क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अपनी बेटी को बचाने के लिए इस ड्राइवर पिता के पास है सिर्फ 1 हफ्ता, कीजिए मदद

Google Oneindia News

"आमतौर पर मैं रोज़ ही यात्रियों को लेकर जाता हूं लेकिन उस दिन मेरी यात्रा का सबसे मुश्किल दिन था।"

चेन्‍नई। चेन्‍नई का एक आम ड्राइवर निधिपति अपनी 16 साल की बेटी को तड़के सुबह अस्‍पताल लेकर जा रहा था। निशा को उल्टियां हो रही थीं और उसकी आंखे पीली पड़ चुकी थीं। रातभर में वो बहुत ज़्यादा कमज़ोर हो गई थी और अब तो अपने पैरों पर खड़ी तक नहीं हो पा रही थी। निधिपति उसे अस्‍पताल लेकर जा रहा था। उसे पिछली रात पेट दर्द की शिकायत थी लेकिन किसी ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया।

इस पिता के पास बस एक हफ्ता है अपनी बेटी को बचाने के लिए....

अस्‍पताल में मासूम बच्‍ची के पिता को डॉक्‍टरों ने बताया कि उसकी बेटी का इलाज संभव नहीं है। निशा का लिवर फेल हो चुका है और इसमें कुछ भी किया नहीं जा सकता है लेकिन निधिपति अपनी बेटी की ज़िंदगी को हारने देने के लिए तैयार नहीं था। हम जानते हैं कि अगर वो प्राइवेट अस्‍पताल में होती तो शायद उसका इलाज संभव था लेकिन हम उसके ईलाज का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं। मैं सिर्फ 4000 रुपए महीना कमाता हूं और ऐसे में मैं अस्‍पताल के बिल कैसे भर सकता हूं।

गरीब पिता की होनहार बेटी को बचाने में मदद कीजिए-यहां डोनेट करें

फिर भी निधिपति की हिम्‍मत नहीं टूटी और वो अपनी बच्‍ची की जान बचाने का प्रयास करता रहा। उसने निर्णय किया कि वो अपनी बेटी को चेन्‍नई के अपोलो अस्‍पताल में दिखाएगा लेकिन वो तो एंबुलेंस तक का खर्चा वहन नहीं कर सकता था।उसने बताया कि उसने अपनी बेटी को अस्‍पताल पहुंचाने के लिए अपने परिवार के कुछ लोगों से पैसे उधार लेकर एंबुलेंस का इंतज़ाम किया था। उसकी मेहनत रंग लाई। अपोलो अस्‍पताल के डॉक्‍टरों ने दवाओं की मदद से निशा की हालत को स्थिर कर दिया है और अब लिवर ट्रांसप्लांट से उसकी जान बचाई जा सकती है।

निशा का लिवर फेल हो चुका है-मदद कीजिए

ये ट्रांसप्लांट एक हफ्ते के अंदर ही हो जाना चाहिए वरना निशा की ज़िंदगी को खतरा है। मैंने अपने सारे ज़ेवर तक बेच दिए लेकिन फिर भी 30 लाख जितनी बड़ी रकम तो मैं जुटा नहीं सकता। निधिपति ने बहुत कुछ किया लेकिन अब सिर्फ पैसा ही उसकी बेटी की जान बचा जा सकता है। निशा मेरे लिए बेटे के बराबर है और वो पढ़ाई में भी बहुत तेज़ है। घर पर ट्यूशन देकर वो मेरी आर्थिक मदद भी करती थी। उसका दिल बहुत बड़ा है और मैं उसे किसी भी कीमत पर नहीं खो सकता हूं।

एक छोटे से योगदान से आप निशा के पिता की मदद कर सकते हैं

अपने एक छोटे से योगदान से आप निशा के पिता की मदद कर सकते हैं। आपकी थोड़ी सी भी मदद इस समय निधिपति के बहुत काम आएगी। इस समय वो हर दरवाज़े मदद के लिए भटक रहा है। यहां पर दान देकर इस साहसी पिता की मदद ज़रूर करें और उनके हौसले को टूटने न दें।

गरीब पिता की मदद कीजिए उसकी बेटी को बचाने में

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X