क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए जेएनयू के विवादित छात्र कन्हैया कुमार और खालिद का गौरी लंकेश से रिश्ता

Google Oneindia News

नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या ने साउथ से लेकर नार्थ तक हंगामा बरपा दिया है, जहां इस हत्या को लेकर पत्रकारगण सड़कों पर उतर आए हैं वहीं दूसरी ओर गौरी लंकेश के बच्चों ने भी न्याय के लिए मोर्चा खोला हुआ है।

गौरी लंकेश की हत्या से सामने आया संघी आतंकवाद: शेहला रशीदगौरी लंकेश की हत्या से सामने आया संघी आतंकवाद: शेहला रशीद

जी हां, गौरी लंकेश के बच्चे, मालूम हो कि गौरी लंकेश ने चार बच्चों को गोद लिया था, ये चार बच्चे हैं दलित एक्टिविस्ट जिग्नेश मेवानी, कन्हैया कुमार, शेहला राशिद और उमर खालिद। गौरी की मौत के बाद ये चारों भी बेहद गुस्से में हैं।

दलित एक्टिविस्ट जिग्नेश मेवानी

जिग्नेश ने तो गौरी की हत्या को 'प्रजातंत्र के लिए काला दिवस' करार दिया है। एक के बाद एक किए गए अपने ट्वीट्स में ‌मेवानी कहते हैं क‌ि एक मां की उम्र की महिला पत्रकार गौरी लंकेश की छाती में दागी गई 7 गोलियां... हे भारत वर्ष तुझे मालूम भी है कि तू विनाश की ओर आगे बढ़ रहा है।

Recommended Video

Gauri Lankesh would have been alive if she hadn't written against RSS, says BJP MLA | वनइंडिया हिंदी

कन्हैया कुमार

तो वहीं राष्ट्रद्रोह के आरोप में जमानत पर छूटे कन्हैया कुमार ने ट्विटर पर गौरी के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि गौरी लंकेश की कायरतापूर्ण हत्या से मैं बेहद शॉक और दुखी हूं।

नफरत के खिलाफ जंग

वो मेरे लिए मां की तरह थीं। वो हमेशा मेरे दिल में जिंदा रहेंगी। मेरी मां नफरत के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ती रही, मैं भी उनकी तरह बेखौफ होकर उनकी इस लड़ाई को जारी रखूूंगा।

जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहलारशीद

तो वहीं शेहला रशिद ने जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहलारशीद ने आरोप लगाया है कि गौरी लंकेश की हत्या की सही जांच होने पर संघी आतंकी नेटवर्क का खुलासा हो सकता है, दुखद कोई जांच एजेंसी इसकी जांच नहीं करेगी। शेहला ने इससे संबधित एक नहीं बहुत सारे ट्वीट किए हैं।

साप्ताहिक मैग्जीन 'लंकेश पत्रिके' की संपादक

साप्ताहिक मैग्जीन 'लंकेश पत्रिके' की संपादक

गौरी लंकेश साप्ताहिक मैग्जीन 'लंकेश पत्रिके' की संपादक थीं। इसके साथ ही वो अखबारों में कॉलम भी लिखती थीं और टीवी न्यूज चैनल डिबेट्स में भी वो एक्टिविस्ट के तौर पर शामिल होती थीं। वो दक्षिणपंथियों की मुखर आलोचक रही हैं। ।

चार अज्ञात लोगों ने की गौरी की हत्या

आपको बता दें कि चार अज्ञात हमलावरों ने राज राजेश्वरी इलाके में स्थित गौरी के घर के बाहर उन पर काफी करीब से फायरिंग की, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी।

Comments
English summary
Gauri Lankesh's 'Adopted Children' Jignesh Mevani, Kanhaiya, Shehla Rashid, Umar Khalid Express Shock On Social Media.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X