्तान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पिछले साल ब्रह्मोस प्रोजेक्ट में काम कर रहे देश के इंजीनियर ने तो अपने प्रोजेक्ट की कई सूचनाएं पाकिस्तान पहुंचा दी, जिसके बाद उसे नागपुर से गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ें: जैसलमेर में हनीट्रैप : ISI की महिला एजेंट के हुस्न के जाल में फंसकर सेना के जवान ने की देश से गद्दारी

Comments
English summary
Honey-Trap: Around 50 Indian soldiers are under scanner
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X