क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिग बॉस में आए गोल्डन गाइज़, रोज़ पहनते हैं तीन किलो सोना

रियालिटी शो बिग बॉस के घर में हाल ही में सोने से लदे गोल्डन गाइज़ की एंट्री हुई है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

भारत के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के घर में हाल ही में गोल्डन गाइज़ की एंट्री हुई है.

गोल्डन गाइज़ के नाम से मशहूर सनी नानासाहेब वाघचौरे और संजय गुर्जर को बिग बॉस ने एक काम सौंपा है.

Golden guys in Bigg Boss

गोल्डन गाइज़ बिग बॉस के घर रह रहे कंटेस्टेंट्स को हारी हुई 25 लाख की राशि फिर से जीतने का एक मौक़ा देंगे.

बिग बॉस-16 के कंटेस्टेंट्स एक टास्क के दौरान 50 लाख की इनामी राशि में से 25 लाख हार चुके हैं.

अब गोल्डन गाइज़ इसी हारी हुई 25 लाख की राशि को लौटाने के लिए एक ख़ास टास्क लेकर बिग बॉस के घर में आए हैं.

कौन हैं ये गोल्डन गाइज़

2016 में आई फ़िल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती के प्रमोशन के दौरान फ़िल्म की स्टारकास्ट विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफ़ताब शिवदासानी कपिल शर्मा शो में पहुँचे थे.

पहली बार ये गोल्डन गाइज़ इसी शो में भारतीय दर्शकों को दिखे थे.

गले में मोटी-मोटी सोने की चेन, हाथों की कलाइयों में मोटे-मोटे सोने के कड़े और सोने के जूते पहने सनी नानासाहेब वाघचौरे और संजय गुर्जर ने शो के होस्ट कपिल शर्मा का ध्यान अपनी और खींचा था.

गोल्डन गाइज़ महाराष्ट्र में पुणे के पिम्परी-चिंचवाड़ से आते हैं.

पुणे में पले-बढ़े गोल्डन गाइज़ बचपन से ही सोने के गहने पहनते आए हैं. दोनों रोज़ाना तीन किलो या उससे अधिक सोना पहनते हैं.

उन्हें पुणे में गोल्ड मैन के नाम से भी जाना जाता है.

सनी नानासाहेब वाघचौरे को प्यार से नाना भी कहते हैं. उन्होंने अपने पिता को समर्पित "नाना" नाम की सोने की चेन बनाई है जिसे वो अक्सर पहने दिखते हैं.

सनी ने मॉडल एक्टर प्रीति सोनी के साथ शादी की है.

संजय गुर्जर को प्यार से बंटी गुर्जर नाम से भी पुकारा जाता है. संजय का लकी नंबर सात है और वो उस आँकड़े की बड़ी सोने की चेन गले में अक्सर पहने दिखते हैं.

ये भी पढ़ें:-

फ़िल्मी कनेक्शन

2016 में कपिल शर्मा शो में आए रितेश देशमुख ने दर्शकों को बताया था कि वो अभिनेता विवेक ओबेरॉय के दोस्त हैं और वे विवेक ओबेरॉय की फ़िल्मों के फ़ाइनेंसर भी रहे हैं.

इनमें शामिल हैं- 'ज़िला गाज़ियाबाद' और 'जयंतीभाई की लव स्टोरी'.

2013 में विवेक ओबेरॉय की फ़िल्म 'ज़िला गाज़ियाबाद' में सनी वाघचौरे ने छोटा-सा किरदार भी निभाया.

दरअसल, 2012 में दोनों ने फ़िल्मों में फाइनेंस करना शुरू किया. फ़िल्म फाइनेंस के साथ-साथ उनका निजी व्यवसाय भी है. उनका स्क्रैप, रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन का व्यवसाय है.

उन्होंने कई गोडाउन, फ़्लैट और घर किराये पर दिए हैं. पुणे में उनके दो होटल हैं और एक रिज़ॉर्ट भी है. इन सभी कारोबार की सनी, उनके पिता और बड़े भाई साथ मिलकर देख-रेख करते हैं. वहीं बंटी और बंटी के बड़े भाई जो राजनेता हैं, व्यवसाय सँभालते हैं.

