क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आज कौन जीतेगा गुजरात, मोदी-राहुल की कुंडली से जानिए

Google Oneindia News

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अब से कुछ घंटे बचे हैं। चंद घंटों बाद पता चल जाएगा कि आखिर गुजरात की सत्ता पर किसका कब्जा होगा? क्या 22 सालों से गुजरात की गद्दी संभाल रही बीजेपी एक बार फिर से प्रदेश में कमल खिलाने में कामयाब होगी या फिर राहुल गांधी का जादू गुजरात की सत्ता में कांग्रेस को वापस ला पाएगा? कौन सरकार में आएगा और कौन चुनाव में मात खाएगा इसके लिए अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। सोमवार 18 दिसंबर की सुबह से रुझान और परिणाम आने लगेंगे और फिर किसी खेमे में लड्डू बंटने लगेंगे तो कोई खेमा खाली होता नजर आएगा, हालांकि एग्जिट पोल के आंकड़ों से कांग्रेस भले संतुष्ट है लेकिन एग्जिट पोल में बीजेपी बहुमत पाने वाली पार्टी बनती दिख रही है। एग्जिट पोल से भाजपा खुश हैं।

 कौन होगा गुजरात का किंग ?

कौन होगा गुजरात का किंग ?

पिछले दो दशकों से गुजरात की सत्ता पर काबिज बीजेपी को जीत दिलाने का पूरा जिम्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कंधों पर रहा। पीएम मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में ताबड़तोड़ 30 से ज्यादा चुनावी रैलियां की। वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने कमान संभाले रखी और पीएम के हर वार का मुंहतोड़ जवाब दिया। ऐसे में जीत किसकी होगी ये कहना मुश्किल हैं, लेकिन चुनाव नतीजों से पहले ये जानना भी बेहद दिलचस्प होगा कि ज्योतिष के आंकड़े क्या कहते हैं? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी की कुंडली गुजरात चुनाव में जीत को लेकर क्या इशारा करती है?

क्या कहती है पीएम मोदी की कुंडली ?

क्या कहती है पीएम मोदी की कुंडली ?

गुजरात चुनाव का पूरा दरोमदार पीएम नरेन्द्र मोदी के कंधों पर रहा, इसलिए मोदी की कुण्डली का अवलोकन करना आवश्यक है। मोदी का जन्म 17 सितम्बर सन् 1950 को सुबह 11 बजे गुजरात में हुआ था। वर्तमान में आपकी कुण्डली में चन्द्रमा की महादशा में बुध का अन्तर और बुध का ही प्रत्यन्तर चल रहा है। आपकी पत्री में बुध अष्टमेश और लाभेश होकर लाभ भाव में बैठा है। वैसे तो बुध की यह स्थिति शुभ मानी जाती है किन्तु बुध वक्री है और अस्त भी है।

 क्या मोदी दिला पाएंगे बीजेपी को जीत?

क्या मोदी दिला पाएंगे बीजेपी को जीत?

ज्योतिष गणना के मुताबिक पीएम मोदी की कुंडली में बुध वक्री है और अस्त भी है और जब कोई ग्रह अस्त होता है तो उसका फल शून्य के बराबर होता है। जिस कारण बुध अपना अच्छा फल देने में सक्षम नहीं है। बुध युवाओं और व्यापारियों का कारक है। इसलिए खासकर इस चुनाव में युवाओं और व्यापारियों का सपोर्ट भाजपा को न के बराबर रहेगा। अतः ज्योतिषीय विश्लेषण के आधार पर यह कहा जा सकता है कि इस बार गुजरात चुनाव में मोदी का जादू नहीं चलेगा और 80-85 सीटें पाकर भाजपा को संतेाष करना पड़ेगा।

राहुल की कुंडली

राहुल की कुंडली

कांग्रेस राहुल का जन्म 18 जून सन् 1970 को रात्रि 9 बजकर 52 मि0 पर दिल्ली में हुआ था। आपकी पत्री में चन्द्रमा की महादश और शनि का अन्तर चल रहा है। चन्द्रमा सप्तमेश होकर लाभ भाव में नीच अवस्था में बैठा है। सप्तम स्थान परिवर्तन का कारक होता है। ऐसा परिवर्तन जो लाभकारी हो। लग्नेश व द्वितीयेश होकर शनि नीच का होकर चतुर्थ स्थान में बैठा है। 26 अक्टूबर 2017 से 16 जनवरी 2018 तक आपकी पत्री में बुध का प्रत्यन्तर चलेगा।

क्या राहुल दिला पाएंगे कांग्रेस को जीत?

क्या राहुल दिला पाएंगे कांग्रेस को जीत?

ज्योतिष गणना के मुताबिक राहुल की कुंडली में बुध षष्ठेश और भाग्येश होकर पंचम भाव में अपने मित्र की राशि में स्थिति है। यह एक शुभ योग है। बुध युवाओं और व्यापारियों का कारक होता है। बुध की अच्छी स्थिति होने के कारण गुजरात चुनाव में युवाओं और व्यापारियों का कांग्रेस को पूरा समर्थन मिलेगा। अतः इस चुनाव में 90-100 सीटें पाकर कांग्रेस को एक बड़ी सफलता मिलेगी और राहुल गांधी के राजनैतिक कद का ग्राफ ऊंचा होगा।

Comments
English summary
On the eve of counting of votes in Gujarat Assembly elections, both the BJP and the Congress claimed victory in the states. Both the parties expressed confidence of forming governments in Gujaratafter vote count tomorrow.Here we Show you what Astrologers said about Rahul Gandhi and Pm Modi Victory.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X