क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जामिया मिल्लिया इस्लामिया की वेबसाइट पर लिखा ''हैपी बर्थडे पूजा''

दिल्ली स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया की आधिकारिक वेबसाइट हैक होने का अंदेशा है.

वेबसाइट www.jmi.ac.in पर लॉग इन करने पर एक काले रंग की स्क्रीन पर अंग्रेज़ी में "हैपी बर्थडे पूजा" लिखा हुआ नज़र आ रहा है.

स्क्रीन के नीचे अंग्रेज़ी में ही लाल रंग से छोटे से फॉन्ट में "Your LOVE" लिखे शब्द टिकर के रूप में चल रहे हैं.

 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
जामिया मिल्लिया इस्लामिया की वेबसाइट पर लिखा हैपी बर्थडे पूजा

दिल्ली स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया की आधिकारिक वेबसाइट हैक होने का अंदेशा है.

वेबसाइट www.jmi.ac.in पर लॉग इन करने पर एक काले रंग की स्क्रीन पर अंग्रेज़ी में "हैपी बर्थडे पूजा" लिखा हुआ नज़र आ रहा है.

स्क्रीन के नीचे अंग्रेज़ी में ही लाल रंग से छोटे से फॉन्ट में "Your LOVE" लिखे शब्द टिकर के रूप में चल रहे हैं.

इसके अलावा बॉटम पर ही बाईं तरफ़ सफ़ेद रंग से T3AM: लिखा गया है.

सोशल मीडिया पर चर्चा

यूनिवर्सिटी की वेबसाइट मंगलवार रात को हैक हुई है. इसके पीछे किसका हाथ है, यह साफ़ नहीं हो पाया है. जामिया प्रशासन की तरफ़ से भी कोई आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है.

सोशल मीडिया पर लोग इस संबंध में अलग-अलग तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं.

'पकचिकपक राजा बाबू' नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, ''जामिया मिल्लिया इस्लामिया की वेबसाइट हैक हो गई है."

https://twitter.com/HaramiParindey/status/998657928683864064

पेशे से पत्रकार अनिरुद्ध घोसाल ने लिखा है, ''किसी ने जामिया की वेबसाइट हैक कर दी है. और पूजा, या तो तुम कोई बहुत ही खुशनसीब लड़की हो या फिर फ़िलहाल तुम्हें जल्दी से कहीं भागने की ज़रूरत है."

साहिल मुरली मेंघनी ने ट्वीट किया, ''तुम्हारे लिए मैं चांद तारे तोड़ लाऊंगा, ये सब बीते ज़माने की बातें हो गईं. अब मिलिए नए ज़माने के आशिकों से.''

https://twitter.com/saahilmenghani/status/998646040743030786

मिहिर पांड्या ने ट्वीट किया, ''क्योंकि दिल्ली में आधी लड़कियों का नाम पूजा होता है और बाकी आधी का नेहा.''

https://twitter.com/miyaamihir/status/998664380500795392

इससे पहले अप्रैल महीने में सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट भी हैक हो गई थी. इसके अलावा गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, कानून और श्रम मंत्रालय की वेबसाइटें भी हैक होने की ख़बरें आई थीं.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Happy Birthday Pooja written on Jamia Milia Islamias website
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X