सलमान ख़ान के परिवार से भी गोल्डन गाइज़ के संबंध हैं. सलमान ख़ान के छोटे भाई सोहेल ख़ान गोल्डन गाइज़ को अपना दोस्त मानते हैं.

कपिल शर्मा शो के बाद दोनों की ख्याति बढ़ी और वो सोशल मीडिया स्टार बन गए.

ये भी पढ़ें:-

वो टीवी के कई अन्य रियलिटी शो में बतौर मेहमान शिरकत करने लगे जिनमें शामिल हैं इंडियन आइडल, द ख़तरा शो.

दोनों के सोशल मीडिया पर लाखों फ़ॉलोअर्स हैं.

सोशल मीडिया पर वो अक्सर फ़िल्मी सितारों के साथ मिलने-जुलने की तस्वीरें साझा करते रहते हैं.

साल 2021 में आए अंसारी मोहसिन और निकिता राय के गाने "दोनों यारा" और 2022 में आए स्टार ब्वॉय एलओसी के गाने "नाच बसंती" के वीडियो में भी गोल्डन गाइज़ नज़र आए.

वो अक्सर पुणे के लोकल इवेंट में बतौर सेलिब्रिटी शिरकत करते हैं. अपनी रईसों वाली जीवन शैली को वो अक्सर अपने सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं.

इन दोनों ने "गोल्डन गाइज़" नाम से एक एनजीओ की भी शुरुआत की है जिसमें वे पुणे में ग़रीब बच्चों को रोज़ाना खाना मुहैया कराते है और ज़रूरतमंदों की मदद करते हैं.

ये भी पढ़ें:- सनी हिंदुस्तानी: जूते पॉलिश करने से इंडियन आइडल जीतने तक

सोना और रिश्ता

गोल्डन गाइज़ महाराष्ट्र में पुणे के पिम्परी-चिंचवाड़ से आते हैं. सनी का जन्म 2 जनवरी 1990 में पुणे में हुआ और संजय का जन्म 27 जनवरी 1985 को हुआ.

पुणे में पलेबढ़े गोल्डन गाइज़ बचपन के दोस्त हैं. उन्होंने डी वाई पाटिल कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की. कपिल शर्मा के शो में उन्होंने बताया की वो कॉलेज उनका ही है.

असल में कॉलेज की ज़मीन उनकी है और निर्माण भी उन्होंने ही करवाया है. दोनों बचपन से ही सोने के गहने पहनते आए हैं. दोनों संयुक्त परिवार से आते हैं जिसमें 58 सदस्य हैं.

सनी वाघचौरे और संजय गुर्जर की सोने को लेकर दीवानगी सोने के गहनों तक सीमित नहीं है.

ये भी पढ़ें:- शाहरुख़ ख़ान के घर के बाहर क्यों बैठे रहते थे राजकुमार राव?

उन्हें महँगी गाड़ियों का भी शौक़ है. दोनों के पास कई महंगी गाड़ियाँ हैं जिनमें शामिल है बीएमडब्लू , मर्सीडीज़, ऑडी, रेंज रोवर और जगुआर.

इन कुछ महंगी गाड़ियों पर उन्होंने सोने की परत लगवाई है.

सोने की परत वाली गाड़ियाँ जब सड़क पर निकलती हैं, तो उन्हें नुक़सान से बचाने के लिए आगे पीछे दो-चार गाड़ियाँ भी साथ चलती हैं.

गहने और गाड़ियों के आलावा उनके पास फ़ोन, जूते, घड़ी और साइकिल भी सोने की है.

गोल्डन गाइज़ जब भी बाहर निकलते हैं तो सुरक्षा के लिए हर समय दो बॉडीगार्ड उनके साथ हमेशा मौजूद रहते हैं.

ये भी पढ़ें:- उमर बिन लादेन और ओसामा के कुत्तों की असली कहानी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Golden guys in Bigg Boss
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X