क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी पर हार्दिक पटेल का तंज, सी प्‍लेन कीटनाशक छिड़कने के काम आए तो बेहतर

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान 14 दिसंबर को होना है। इसे लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है। ऐसे में अहमदाबाद में रोड शो कैंसिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार का नया तरीका निकाल दिया। वह सी प्लेन के जरिए साबरमती रिवर फ्रंट से धरोई डैम पहुंचे। पीएम मोदी के सी प्‍लेन से यात्रा करने पर हार्दिक पटेल ने उनपर तंज कसा। पटेल ने ट्वीट कर कहा कि ऐसी कोई व्यवस्था होनी चाहिए जिससे किसान अपने खेतों में कीटनाशक भी प्लेन से डाल सकें। हार्दिक ने लिखा कि सी प्लेन दूसरे देशों में बहुत समय से हैं। आज हमारे गुजरात में आया है, काफी खुश हूं, लेकिन चुनाव के अगले दिन ही आया वो बढ़िया बात है। किसान कीटनाशक दवाई भी प्लेन से डाल सकें ऐसा कुछ कीजिए। विस्‍तार से जानिए पूरी खबर।

पीएम मोदी ने पहली बार की सी प्‍लेन की सवारी

पीएम मोदी ने पहली बार की सी प्‍लेन की सवारी

गुजरात में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन चुनावी सफर के लिए पीएम नरेंद्र मोदी अंबाजी मंदिर पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां तक पहुंचने के लिए सी-प्लेन का सहारा लिया। इससे पहले साबरमती नदी में सी-प्लेन उतरा और सरदार ब्रिज से पीएम मोदी सी-प्लेन में बैठे और धरोई डैम पहुंचे। ये पहली बार था जब पीएम सी प्लेन की सवारी की है। इसके पीछे मकसद कांग्रेस को गुजरात का विकास दिखाना है। बता दें कि गुजरात विधान सभा चुनाव के प्रचार के लिए पीएम मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दोनों ही ने अहमदाबाद में रोड शो की इजाजत मांगी थी। दोनों आज ही रोड शो करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने किसी को भी इजाजत नहीं दी थी।

सुरक्षा का हवाला देकर नहीं दी गई रोड शो की इजाजत

सुरक्षा का हवाला देकर नहीं दी गई रोड शो की इजाजत

अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर अनूप कुमार सिंह ने इस बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि दोनों ही पार्टियों को रोड शो की इजाजत नहीं दी गई। पुलिस की तरफ से सुरक्षा और कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा गया था कि यह फैसला लोगों को परेशानी से बचाने के लिए लिया गया है। खबरों के मुताबिक, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को भी रोड शो की इजाजत नहीं मिली।

अल्‍पेश ठाकुर ने मशरूम के बहाने पीएम मोदी पर बोला हमला

अल्‍पेश ठाकुर ने मशरूम के बहाने पीएम मोदी पर बोला हमला

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए ओबीसी एकता मंच के नेता अल्पेश ठाकोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला बोला है। अल्पेश ने मंगलवार को कहा कि मोदी का रंग पहले उनकी तरह गहरा हुआ करता था, लेकिन अब उनके गाल लाल हैं। उन्होंने कहा कि मोदी रोजाना चार लाख रुपये का मशरूम खा रहे हैं, जिससे उनके गाल लाल हो रहे हैं। अल्पेश ने कहा कि इस खास मशरूम के बारे में उन्होंने पता लगवाया। उन्होंने कहा, 'यह मशरूम कोई आम मशरूम नहीं है। पीएम मोदी जो मशरूम खाते हैं, वह ताइवान से मंगाया जाता है। इस एक मशरूम की कीमत 80 हजार रुपये है और मोदी रोजाना चार लाख रुपये का मशरूम खा जाते हैं। एक महीने में तो पीएम मोदी केवल मशरूम खाने में ही एक करोड़ 20 लाख रुपये खर्च कर देते हैं।'

Comments
English summary
As Narendra Modi's seaplane ride from Sabarmati on the last day of Gujarat election campaign made airwaves, Patidar leader Hardik Patel asked if the plane will help farmers in sprinkling pesticides.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X