क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुजरात चुनाव में 50 तोला सोना पहनकर प्रचार करने वाले नेता का बुरा हाल, जमानत हुई जब्त

शिवसेना के टिकट से चुनाव लड़ रहे कुंजल पटेल जब भी सड़कों पर निकले, तो लोगों की निगाहें उनपर थम गईं। कारण, उनका ऊपर से लेकर नीचे तक उनका सोने से लदा रहना। लेकिन ये सब उनके कुछ काम नहीं आया और उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। कुंजल को इतनी बुरी हार मिली है कि उनकी जमानत तक जब्त हो गई है।

Google Oneindia News
Golden Candidate Kunjal Patel

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव का परिणाम आ गया है और प्रदेश में एक बार फिर कमल खिल रहा है। चुनाव में दोनों पार्टियों ने मैदान में अपने बेस्ट उम्मीदवार उतारे थे लेकिन सारी लाइमलाइट तीसरी ही पार्टी का उम्मीदवार ले गया। शिवसेना के टिकट से चुनाव लड़ रहे कुंजल पटेल जब भी सड़कों पर निकले, तो लोगों की निगाहें उनपर थम गईं। कारण, उनका ऊपर से लेकर नीचे तक उनका सोने से लदा रहना। लेकिन ये सब उनके कुछ काम नहीं आया और उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। कुंजल को इतनी बुरी हार मिली है कि उनकी जमानत तक जब्त हो गई है।

ऊपर से नीचे तक दिखता था सिर्फ सोना

ऊपर से नीचे तक दिखता था सिर्फ सोना

कुंजल पटेल ने दरियापुर-51 विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा। वो अपने सोने को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। वो इतना सोना पहनते हैं कि लोगों ने उन्हें गोल्डन कैंडिडेट का नाम दे दिया था। वो प्रचार के लिए जब भी सड़कों पर निकले, तो गले में मोटी सोने की चेन, हाथ में मोटे-मोटे ब्रेस्लेट होते थे। इतना ही नहीं, उनके चश्में में भी सोना जड़ा हुआ है।

घर में है कुल 115 तोला सोना

घर में है कुल 115 तोला सोना

कुंजल ने चुनाव आयोग में दी जानकारी में बताया था कि उनके घर में कुल 115 तोला सोना है। वो खुद 45 तोला सोना पहनते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें ये सोना उनके ससुर ने दिया है इसलिए वो इसकी जानकारी नहीं दे सकते।

चुनाव आयोग में 49 लाख बताई थी संपत्ति

चुनाव आयोग में 49 लाख बताई थी संपत्ति

34 साल के कुंजल ने अपनी कुल संपत्ति 49 लाख बताई है। वो 7वीं पास पढ़े हैं और उन्होंने अपनी आय का जरिया प्राइवेट नौकरी बताया है। लोगों के बीच अपनी सेवा को मशहूर कुंजल पर 10 आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। इस सीट से कांग्रेस ने ग्यासुद्दीन शेख और भाजपा ने भरत बारोट को खड़ा किया है।

गुजरात चुनाव परिणाम के 5 सबक, जो भाजपा-कांग्रेस की आंखें खोल देंगेगुजरात चुनाव परिणाम के 5 सबक, जो भाजपा-कांग्रेस की आंखें खोल देंगे

English summary
Gujarat Assembly Election Poll Results 2017: Shiv Sena golden candidate Kunjal Patel lost security deposit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X