क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वंदे भारत एक्सप्रेस को दिल्ली से जम्मू की रवानगी के लिए अमित शाह ने दिखाई हरी झंडी

Google Oneindia News

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी कि गुरुवार को दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया। कार्यक्रम से पहले अमित शाह रेल मंत्री पीयूष गोयल और कई मंत्रियों के साथ वंदेभारत एक्सप्रेस पर मौजूद थे। हालांकि, वंदे भारत एक्सप्रेस की नियमित सेवा 5 अक्टूबर से शुरू होगी। इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों का करीब चार घंटे का समय बचेगा।

Home Minister Amit Shah Vande Bharat Express Train New Delhi To Katra

वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ तीन अक्टूबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुआ। ट्रेन को सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।ट्रेन से रेल राज्यमंत्री सुरेश सी अंगड़ी और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह भी ट्रेन से कटरा के लिए रवाना हुए। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि देश में बनी वंदे भारत एक्सप्रेस तो आज हरी झंडी दिखाकर मां वैष्णो देवी के भक्तों को इसे समर्पित कर रहा हूं।

समारोह में मौजूद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि माता वैष्णो देवी के आशीर्वाद से नवरात्र के दिन वंदे भारत एक्सप्रेस कटरा के लिए रवाना हो रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने 370 हटाकर हम सभी देशवासियों की सालों की इच्छा को पूरी की है। पीयूष गोयल ने कहा कि जम्मू कश्मीर के विकास को लेकर इनके मन में जो कामना है वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन उसका बेहतर उदाहरण है। 15 अगस्त साल 2022 तक कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगा।

वहीं केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पिछले पांच सालों में 70 वर्षों से ज्यादा काम हुआ है। वंदे भारत एक्स्प्रेस पूरे देश के लिए माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद लेने जा रही है। साथ ही केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि अमित शाह ने अनुच्छेद 370 हटाकर जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ बहुत बड़ा न्याय किया है। इससे वहां नए मौके मिलेंगे।

यह भी पढ़ेंः सत्यपाल मलिक बोले- भारत कश्मीरी लोगों का अपना देश है, J&K में गांधी को दिखी थी उम्मीद की रोशनीयह भी पढ़ेंः सत्यपाल मलिक बोले- भारत कश्मीरी लोगों का अपना देश है, J&K में गांधी को दिखी थी उम्मीद की रोशनी

Comments
English summary
Home Minister Amit Shah Vande Bharat Express Train New Delhi To Katra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X