क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

26 जनवरी को ड्रोन से हो सकता है हवाई हमला, गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा एजेंसियों ने तमाम राज्यों की पुलिस को अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट गृहमंत्रालय की ओर से सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि ड्रोन के जरिए हवा से हमले किए जा सकते हैं। गृह मंत्रालय की ओर से जारी इस चेतावनी में कहा गया है कि पुलिस को इस बाबत सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि ड्रोन और हवा से हमला किया जा सकता है। एजेंसियों ने राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को खास तौर पर अलर्ट रहने को कहा है।

तमाम राज्यों को जारी अलर्ट

तमाम राज्यों को जारी अलर्ट

गृह मंत्रालयन ने जो अलर्ट जारी किया गया है वह मुख्य रूप से दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश को जारी किया गया है, इन तमाम राज्यों के पुलिस मुखिया व मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अलर्ट किया गया है। गृह मत्रालय ने इन राज्यों के पुलिस मुखिया व मुख्य सचिव को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर ड्रोन और हवाई आर्टिकल से हमला हो सकता है।

सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश

सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश

अलर्ट में कहा गया है कि जहां भी छोटे एयरप्लेन उतरते हैं, वहां की सुरक्षा को बढ़ाया जाए और यहां सुरक्षा के इंतजाम को पुख्ता किए जाए। साथ ही दिल्ली में राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा को लेकर भी सतर्क किया गया है। इसमे कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन के 300 मीटर के दायरे में किसी भी हवाई आर्टिकल, ड्रोन, माइक्रो या लाइट एयरक्राफ्ट को उड़ने की इजाजत नहीं दी जाए।

विमानों की उड़ान पर भी रोक

विमानों की उड़ान पर भी रोक

आपको बता दें कि 26 जनवरी के मद्देनजर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने 18 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक सुबह 10.30 बजे से लेकर 12.15 बजे तक सभी घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार इस आदेश के चलते तकरीबन 100 विमान की उड़ाने रद्द हो सकती हैं। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि तमाम लड़ाकू विमान रिहर्सल करेंगे जिसका प्रदर्शन गणतंत्र दिवस के मौके पर हर वर्ष होता है।

इसे भी पढ़ें- 'चीन-अमेरिका मिलकर पाकिस्तान में आतंक की फैक्ट्री को खत्म करेंगे'

Comments
English summary
High alert issues to many states of possible air attack on 26 January. This notice has been issued from home ministry.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X