क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत को मिली बड़ी कामयाबी, एंटीबॉडी टेस्ट के लिए तैयार की 'कोविड कवच एलीसा' किट, जानिए इसके बारे में

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4213 मामले सामने आए हैं, सोमवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट के अनुसार भारत में अब तक कोरोना वायरस के 67,152 मामले सामने आ गए हैं, इनमें से 44,029 एक्टिव केस हैं जबकि 20,917 लोग ठीक हो गए हैं और 2206 लोगों की मौत हो गई है।

Recommended Video

Coronavirus: India को बड़ी कामयाबी, Antibody Test के लिए तैयार की Elisa Kit | वनइंडिया हिंदी
 'कोविड कवच एलीसा'

'कोविड कवच एलीसा'

लेकिन इसी बीच कोरोना वायरस की जांच को लेकर भारत ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, दरअसल पुणे में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) ने कोविड-19 के एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए स्वदेशी आईजीजी एलीसा टेस्ट 'कोविड कवच एलीसा' को विकसित किया है, इस बारे में जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने Twitter पर दी।

आईजीजी एलीसा टेस्ट किट

उन्होंने बताया कि पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने कोरोना के एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए पहली स्वदेशी एंटी-सार्स-सीओवी-2 मानव आईजीजी एलीसा टेस्ट किट को सक्सेफूली विकसित कर लिया है।

यह पढ़ें: यहां है 12 मई से चलने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट और टाइमिंग, आज शाम से शुरू होगी बुकिंग, जानिए क्या होगा किरायायह पढ़ें: यहां है 12 मई से चलने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट और टाइमिंग, आज शाम से शुरू होगी बुकिंग, जानिए क्या होगा किराया

ढाई घंटे में इसकी क्षमता 90 सैंपल के टेस्ट की है

स्वास्थ्य मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि इस किट को सेंसिटिविटी और गुणवत्ता परखने को लेकर मुंबई के 2 अलग-अलग इलाकों में टेस्ट को अंजाम दिया गया, जहां इसे सही पाया गया, ढाई घंटे में इसकी क्षमता 90 सैंपल के टेस्ट की है, ड्र्ग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इसके कमर्शियल प्रोडक्शन को अनुमति दी है, जिला स्तर पर भी एलीसा आधारित परीक्षण आसानी से संभव है।

हमारा डबलिंग रेट 12 दिन है

हमारा डबलिंग रेट 12 दिन है

तो वहीं रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा था कि पिछले 3 दिन का हमारा डबलिंग रेट 12 दिन है, हमारा रिक्वरी रेट देश में 30% के ऊपर पहुंच गया है, 60,000 में से करीब 20,000 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं। देश में मृत्यु दर अभी भी 3.3% है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 20,228 मामले सामने आ गए हैं..

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 20,228 मामले सामने आ गए हैं..

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कल मंडोली कोविड केयर सेंटर का दौरा किया, यहां उन्होंने कोरोना वायरस के ठीक हो चुके मरीज़ों से भी मुलाकात की। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुजरात में 8194 मामले सामने आ गए हैं। 2545 लोग ठीक हो गए हैं। 493 लोगों की मौत हो गई है। तमिलनाडु में 7204 मामले सामने आ गए हैं। 1959 लोग ठीक हो गए हैं। 47 लोगों की मौत हो गई है।

यह पढ़ें: Lockdown: मैन्युफैक्चरिंग उद्योगों को फिर से शुरू करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी, ये हैं गाइडलाइनयह पढ़ें: Lockdown: मैन्युफैक्चरिंग उद्योगों को फिर से शुरू करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी, ये हैं गाइडलाइन

Comments
English summary
The National Institute of Virology in Pune has successfully developed the first indigenous anti-SARS-CoV-2A (Covid-19) human IgG ELISA test kit for antibody detection of the deadly virus, Union Health Minister Harsh Vardhan announced.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X