क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी पुलिस बोली- भाई-बहन हो, आधार कार्ड दिखाओ तब मानेंगे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। यूपी की गाजियाबाद पुलिस पर एक डीयू छात्रा ने प्रताड़ित और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप है कि वो अपने भाई के साथ कार में बैठी हुई थी कि तभी खुद को युपी पुलिस का बताने वाला एक शख्स उनके पास आकर पूछताछ करने लगा। छात्रा ने बताया कि उसने बताया कि वो भाई-बहन हैं लेकिन उस शख्स ने दोनों को रिलेशनशिप में बताते हुए उसके भाई को कार से बाहर खींच लिया। छात्रा ने जब उसे रोका तो शख्स ने उनसे सबूत के तौर पर आधार कार्ड मांगने लगा।

घटना का वीडियो आया सामने

घटना का वीडियो आया सामने

छात्रा ने इस घटना का वीडियो बनाकर अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है। यह मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना के अंदर आने वाले वेव सिटी एरिया का है। छात्रा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वो बीते 20 जनवरी को गाजियाबाद में ही एक शादी में अपने भाई के साथ जा रही थी। इस दौरान वो रास्ता भूल गए तो उन्होंने एक जगह कार रोककर गूगल मैप से रास्ता खोजने की कोशिश करने लगे। इसी बीच एक गाजियाबाद पुलिस की एक गाड़ी रुकी और उसमें से एक शख्स उतरकर उनके पास आया और उनसे पूछताछ करने लगा। उस शख्स ने सिविल ड्रेस पहनी हुई थी।

'भाई-बहन हो तो आधार कार्ड'

'भाई-बहन हो तो आधार कार्ड'

छात्रा ने बताया कि उसने उस शख्स को बताया कि वे दोनों भाई-बहन हैं तो आरोपी शख्स ने उनकी बात नहीं मानी और दोनों को रिलेशनशिप में होने की बात कहकर छात्रा के भाई को कार से बाहर खींच लिया। आरोपी शख्स ने कहा दोनों आधार कार्ड दिखाओ तब वो मानेगा कि दोनों भाई-बहन हैं। बाद में छात्रा ने हिम्मत जुटाई और आरोपी शख्स की अभद्रता का विरोध किया। इसके बाद गाड़ी में बैठे चौकी प्रभारी भोपाल सिंह बैकफुट की मुद्रा में आ गए और छात्रा को शांत होने की बात कहने लगे।

पुलिस वाला नहीं था आरोपी शख्स

पुलिस वाला नहीं था आरोपी शख्स

चौकी प्रभारी भोपाल सिंह ने बताया कि आरोपी शख्स यूपी पुलिस का आदमी नहीं है बल्कि वो उनका ड्राईवर है। छात्रा ने बताया कि आरोपी प्राईवेट ड्राईवर ने चौकी प्रभारी की शह पर ही उनके साथ अभद्रता की थी। बाद में छात्रा के हंगामा करने और मौके पर भीड़ जुटता दिख पुलिस वहां से चली गई। एसपी देहात, अरविंद कुमार मौर्या से जब इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अभी तक इस वीडियो को नहीं देखा है। अगर चौकी प्रभारी अपनी सरकारी गाड़ी को किसी प्राइवेट आदमी से चला रहे थे तो ये गलत है। आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।

देखें वीडियो-

Comments
English summary
ghaziabad police harrased du student and her brother, asked for their aadhaar card
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X